facebookmetapixel
Elon Musk ने रचा इतिहास, बने दुनिया के पहले 500 अरब डॉलर की नेटवर्थ वाले व्यक्तिShare Market Holiday: शेयर बाजार में आज नहीं होगा कारोबार, इस महीने 2 दिन और रहेगी छुट्टीआरएसएस के 100 साल : विशेष डाक टिकट और स्मारक सिक्का जारीमीशो सेल में 2.06 अरब ग्राहक पहुंचे, त्योहारी खरीदारी में रिकार्ड वृद्धिअपनी 100 वर्षों की यात्रा में संघ ने समाज में आत्मबोध, स्वाभिमान जगायामहंगाई पर RBI की कड़ी नजर जरूरी, संसद की निगरानी से बढ़ेगी जवाबदेहीफीकी पड़ती चाय: जलवायु परिवर्तन भारत को श्रीलंका और नेपाल की चाय की ओर धकेल सकता हैEditorial: आरबीआई ने रीपो रेट 5.5% पर बरकरार रखा, महंगाई और आर्थिक वृद्धि पर फोकसRBI ने बैंकों के लोन की लागत घटाने, ऋण प्रवाह बढ़ाने और रुपये के अंतरराष्ट्रीयकरण के लिए कई उपाय किएAuto Sales: सितंबर में कारों की बिक्री ने भरा फर्राटा, त्योहारी मौसम और जीएसटी कटौती से थोक बिक्री 5.4% बढ़ी

Commercial Banks: बैंकों ने जून में सीडी के जरिए जुटाए 1.45 लाख करोड़ रुपये

Commercial Banks: जून में सीडी से जुटाया गया धन इसके पहले महीने की तुलना में 76 प्रतिशत ज्यादा है।

Last Updated- July 01, 2024 | 10:47 PM IST
PSBs Achieve ₹1.41 lakh crore net profit; GNPA drops to 3.12%

कमर्शियल बैंकों ने तिमाही के अंत में अपनी बैलेंस शीट मजबूत करने के लिए जून में जमा प्रमाण पत्र (सीडी) के माध्यम से 1.45 लाख करोड़ रुपये जुटाए हैं। क्लियरिंग कॉर्पोरेशन आफ इंडिया (सीसीआई) के आंकड़ों से यह पता चलता है।

जून में सीडी से जुटाया गया धन इसके पहले महीने की तुलना में 76 प्रतिशत ज्यादा है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बैंकों ने सीडी के माध्यम से 2.6 लाख करोड़ रुपये जुटाए हैं, जबकि पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 1.6 लाख करोड़ रुपये जुटाए थे। बैंकों से कर्ज लिए जाने में तेजी अभी जारी है, जबकि जमा में वृद्धि सुस्त बनी हुई है।

करूर वैश्य बैंक में कोषागार प्रमुख वीआरसी रेड्डी ने कहा, ‘खुदरा जमा में बढ़ोतरी नहीं हो रही है। फंड जुटाने के अन्य तरीकों में थोक जमा और सीडी जारी करना है। यहां म्युचुअल फंड बड़े हिस्सेदार हैं, जो खुदरा निवेशकों से धन जुटाते हैं और सीडी में निवेश करते हैं। तिमाही के अंत में बैंक सीडी के माध्यम से धन जुटा रहे हैं, जिससे देनदारी मजबूत की जा सके।’

भारतीय रिजर्व बैंक के हाल के आंकड़ों के मुताबिक बैंकों द्वारा दिए जाने वाले ऋण में 14 जून तक के आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल की समान अवधि की तुलना में15.6 प्रतिशत वृद्धि हुई है, जबकि जमा में वृद्धि 12.1 प्रतिशत है। इसमें एचडीएफसी और एचडीएफसी बंक के विलय का असर शामिल नहीं है।

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि जमा और ऋण की वृद्धि दर में अंतर मौजूद है और यह बैंकों के बोर्डों को पुनर्विचार करने की जरूरत पर बल देता है कि वे अपने कारोबार की योजना की रणनीति पर फिर से विचार करें। दास ने मौद्रिक नीति की जून की समीक्षा में कहा कि ‘संपत्ति एवं देनदारी में बेहतर संतुलन बनाए रखा जाना चाहिए।’

मई के आखिर में ऋण और जमा का अनुपात 79.59 प्रतिशत था, जो कि पिछले साल की समान अवधि में 74.90 प्रतिशत था। बाजार के हिस्सेदारों ने कहा कि जून महीने के लिए ट्रेजरी बिल आपूर्ति में कमी के बाद कम अवधि की दरों में गिरावट के बाद सीडी जारी करने के मामले में और वृद्धि होगी। रिजर्व बैंक ने चालू साल में 22 मई से 26 जून के बीच जारी किए जाने वाले ट्रेजरी बिल में 60,000 करोड़ रुपये की कमी करने की घोषणा की है।

सरकारी बैंक के एक डीलर ने कहा, ‘बैंक अभी भी जमा बढ़ाने को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। यही वजह है कि वे सीडी जैसे अन्य विकल्पों पर ध्यान दे रहे हैं। साथ ही ट्रेजरी बिल की आपूर्ति में कटौती के कारण दरों में गिरावट आई है, जिसकी वजह से सीडी जारी करने में तेजी आई है। सरकारी बैंकों ने ज्यादा सीडी जारी की है।’

First Published - July 1, 2024 | 10:47 PM IST

संबंधित पोस्ट