facebookmetapixel
Jane Street vs SEBI: SAT ने जेन स्ट्रीट की अपील स्वीकार की, अगली सुनवाई 18 नवंबर कोVice President Elections: पीएम मोदी और राजनाथ सिंह ने डाला वोट, देश को आज ही मिलेगा नया उप राष्ट्रपतिदिवाली शॉपिंग से पहले जान लें नो-कॉस्ट EMI में छिपा है बड़ा राजपैसे हैं, फिर भी खर्च करने से डरते हैं? एक्सपर्ट के ये दमदार टिप्स तुरंत कम करेंगे घबराहटGST कटौती के बाद अब हर कार और बाइक डीलरशिप पर PM मोदी की फोटो वाले पोस्टर लगाने के निर्देशJane Street vs Sebi: मार्केट मैनिपुलेशन मामले में SAT की सुनवाई आज से शुरूGratuity Calculator: ₹50,000 सैलरी और 10 साल की जॉब, जानें कितना होगा आपका ग्रैच्युटी का अमाउंटट्रंप के ट्रेड एडवाइजर पीटर नवारो ने BRICS गठबंधन पर साधा निशाना, कहा- यह पिशाचों की तरह हमारा खून चूस रहा हैGold, Silver price today: सोने का वायदा भाव ₹1,09,000 के आल टाइम हाई पर, चांदी भी चमकीUPITS-2025: प्रधानमंत्री मोदी करेंगे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 का उद्घाटन, रूस बना पार्टनर कंट्री

Paytm की UPI सर्विस बरकरार रखने के लिए RBI ने दिया NPCI को निर्देश, 4-5 बैंक दे सकेंगे पेमेंट सर्विस की सुविधा

Paytm UPI Service : RBI ने निर्देश जारी करते हुए NPCI से कहा है कि वह Paytm की पैरेंट कंपनी One97 Communications के अनुरोध पर 4-5 बैंकों के सर्टिफिकेशन की सुविधा प्रदान करे।

Last Updated- February 23, 2024 | 5:50 PM IST
RBI on paytm

RBI ने पेटीएम की UPI सेवा को बरकरार रखने के लिए आज यानी 23 फरवरी को निर्देश जारी करते हुए NPCI से कहा है कि वह पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) के अनुरोध की जांच करे।

इसके साथ ही आज RBI ने NPCI को एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि पेटीएम ऐप से सर्विस बरकरार रहे, इसके लिए NPCI पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर के तौर पर हाई वॉल्यूम के UPI ट्रांजैक्शन्स की क्षमता रखने वाले 4-5 बैंकों के सर्टिफिकेशन की सुविधा प्रदान करे।

अगर NPCI की मंजूरी मिल जाती है, तो Paytm ऐप से UPI ट्रांजैक्शन बरकरार रहेगा। गौरतलब है कि RBI के निर्देश के मुताबिक, 15 मार्च से पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) बंद हो जाएगा। ऐसे में पेटीएम को UPI ट्रांजैक्शन पहले के जैसा ही बिना रुकावट के बरकरार रखने के लिए थर्ड पार्टी एप्लिकेशन प्रोवाइडर (TPAP) बनना पड़ेगी, जिसकी सुविधा NPCI द्वारा अप्रूव्ड बैंक प्रदान करेगी।

RBI ने क्या-क्या कहा?

RBI ने अपने निर्देश में आगे कहा कि वन97 कम्युनिकेशंस के TPAP का स्टेटस देने के लिए, Paytm हैंडल को पेटीएम पेमेंट्स बैंक से NPCI द्वारा मंजूर किए गए नए बैंकों के एक समूह में बिना किसी बाधा के माइग्रेट किया जाना चाहिए।

RBI ने यह भी कहा कि TPAP द्वारा कोई नया यूजर तब तक नहीं जोड़ा जाना जाएगा जब तक कि सभी मौजूदा यूजर्स बेहतर ढंग से बिना किसी परेशानी के एक नए हैंडल पर माइग्रेट न हो जाएं।

PayTM QR code का यूज करने वाले मर्चेंट्स को लेकर क्या कहा rbi ने?

PayTM QR कोड का यूज करने वाले व्यापारियों (मर्चेंट्स) के लिए, वन97 कम्युनिकेशन्स लिमिटेड एक या ज्यादा पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर (PSP) बैंकों (पेटीएम पेमेंट्स बैंक के अलावा) के साथ निपटान खाते (settlement accounts) खोल सकती है।

‘@paytm’ UPI हैंडल वालों के लिए ही नए नियम

RBI ने कहा कि ऊपर दिए गए UPI हैंडल का माइग्रेशन केवल ऐसे ग्राहकों और व्यापारियों पर लागू होता है जिनके पास UPI हैंडल ‘@Paytm’ है। दूसरे लोगों के लिए जिनके पास ‘@Paytm’ के अलावा कोई UPI आईडी या हैंडल है, उनको लेकर कोई बदलाव या कार्रवाई की जरूरत नहीं है।

इसका मतलब यह है कि ‘@paytm’ हैंडल को अन्य बैंकों में बिना किसी बाधा के स्थानांतरित करने के लिए एनपीसीआई भुगतान सेवा प्रदाता (PSP) के रूप में 4-5 बैंकों का सर्टिफिकेशन कर सकता है।

गौरतलब है कि 16 फरवरी के अपने आदेश में RBI ने पेटीएम पेमेंट बैंक के बंद होने की डेडलाइन को 29 फरवरी, 2024 से बढ़ाकर 15 मार्च, 2024 कर दिया था। RBI ने कहा है कि जिन लोगों का पेटीएम का अकाउंट या वॉलेट (Account/Wallet) पेटीएम पेमेंट बैंक के साथ है, वे अब दूसरा ऑप्शन तलाश लें।

First Published - February 23, 2024 | 4:52 PM IST

संबंधित पोस्ट