वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अदाणी समूह के शेयरों पर संकट के मामले पर पहली बार प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय बाजार निवेशकों के लिए अच्छी तरह से प्रशासित और विनियमित बने हुए हैं।
सीतारमण ने नेटवर्क-18 को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘भारत बेहद मजबूत सरकार के साथ पूरी तरह से शासित और विनियमित वित्तीय बाजार बना हुआ है और इसकी वजह से निवेशक भरोसा बना रहेगा। हमारे नियामक खास प्रशासनिक कार्य प्रणालियों को लेकर बेहद सख्त रहे हैं। इसलिए, कोई एक मामला (भले ही वह चर्चित हो) इसे लेकर सवाल नहीं उठा सकता कि भारतीय बाजार कितने शासित या मजबूत हैं।’
वित्त मंत्री ने कहा कि एसबीआई और एलआईसी, दोनों ने इस बारे में स्पष्ट बयान जारी किए हैं कि उन्हें अदाणी शेयरों से खतरा नहीं है। उन्होंने कहा कि बैंकों के फंसे कर्ज की वसूली हो रही है और बैंकों की स्थिति मजबूत है।