facebookmetapixel
Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से सुस्त संकेत, RBI का ब्याज दर पर फैसला आज; कैसी रहेगी बाजार की चाल ?मोतीलाल ओसवाल ने अक्टूबर 2025 के लिए चुने ये 5 तगड़े स्टॉक्स, निवेशकों के पास बढ़िया मौकाइन्फोपार्क से मिलेगी केरल के प्रगति पथ को और रफ्तारGVK के उत्तराधिकारी को एआई कॉल असिस्टेंट इक्वल से उम्मीद4 में से 3 नई कंपनियों की शेयर बाजार में हुई खराब शुरुआतक्रिकेट स्पॉन्सर​शिप के मैदान में अपोलो टायर्स का बड़ा दांव, बढ़ेगा विज्ञापन खर्चई-दोपहिया का पंजीकरण पहली छमाही में 18% बढ़ाटैक्स से लेकर जीडीपी तक: बेहतर कलेक्शन वाले देशों से भारत क्या सीख सकता है?IMD Report: विदा हुआ मॉनसून, 8% ज्यादा हुई बारिशअमेरिकी शुल्क और एच-1बी वीजा के चलते आईटी क्षेत्र पर दबाव

बैंकों का LCR घटा, CD रेशियो उच्च स्तर पर

निजी बैंकों का एलसीआर मार्च 2024 में 126.9 प्रतिशत रहा है, जो इसके पहले के वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में घटकर 118.8 प्रतिशत पर आ गया था।

Last Updated- June 27, 2024 | 10:18 PM IST
loan

भारतीय रिजर्व बैंक के वित्तीय स्थायित्व रिपोर्ट के मुताबिक सितंबर 2023 और मार्च 2024 के बीच बैंकों का लिक्विडिटी कवरेज रेशियो (एलसीआर) 135.7 प्रतिशत से घटकर 130.3 प्रतिशत रह गया है। निजी बैंकों का एलसीआर मार्च 2024 में 126.9 प्रतिशत रहा है, जो इसके पहले के वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में घटकर 118.8 प्रतिशत पर आ गया था।

रिपोर्ट में कहा गया है कि कर्मचारियों पर आने वाला खर्च बढ़ने और लागत-आमदनी अनुपात बढ़ने के कारण बैंकों के कुशलता संकेतक में कमजोरी आई है। नियामकीय न्यूनतम सीमा से अधिक नकदी रखने के बावजूद बैंकों का एलसीआर गिरा है।

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने अप्रैल में घोषणा की थी कि बैंकों द्वारा नकदी के जोखिम के प्रबंधन को मजबूत करने के मकसद से केंद्रीय बैंक ने एलसीआर ढांचे की समीक्षा करने की योजना बनाई है, जिसके लिए जल्द ही मसौदा परिपत्र जारी किया जाएगा।

एलसीआर ढांचे के तहत बैंकों को उच्च गुणवत्ता वाली तरल संपत्तियों (एचक्यूएलए) का स्टॉक बनाए रखना होगा, जो दबाव की स्थिति में 30 दिन की शुद्ध निकासी पूरी करने के लिए पर्याप्त हो। इन संपत्तियों में नकदी, कम अवधि के बॉन्ड व अन्य नकदी साधनों के साथ अतिरिक्त वैधानिक तरलता अनुपात (एसएलआर) और मार्जिनल स्टैंडिंग फैसेलिटी (एमएसएफ) शामिल है।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि बैंकों का ऋण-जमा अनुपात (सीडी रेशियो) उनके उच्च स्तर पर है। इसमें पाया गया कि सीडी अनुपात, बैंकों की अतिरिक्त एसएलआर होल्डिंग्स के साथ नकारात्मक सह संबंध रखता है। रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों के अनुसार अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों का बढ़ा सीडी अनुपात 31 मई 2024 को 90.8 प्रतिशत रहा है।

सीडी रेशियो से बैंकों में लोगों द्वारा जमा किए गए धन और बैंक द्वारा लोगों को दिए जा रहे कर्ज के अनुपात का पता चलता है। इससे यह साफ होता है कि बैंकों में जमा किया गया कितना धन लोगों को उधार देने में इस्तेमाल किया गया है। उच्च सीडी अनुपात से पता चलता है कि बैंक में जमा किए गए धन में से ज्यादातर कर्ज के रूप में दिया जा चुका है जिससे नकदी और ऋण जोखिम बढ़ सकता है।

First Published - June 27, 2024 | 10:18 PM IST

संबंधित पोस्ट