facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Stocks To Watch Today: Federal Bank, Rail Vikas Nigam से लेकर Belrise तक, 24 दिसंबर को इन कंपनियों के शेयरों में दिखेगी हलचल

Stocks To Watch: आज शेयर बाजार में अधिग्रहण, बड़े ऑर्डर, निवेश, नियामकीय मंजूरी और प्रबंधन बदलाव से जुड़े शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है।

Last Updated- December 24, 2025 | 6:56 AM IST
Stocks to Watch today
Representative Image

Stocks To Watch Today, December 24: घरेलू शेयर बाजार में आज कई कंपनियों से जुड़ी अहम खबरों के चलते शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है। अधिग्रहण, बड़े ऑर्डर, निवेश, नियामकीय मंजूरी और मैनेजमेंट में बदलाव जैसे कारणों से निवेशकों की नजर कई स्टॉक्स पर बनी रहेगी।

आइए जानते हैं आज के प्रमुख शेयर और उनसे जुड़ी खबरें-

Park Medi World

कंपनी ने आगरा स्थित केपी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज को 245 करोड़ रुपये के ऑल-कैश सौदे में खरीद लिया है। इससे कंपनी की उत्तर भारत में मौजूदगी और मजबूत होगी।

Ceigall India

कंपनी को मध्य प्रदेश में PM-KUSUM योजना के तहत 550 करोड़ रुपये का सोलर EPC प्रोजेक्ट मिला है। इस प्रोजेक्ट के तहत 130 मेगावाट सोलर पावर क्षमता स्थापित की जाएगी।

Monte Carlo Fashions

मध्य प्रदेश ऊर्जा विकास निगम से कंपनी को 35 मेगावाट सोलर पावर प्रोजेक्ट के लिए लेटर ऑफ अवॉर्ड मिला है। इस EPC ऑर्डर की कुल कीमत करीब 147 करोड़ रुपये है।

Prestige Estates Projects

कंपनी ने चेन्नई के मेडावक्कम इलाके में 25 एकड़ जमीन खरीदी है। यहां बनने वाले रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट से 5,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का रेवेन्यू संभावित है।

Endurance Technologies

कंपनी के IT सिस्टम पर साइबर अटैक की घटना सामने आई है। हालांकि, कंपनी का कहना है कि कोर ऑपरेशंस और वित्तीय स्थिति पर इसका कोई बड़ा असर नहीं पड़ा है।

Federal Bank

फेडरल बैंक के शेयर फोकस में रह सकते हैं क्योंकि CCI ने ब्लैकस्टोन को बैंक में 9.99% हिस्सेदारी लेने की मंजूरी दे दी है। इससे बैंक की पूंजी स्थिति मजबूत होने की उम्मीद है।

Rail Vikas Nigam

सेलिम अहमद को कंपनी का नया चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। वहीं, सुखमल चंद जैन ने इस पद से इस्तीफा दे दिया है।

Zydus Lifesciences

कंपनी ने स्विट्जरलैंड की Bioeq के साथ अमेरिका में एक बायोसिमिलर दवा के लाइसेंस और मार्केटिंग के लिए साझेदारी की है। इस दवा को हाल ही में US FDA की मंजूरी मिली है।

GAIL India

गेल ने छत्तीसगढ़ सरकार के साथ गैस आधारित उर्वरक संयंत्र लगाने के लिए समझौता किया है। प्रस्तावित प्लांट की क्षमता 12.7 लाख टन प्रति वर्ष होगी।

Biocon

बायोकॉन को अपनी बायोसिमिलर दवा Hulio के वैश्विक अधिकार मिल गए हैं। इसके अलावा, कंपनी ने डायबिटीज दवा सेमाग्लूटाइड को लेकर अजंता फार्मा के साथ आउट-लाइसेंसिंग समझौता किया है।

Union Bank of India

बैंक ने होम लोन की ब्याज दर में 0.30% और वाहन लोन की दर में 0.40% की कटौती की है, जिससे कर्ज की मांग बढ़ने की संभावना है।

Belrise Industries

SBI म्यूचुअल फंड और ब्लैकरॉक ने मिलकर कंपनी में 6.56% हिस्सेदारी खरीदी है, जबकि प्रमोटर समूह की एक इकाई ने अपनी हिस्सेदारी बेची है।

Bank of India

बैंक ऑफ इंडिया ने 10,000 करोड़ रुपये के इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड जारी किए हैं, जिन पर 7.23% सालाना ब्याज मिलेगा।

Ola Electric Mobility

कंपनी की सब्सिडियरी ओला इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजीज ने 100 करोड़ रुपये के प्रेफरेंस शेयर जारी करने को मंजूरी दी है।

Emcure Pharmaceuticals

कंपनी को गुजरात के लखतर प्लांट के लिए US FDA से क्लीन चिट मिल गई है। निरीक्षण रिपोर्ट में “No Action Indicated” की स्थिति दी गई है।

First Published - December 24, 2025 | 6:42 AM IST

संबंधित पोस्ट