ग्रुप सेग्मेंट में जीवन बीमाकर्ताओं के कारोबार में बेहतरीन वृद्धि के कारण सितंबर 2025 में उद्योग का न्यू बिजनेस प्रीमियम सालाना आधार पर 14.81 प्रतिशत बढ़कर 40,206.7 करोड़ रुपये हो गया है। लाइफ इंश्योरेंस काउंसिल के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।
अगस्त 2024 में कंपनियों का न्यू बिजनेस प्रीमियम 35,020.29 करोड़ रुपये था। ग्रुप प्रीमियम में तेज वृद्धि के कारण इस महीने में जीवन बीमा प्रीमियम में तेजी आई है।
सरकारी बीमाकर्ता भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का एनबीपी इस महीने में सालाना आधार पर 12.7 प्रतिशत बढ़कर 22,957.09 करोड़ रुपये हो गया। वहीं निजी बीमाकर्ताओं ने 17.74 प्रतिशत सालाना वृद्धि दर्ज की है और उनका एनबीपी 17,249.6 करोड़ रुपये हो गया है। कुल मिलाकर ग्रुप सेग्मेंट करीब 35 प्रतिशत बढ़कर 24,853.79 करोड़ रुपये हो गया। बाजार की अग्रणी कंपनी एलआईसी ने सालाना आधार पर 34.7 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की और सितंबर में उसका एनबीपी बढ़कर 17,878.94 करोड़ रुपये हो गया है। निजी क्षेत्र का एनबीपी भी इस सेग्मेंट में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में करीब 36.64 प्रतिशत बढ़कर 6,974.86 करोड़ रुपये हो गया है।