facebookmetapixel
भारत-ब्राजील ने व्यापार, दुर्लभ मृदा खनिजों पर की बातमानवयुक्त विमानों की बनी रहेगी अहमियत : वायु सेना प्रमुखजीवन बीमा कंपनियां वितरकों का कमीशन घटाकर GST कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को देंगीRBI ने ECB उधारी के लिए वित्तीय क्षमता आधारित सीमा और बाजार दरों पर उधार लेने का दिया प्रस्तावभारतीय कंपनियों में IPO की होड़, 185 से ज्यादा DRHP दाखिल होने से प्राइमरी मार्केट हुआ व्यस्तभारतीय को-वर्किंग कंपनियां GCC के बढ़ते मांग को पूरा करने के लिए आसान ऑप्शन कर रही हैं पेशभारतीय दवा कंपनियां अमेरिका में दवा की कीमतें घटाकर टैरिफ से राहत पाने की राह पर!हीरा नगरी सूरत पर अमेरिकी टैरिफ का असर: मजदूरों की आय घटी, कारोबार का भविष्य अंधकार मेंपुतिन ने भारत-रूस व्यापार असंतुलन खत्म करने पर दिया जोरखुदरा पर केंद्रित नए रीट्स का आगमन, मॉल निवेश में संस्थागत भागीदारी बढ़ने से होगा रियल एस्टेट का विस्तार

अबू धाबी की IHC ने सम्मान कैपिटल में 8,850 करोड़ रुपये का किया निवेश!

IHC ने सम्मान कैपिटल में दीर्घकालिक निवेश किया है, जिससे भारत में वित्तीय सेवाओं का विस्तार और बोर्ड में बहुमत अधिकार के साथ हिस्सेदारी मजबूत होगी

Last Updated- October 03, 2025 | 9:37 PM IST
सम्मान कैपिटल के एमडी और सीईओ गगन बंगा ने सुब्रत पांडा

अबू धाबी स्थित इंटरनैशनल होल्डिंग कंपनी (आईएचसी) ने सम्मान कैपिटल में 8,850 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है। सम्मान कैपिटल के एमडी और सीईओ गगन बंगा ने सुब्रत पांडा से बातचीत में इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रमुख अंश…

क्या यह कहना उचित होगा कि आईएचसी का निवेश हमेशा के लिए है?

हां, यह हमेशा के लिए है। भारत में वे  वित्तीय सेवाओं के लिए इसी तरह से संपर्क करेंगे, खासकर बैलेंस शीट फाइनैंशियल सर्विसेज के लिए। यह उसके लिए शुरुआत है। इसी तरह वे भारत में अपनी फाइनैंशियल सर्विसेज की स्थिति बनाएंगे। इसलिए सम्मान कैपिटल समय के साथ एक ऑपको और एक होल्डको दोनों बन जाएगी।

तो क्या आईएचसी द्वारा सम्मान कैपिटल के माध्यम से अन्य कंपनियों में और निवेश होंगे?

बिल्कुल।

खुली पेशकश के बाद कंपनी में आईएचसी की कितनी हिस्सेदारी होगी?

खुली पेशकश के अलावा, उनके पास तरजीही इक्विटी के माध्यम से लगभग 26 प्रतिशत और वारंट के कनवर्जन के माध्यम से 15 प्रतिशत होंगे। यह 18 महीनों की अवधि में तीन किस्तों में होगा। तो यह अंतिम संरचना है। अगर खुली पेशकश सफल होती है तो चरम पर उनकी हिस्सेदारी 63 प्रतिशत तक बढ़ सकती है। मैं इस पर टिप्पणी नहीं कर सकता कि खुली पेशकश में क्या होगा। मेरे नजरिए से वह पूंजी वैसे भी कंपनी में नहीं आती है। मेरे नजरिए से 8,500 करोड़ रुपये अहम है और इस हिसाब से उनके पास 41 प्रतिशत से थोड़ा अधिक हिस्सेदारी होगी।

फंड की लागत के हिसाब से आपको कितना फायदा मिलेगा?

सबसे अच्छी स्थिति में हम उम्मीद करते हैं कि समय के साथ ऋण पूंजी की लागत में 150 आधार अंक की कमी आएगी।

बोर्ड की संरचना कैसी होगी?

उनको बहुमत का अधिकार है। हमारे तीन डायरेक्टर अगले साल अगस्त और नवंबर के बीच रिटायर होने वाले हैं। जब वे रिटायर होंगे, तो उनके नामित सदस्य आ सकते हैं। उन्हें कोई जल्दी नहीं है।

First Published - October 3, 2025 | 9:37 PM IST

संबंधित पोस्ट