facebookmetapixel
अदाणी की फंडिंग में US इंश्योरर्स की एंट्री, LIC रही पीछेMCap: टॉप 7 कंपनियों का मार्केट कैप ₹1.55 ट्रिलियन बढ़ा, रिलायंस-TCS के शेयर चमकेDelhi Weather Update: दिल्ली में हवा हुई जहरीली, AQI 325 तक पहुंचा – CM रेखा ने कहा, ‘क्लाउड सीडिंग जरूरी’सीनियर सिटीजन्स के लिए अक्टूबर में बंपर FD रेट्स, स्मॉल फाइनेंस बैंक दे रहे 8.15% तक ब्याजड्यू डिलिजेंस के बाद LIC ने किया अदाणी ग्रुप में निवेश, मंत्रालय का कोई हस्तक्षेप नहींकनाडा पर ट्रंप का नया वार! एंटी-टैरिफ विज्ञापन की सजा में 10% अतिरिक्त शुल्कदेशभर में मतदाता सूची का व्यापक निरीक्षण, अवैध मतदाताओं पर नकेल; SIR जल्द शुरूभारत में AI क्रांति! Reliance-Meta ₹855 करोड़ के साथ बनाएंगे नई टेक कंपनीअमेरिका ने रोका Rosneft और Lukoil, लेकिन भारत को रूस का तेल मिलना जारी!IFSCA ने फंड प्रबंधकों को गिफ्ट सिटी से यूनिट जारी करने की अनुमति देने का रखा प्रस्ताव

UPI नेटवर्क में सुधार: NPCI के नए दिशानिर्देश से ट्रांजेक्शन होगा और फास्ट, व्यवस्था को दुरुस्त करने की कवायद

एनपीसीआई ने बैंकों को निर्देश दिया है कि वह इस साल 16 जून से यूपीआई के एपीआई के रिस्पांस समय में बदलाव को लागू करे।

Last Updated- April 29, 2025 | 11:13 PM IST
UPI/यूपीआई
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

भारत के राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने एकीकृत भुगतान प्रणाली (यूपीआई) में एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (एपीआई) के इस्तेमाल को लेकर बीते सप्ताह दो परिपत्र जारी किए। ये परिपत्र इस महीने की शुरुआत में नेटवर्क में आई खराबी के बाद आए हैं। 

इन परिपत्रों में से एक में चार यूपीआई एपीआई के रिस्पांस समय में कटौती से संबंधित है। दूसरे परिपत्र में वास्तविक समय भुगतान प्रणाली से जुड़े सभी एपीआई के बेजा इस्तेमाल रोकने से संबंधित दिशानिर्देश हैं। एनपीसीआई ने बैंकों को निर्देश दिया है कि वह इस साल 16 जून से यूपीआई के एपीआई के रिस्पांस समय में बदलाव को लागू करे। बैंकों और उसके साझेदारों से साझा किए गए इन दिशानिर्देशों का मकसद यूपीआई नेटवर्क में खामियों को कम करना है। 

वरिष्ठ अधिकारी ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया, ‘बैंकों की तरफ से क्षमता का कोई मुद्दा नहीं है। जब व्यवधान की समस्या का सामना करना पड़ता है तो इस बात की कोई सीमा नहीं थी कि बैंक कितनी बार लेन-देन की स्थिति की जांच के लिए सवाल भेजते हैं। कोई बाधा आने की स्थिति में बैंक सिस्टम पर अधिक कॉल भेजते हैं और इससे प्रक्रिया अधिक धीमी हो जाती है। लिहाजा बैंक व एनपीसीआई  मिलकर काम कर रहे हैं। 

व्यवस्था को दुरुस्त करना 

एपीआई को बैंकिंग सिस्टम्स व यूपीआई नेटवर्क में सुरक्षित डेटा लेन-देन के प्रोटोकॉल और टूल्स को सहज ढंग से लागू करने के लिए कहा गया है। जैसे यूपीआई एपीआई के ‘चेक ट्रांजेक्शन सिस्टम’ के लिए मौजूदा प्रतिक्रिया समय 30 सेकेंड तय है और रिवाइज्ड समय 10 सेकेंड है। 

इसी तरह का बदलाव ट्रांजैक्शन रिवर्सल (डेबिट और क्रेडिट) के लिए तय किया गया है। एपीआई की अन्य चिंताओं में ‘अनुरोध और प्रतिक्रिया भुगतान’ के समय को 30 सेकेंड से घटाकर 15 सेकेंड कर दिया गया है जबकि ‘एड्रेस सत्यापित’ करने का समय 15 सेकेंड से घटाकर 10 सेकेंड कर दिया गया है। 

First Published - April 29, 2025 | 10:44 PM IST

संबंधित पोस्ट