facebookmetapixel
Stock Market Today: GIFT Nifty से पॉजिटिव संकेत, एशियाई बाजार में भी हल्की तेजी; जानें कैसी रहेगी आज बाजार की चाल₹50,000 से कम सैलरी वालों के लिए 50/30/20 मनी रूल, एक्सपर्ट ने समझाया आसान फॉर्मूलाStocks To Watch Today: Federal Bank, Rail Vikas Nigam से लेकर Belrise तक, 24 दिसंबर को इन कंपनियों के शेयरों में दिखेगी हलचलरुपये को सहारा देने के लिए रिजर्व बैंक सिस्टम में बढ़ाएगा तरलता, ₹3 लाख करोड़ डालने की तैयारीस्मार्टफोन को नए साल में चुनौतियों के सिग्नल, शिपमेंट और मांग घटने की आशंकासुधार, संकट और सौदे: 2025 में भारत की खट्टी-मीठी कारोबारी तस्वीरYear Ender 2025: इस साल सीधे शेयर निवेश से पीछे हटे खुदरा निवेशक, म्युचुअल फंड और SIP बनी पहली पसंदभारत-न्यूजीलैंड व्यापार समझौते से बैंकिंग को मिली नई रफ्तार, खुलेंगी ज्यादा बैंक शाखाएंपवन ऊर्जा में भारत की बड़ी छलांग, वैश्विक बाजार में चीन-अमेरिका के बाद मिला तीसरा स्थानEditorial: एनसीएलटी-एनसीएलएटी की क्षमता संकट से जूझता आईबीसी, त्वरित और संस्थागत सुधार अब अनिवार्य

सुधार, संकट और सौदे: 2025 में भारत की खट्टी-मीठी कारोबारी तस्वीर

वैश्विक अनिश्चितता के बीच अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए कर सुधार, व्यापार समझौते, निवेश फैसले और प्रशासनिक बदलाव किए गए, जबकि कॉरपोरेट संकटों से सबक भी लिए गए

Last Updated- December 23, 2025 | 11:00 PM IST
IndiGo flight disruption
इंडिगो की फ्लाइट कैंसिल होने के बाद एयरपोर्ट पर लोगों की भीड़

सरकार ने वैश्विक अनिश्चितता के माहौल में अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए कर सुधारों से लेकर व्यापार समझौतों तक तमाम कदम उठाए हैं। इस बीच कंपनी जगत में इंडिगो और ब्लूस्मार्ट जैसे झटकों ने आंखें भी खोल दी हैं और इससे बचने को ठोस प्रशासनिक उपायों की आवश्यकता पर ध्यान आकृष्ट किया है।

इंडिगो में संकट: जमीन पर आईं उड़ानें

दिसंबर की शुरुआत में इंडिगो की 5,500 से अधिक उड़ानें रद्द होने से विमानन क्षेत्र अस्त-व्यस्त हो गया और हजारों यात्री जहां-तहां फंस गए। यह व्यवधान डीजीसीए द्वारा जारी नए क्रू-रोस्टरिंग नियमों के बाद पैदा हुआ, जिसमें पायलटों और केबिन क्रू के लिए आराम के घंटों में बढ़ोतरी की गई थी। देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो इस बदलाव के मुताबिक समय से अपनी योजना बनाने में कथित तौर पर विफल रही।

जीएसटी : बड़े बदलाव से उत्साह

केंद्र ने 22 सितंबर को जीएसटी में बड़ा सुधार किया। इसमें दरों को दुरुस्त बनाने और उपभोक्ता मांग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्लैब को चार (5, 12, 18 और 28 प्रतिशत) से घटाकर दो (5 और 18 प्रतिशत) किया गया। तंबाकू, स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डालने वाले पेय और पान मसाला को 40% कर के अलग दायरे में रखा गया।

कर्तव्य भवन बना शक्ति का केंद्र

वित्त और गृह जैसे प्रमुख मंत्रालय प्रतिष्ठित नॉर्थ ब्लॉक से हटकर इसी वर्ष कर्तव्य भवन में चले गए। इसका उद्देश्य जगह की तंगी को दूर करना, कार्यालयों को एक साथ लाना और मंत्रालयों के बीच तालमेल बढ़ाना है। अब नॉर्थ ब्लॉक को एक धरोहर भवन के रूप में संरक्षित किया जाएगा।

व्यापार कूटनीति में तेजी

भारत ने कई प्रमुख समझौतों के साथ अपनी व्यापार कूटनीति की गति को तेज किया है। 24 जुलाई को ब्रिटेन के साथ व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौता किया। दिसंबर में न्यूजीलैंड के साथ भी मुक्त व्यापार समझौता हुआ। ओमान के साथ भी व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते पर हस्ताक्षर किए। मगर लंबे समय से बातचीत चलने के बाद भी भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर अभी बात नहीं बन पाई है।

एक के बाद एक आईपीओ 

यह ऐसा वर्ष रहा, जिसमें एक के बाद एक कई आईपीओ ने दस्तक दी। इनमें से सबसे खास एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का 11,607 करोड़ रुपये का आईपीओ रहा, जिसके लिए 4.4 लाख करोड़ रुपये की बोलियां आईं। इसने बजाज हाउसिंग फाइनैंस के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया, जिसके 6,560 करोड़ रुपये के आईपीओ को पिछले साल 3.24 लाख करोड़ रुपये की बोलियां मिली थीं।

भारत की सड़कों पर टेस्ला

ईलॉन मस्क की टेस्ला ने 15 जुलाई को मुंबई में अपना पहला शोरूम खोलकर भारत में पदार्पण किया। इसी के सा​थ अमेरिकी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ने दुनिया के तीसरे सबसे बड़े कार बाजार में प्रवेश किया।

हरित पहल को झटका

भारत की ग्रीन मोबिलिटी पहल की अगुआ के रूप में देखी गई ब्लूस्मार्ट अंतत: अप्रैल में उस समय ध्वस्त हो गई, जब इसके संस्थापक अनमोल सिंह जग्गी और पुनीत सिंह जग्गी धन की हेराफेरी के आरोपों से जुड़े वित्तीय घोटाले में फंस गए। इससे कंपनी ने राइड-हेलिंग संचालन बंद कर दिया। इससे उसे ड्राइवरों के विरोध का सामना भी करना पड़ा।

कॉरपोरेट विवाद का अंत 

टाटा ट्रस्ट्स के अध्यक्ष नोएल टाटा के बेटे नेविल टाटा और टाटा समूह के वरिष्ठ सदस्य भास्कर भट्ट को नवंबर में दोराबजी टाटा ट्रस्ट का ट्रस्टी नियुक्त किया गया, जिससे महीनों से चले आ रहे आंतरिक विवाद का अंत हो गया।  विश्लेषकों का कहना है कि नेविल टाटा को शामिल करना समूह के भीतर नोएल टाटा के बढ़ते प्रभाव का संकेत है।

बाइट्स पर बड़ा दांव

भारत को एआई और डेटा सेंटरों में 470 अरब डॉलर के निवेश के वादे मिले। एमेजॉन ने जहां 35 अरब डॉलर निवेश का वादा किया, वहीं माइक्रोसॉफ्ट ने 17.5 अरब डॉलर के निवेश का ऐलान किया। गूगल ने भी 15 अरब डॉलर का एआई डेटा हब स्थापित करने की योजना शुरू की।

First Published - December 23, 2025 | 11:00 PM IST

संबंधित पोस्ट