facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

Air India हादसे के पीड़ितों को जल्द मिलेगा बीमा क्लेम, IRDAI ने कंपनियों को दिए सख्त निर्देश

एयर इंडिया हादसे के पीड़ितों को राहत देने के लिए IRDAI ने बीमा कंपनियों को तेजी से दावा निपटाने और फॉर्मल औपचारिकताओं को न लागू करने का निर्देश दिया।

Last Updated- June 13, 2025 | 10:57 PM IST
travel insurance
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) ने शुक्रवार को बीमा कंपनियों को निर्देश दिए कि वे एयर इंडिया विमान हादसे में मारे गए लोगों के बीमा दावों का निपटारा जल्द करें। आईआरडीएआई ने बीमा कंपनियों को यह भी निर्देश दिया है कि विमान में सवार यात्रियों की सूची में जिनकी मृत्यु की पुष्टि हो चुकी है उनके दावे निपटाने में वे प्रक्रियात्मक औपचारिकताओं का हवाला देकर देरी या उन्हें अस्वीकार नहीं करें। बीमा नियामक ने दुर्घटना स्थल पर विमान हादसे की चपेट में आए लोगों के मामले में भी यही निर्देश दिया है।

दावे निपटाने की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ाने के लिए आईआरडीएआई ने बीमा कंपनियों को संबंधित अधिकारियों से दुर्घटना में मारे गए लोगों की सत्यापन सूची प्राप्त करने, स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों जारी होने से जुड़ी जानकारियां, व्यक्तिगत दुर्घटना पॉलिसियां एवं जीवन बीमा पॉलिसियां सत्यापित करने के अधिकार भी दे दिए हैं। आईआरडीएआई ने बीमा कंपनियों को एफआईआर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी नहीं मांगने के लिए कहा है।

Also Read:  SEBI के अनंत नारायण ने CFO और मूल्यांकन प्रक्रिया में पारदर्शिता बढ़ाने की दी सख्त चेतावनी

इसके अलावा आईआरडीए ने जीवन बीमा परिषद और सामान्य जीवन बीमा परिषद के द्वारा एक विशेष प्रकोष्ठ बनाने का भी निर्देश दिया है। यह प्रकोष्ठ उस अस्पताल के नजदीक स्थापित होगा जहां बी जे मेडिकल कॉलेज के पीड़ितों का इलाज चल रहा है। प्रत्येक बीमा कंपनियों को उच्च स्तर पर एक नोडल अधिकारी नामित करने के लिए कहा है। यह अधिकारी संयुक्त प्रकोष्ठ के साथ मिलकर अपनी बीमा कंपनियों के पास आ रहे दावों का निपटारा करेगा। बीमा नियामक ने बीमा कंपनियों को इस संबंध में 16 जून से अगले एक महीने तक साप्ताहिक आधार पर रिपोर्ट देने के लिए भी कहा है।  इस बीच, भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी), बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस और एचडीएफसी लाइफ सहित बड़ी जीवन बीमा कंपनियां प्रभावित पॉलिसीधारकों के बीमा दावों के निपटान में जुट गई हैं।

Also Read:  Air India crash: बोइंग 787 की सुरक्षा जांच बढ़ाने के आदेश, ब्लैक बॉक्स मिला; PM मोदी ने हादसे की जगह का दौरा किया

एलआईसी ने पॉलिसियों के दावाकर्ताओं की परेशानी दूर करने के लिए दावा निपटान की प्रक्रिया सरल करने की घोषणा की है। बजाज आलियांज ने भी दावों के निपटान के लिए एक विशेष दल का गठन किया है। यह दल इस विमान दुर्घटना से प्रभावित लोगों की मृत्यु या विकलांगता के दावों के निपटान को प्राथमिकता देगा।

 एचडीएफसी लाइफ के अनुसार पॉलिसीधारकों द्वारा नामित व्यक्ति या उनके कानूनी वारिस स्थानीय प्रशासन, पुलिस या अस्पतालों की तरफ से जारी मृत्यु के प्रमाण देकर दावे की प्रक्रिया शुरू करा सकते हैं।

First Published - June 13, 2025 | 10:54 PM IST

संबंधित पोस्ट