facebookmetapixel
₹7,600 का सोना ₹1.35 लाख कैसे पहुंचा? जानें 20 साल में शेयर मार्केट के मुकाबले कैसा रहा प्रदर्शनRVNL, JWL, KEC समेत 9 शेयरों में तेजी का इशारा, सुपरट्रेंड ने दिया बड़ा संकेतभारत-न्यूजीलैंड FTA पर मुहर, भारतीयों के लिए हर साल 1,667 स्किल्ड वीजा का रास्ता साफ₹18,000 करोड़ के ऑर्डर हाथ में, Construction Stock पर ब्रोकरेज बुलिश, 6-9 महीने में ₹1,073 जाएगा भाव!2026 में FMCG सेक्टर में बेहतर ग्रोथ की उम्मीद, मार्जिन में दिख सकता है बेहतर सुधारचिल्ड्रन म्युचुअल फंड्स में बूम: 5 साल में AUM 160% उछला, टॉप स्कीम्स ने दिए 34% तक रिटर्नगुजरात किडनी IPO आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुला: पैसा लगाएं या दूर रहें? जानिए ब्रोकरेज की रायबढ़ती पावर डिमांड में 2030 तक 20 फीसदी हो सकती है AI की हिस्सेदारी: रिपोर्टबेंगलुरु में Foxconn iPhone फैक्ट्री ने नौ महीनों में दी 30,000 नौकरियां₹13,100 करोड़ की ऑर्डर बुक वाले Energy Stock पर ब्रोकरेज की BUY राय, 27% तक रिटर्न की उम्मीद

डेटा बोलेगा, अफसर नहीं: कैसे डिजिटल फुटप्रिंट बदल रहा है MSME लोन का खेल

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, नई डेटा-आधारित क्रेडिट व्यवस्था के तहत 5.6 लाख से ज्यादा एमएसएमई ऋण आवेदनों की जांच

Last Updated- December 22, 2025 | 8:52 AM IST
PSB lending to MSE, Startups, Agric companies

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) ने वित्त वर्ष 2026 में 1 अप्रैल से 31 अक्टूबर के दौरान सरकार के डिजिटल फुटप्रिंट पर आधारित क्रेडिट मूल्यांकन मॉडल के तहत सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को 28,724 करोड़ रुपये स्वीकृत किए, जो नई प्रौद्योगिकी से संचालित ऋण देने की व्यवस्था की शुरुआती गति को दर्शाता है।

बिजनेस स्टैंडर्ड को मिले आंकड़ों के अनुसार सरकारी बैंकों ने 7 महीने की अवधि के दौरान कुल 5,60,655 एमएसएमई ऋण आवेदनों की जांच की, जिनमें से 2,61,281 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई और 23,541 करोड़ रुपये ऋण दिया गया। लगभग 1,88,999 आवेदनों पर अभी काम चल रहा है, जिससे इस योजना के तहत चल रही गतिविधियों के संकेत मिलते हैं।

डिजिटल फुटप्रिंट पर आधारित क्रेडिट मूल्यांकन मॉडल की घोषणा केंद्र के 2024-25 के बजट में की गई थी। यह एमएसएमई तक औपचारिक ऋण की व्यापक पहुंच में सुधार और गिरवी रखकर कर्ज दिए जाने वाले ऋण की हिस्सेदारी घटाने की व्यापक कवायद का हिस्सा है। औपचारिक रूप से इस मॉडल की शुरुआत वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मार्च 2025 में की, जिसमें सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को एमएसएमई उधारकर्ताओं के लिए तैयार इन-हाउस डिजिटल ऋण प्रणाली विकसित करने का आदेश दिया गया था।

बैंकों में ऋण आवेदनों की कुल अस्वीकृति दर लगभग 20 प्रतिशत रहीष इसमें क्रेडिट प्रोफाइल और डिजिटल आंकड़ों की उपलब्धता के आधार पर संस्थानों के आंकड़े अलग अलग हैं। बैंक ऑफ महाराष्ट्र जैसे सरकारी बैंकों में तुलनात्मक रूप से अस्वीकृति दरें कम रही हैं, जबकि बैंक ऑफ इंडिया और यूको बैंक जैसे ऋणदाताओं ने ज्यादा आवेदन अस्वीकार किए हैं। अधिकारियों ने कहा कि अस्वीकृति स्तर से विवेकाधीन ऋण निर्णयों के बजाय डिजिटल डेटा द्वारा संचालित वस्तुनिष्ठ जोखिम मूल्यांकन के बारे में पता चलता है।

ढांचे के तहत बैंक वस्तु और सेवा कर फाइलिंग, आयकर रिटर्न, खाता एग्रीगेटर के माध्यम से एक्सेस किए गए बैंक खाते के विवरण और अन्य प्रमाणित इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड जैसे डिजिटल रूप से सत्यापन योग्य डेटा का उपयोग करके ऋण प्रस्तावों का आकलन करते हैं। इसका उद्देश्य डेटा से संचालित क्रेडिट स्कोरिंग के साथ लंबी कागजी कार्रवाई और व्यक्तिपरक आकलन से दूरी बनाना है, जिससे तेजी से और अधिक पारदर्शी तरीके से कर्ज देने के बारे में फैसले किए जा सकते हैं।

First Published - December 22, 2025 | 8:52 AM IST

संबंधित पोस्ट