दक्षिण भारत के उद्योग के दो दिग्गजों टीवीएस मोटर के मानद चेयरमैन वेणु श्रीनिवासन और स्टार हेल्थ ऐंड एलाइड इंश्योरेंस के संस्थापक वी. जगन्नाथन ने हाल में गठित गैलेक्सी हेल्थ इंश्योरेंस का पहला उत्पाद लॉन्च किया। इस उत्पाद का नाम गैलेक्सी प्रॉमिस है और इसमें 3 लाख से 1 करोड़ रुपये तक की बीमा राशि के विकल्प हैं।
इसके सिग्नेचर, इलीट और प्रीमियर नामक प्लान हैं। ये प्लान किफायती स्वास्थ्य कवरेज चाहने वालों के लिए उन्नत वैकल्पिक कवर हैं। स्वास्थ्य देखभाल की लागत सालाना आधार पर 10 से 15 प्रतिशत बढ़ रही है। गैलेक्सी हेल्थ इंश्योरेंस के अनुसार महंगाई, उन्नत इलाज और स्पेशलाइज्ड देखभाल की बढ़ती मांग और इन खर्चों में आने वाले प्लान के कारण लागत बढ़ी है।
नियामक से मार्च 2024 में एकमात्र स्वास्थ्य बीमाकर्ता गैलेक्सी हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी को लाइसेंस मिला है। भारत में सबसे बड़े स्वास्थ्य बीमा वाले स्टार हेल्थ और एलाइड इंश्योरेंस हैं। कंपनी के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्याधिकारी जी श्रीनिवासन ने कहा, ‘गैलेक्सी स्टार इंश्योरेंस में हमारे विश्वास की जड़ें इस धारणा में निहित हैं कि स्वास्थ्य देखभाल हर परिवार के लिए सुलभ, भरोसेमंद और सक्रिय होना चाहिए। हम ऐसे सोल्यूशन विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो जरूरत के वक्त पर न केवल वित्तीय सुरक्षा प्रदान करे बल्कि स्वास्थय व तंदुरुस्ती की संस्कृति को बढ़ावा दे।’
कंपनी के अनुसार गैलेक्सी के प्लान में ‘विशिष्ट लाभ’ हैं। इसमें बीमित राशि को बिना किसी सीमा की बहाली शामिल है – इससे ग्राहक को संबंधित पॉलिसी वर्ष में अनेक दावे करने की अनुमति मिलती है। इसके तहत हर बार दावा करने पर कवरेज राशि बहाल हो जाती है। इस क्रम में अस्पताल में दाखिल होने की दावे के बाद भी कवरेज राशि बहाल हो जाती है।