facebookmetapixel
मद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: FitchIncome Tax Refund: टैक्स रिफंड अटका हुआ है? बैंक अकाउंट वैलिडेशन करना तो नहीं भूल गए! जानें क्या करें2 साल के हाई पर पहुंची बॉन्ड यील्ड, एक्सपर्ट ने बताया- किन बॉन्ड में बन रहा निवेश का मौकाCBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाईUrban Company IPO: ₹1,900 करोड़ जुटाने के लिए खुला आईपीओ, लंबी अवधि के लिए निवेशक करें सब्सक्रिप्शनबर्नस्टीन ने स्टॉक पोर्टफोलियो में किया बड़ा फेरबदल: HDFC Bank समेत 5 नए जोड़े, 6 बड़े स्टॉक बाहरनिर्यातकों से लेकर बॉन्ड ट्रेडर्स तक: RBI पर हस्तक्षेप करने का बढ़ता दबावJP Associates के लिए $2 अरब की बोली Vedanta के लिए ‘क्रेडिट निगेटिव’

Dhanlaxmi Bank: धनलक्ष्मी बैंक के नए सीईओ की प्राथमिकता पूंजी

भारतीय रिजर्व बैंक ने धनलक्ष्मी बैंक के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्याधिकारी के तौर पर अजीत कुमार की नियुक्ति को पिछले सप्ताह मंजूरी दी थी।

Last Updated- April 23, 2024 | 10:45 PM IST
Dhanlaxmi Bank independent director resigns; cites factionalism in board

अजीत कुमार केके धनलक्ष्मी बैंक में नौ साल में पांचवें सीईओ होंगे। भारतीय रिजर्व बैंक ने धनलक्ष्मी बैंक के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्याधिकारी के तौर पर अजीत कुमार की नियुक्ति को पिछले सप्ताह मंजूरी दी थी। बैंक सूत्रों के मुताबिक कुमार की शीर्ष प्राथमिकताओं में पूंजी जुटाना शामिल होगा।

वे जेके शिवन की जगह कार्यभार संभालेंगे। शिवन का तीन साल का कार्यकाल जनवरी 2024 में पूरा हो गया था। आरबीआई ने शिवन को प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्याधिकारी के पद पर अगली नियुक्ति होने तक दायित्वों को निभाने का निर्देश दिया था।

शिवन के पहले इस पद पर सुनील गुरबक्सनी थे और उन्हें फरवरी 2020 में शेयरधारकों के उनके खिलाफ मतदान करने के कारण पद से हटना पड़ा था। गुरुबक्सनी से पहले टी. लाथा थे और उनकी नियुक्ति जुलाई 2018 में हुई थी लेकिन उन्हें अक्टूबर 2019 में व्यक्तिगत कारणों से पद को छोड़ना पड़ा था।

लाथा को जी श्रीराम के रिटायर होने के कारण नियुक्ति किया गया था। आरबीआई ने कुमार की नियुक्ति को तीन वर्ष के लिए मंजूरी दी है लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि वे त्रिशूर मुख्यालय वाले इस बैंक का कार्यभार कब संभालेंगे। कुमार के पास 36 साल का अनुभव है।

First Published - April 23, 2024 | 10:45 PM IST

संबंधित पोस्ट