facebookmetapixel
रोजरपे, NPCI और ओपनएआई मिलकर ChatGPT पर शुरू करेंगे ‘एजेंटिक पेमेंट्स’, ये कैसे करेगा काम?Rubicon Research IPO: ग्रे मार्केट में गदर मचा रहा आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुला, 1 लॉट पर ₹3000 हो सकती है कमाई?अमेरिकी टैरिफ में बदलाव के बीच 5 Pharma Stocks फोकस में, 18% तक तेजी की संभावनारतन टाटा के बाद Tata Group में नया संकट! क्या हो रहा है अंदर कि सरकार को देना पड़ा दखलडॉनल्ड ट्रंप बोले – पता नहीं नोबेल शांति पुरस्कार मिलेगा या नहीं, लेकिन मैंने तो सात युद्ध खत्म कराएदीवाली से पहले ब्रोकरेज ने चुने 10 दमदार शेयर, निवेशकों को मजबूत फंडामेंटल वाले स्टॉक्स में पैसा लगाने की सलाहदिवाली से पहले इन 5 शेयरों में BUY का मौका! ब्रोकरेज ने कहा- 59% तक मिल सकता है अपसाइडCanara Robeco AMC IPO: ₹1326 करोड़ का आईपीओ खुला, GMP दे रहा मुनाफे का इशारा; अप्लाई करना चाहिए ?सेबी ने ब्लॉक डील के नियम बदले, मिनिमम ऑर्डर साइज बढ़ाकर ₹25 करोड़ कियासिर्फ 60 दिनों में ₹1,000 करोड़, जानें कैसे टाटा हाउसिंग का प्रोजेक्ट बेंगलुरु की प्रीमियम हाउसिंग मार्केट में छा गया

CBDC: केंद्रीय बैंक डिजिटल करेंसी में लेन-देन घटा, इस वजह से RBI को मिली 10 लाख डेली ट्रांजैक्शन हासिल करने में मदद

डिप्टी गवर्नर टी रबी शंकर ने कहा कि जैसे-जैसे CBDC की स्वीकार्यता बढ़ रही है, व्यक्तियों और कारोबारियों के बीच (P2M) होने वाले लेनदेन में वृद्धि हुई है।

Last Updated- April 05, 2024 | 5:52 PM IST
CBDC QR codes likely to be interoperable with UPI

भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर टी रबी शंकर ने शुक्रवार को कहा कि केंद्रीय बैंक डिजिटल मुद्रा (CBDC) लेन-देन संख्या दिसंबर 2023 में 10 लाख पार कर गई लेकिन उसके बाद इसमें कमी आई है।

शंकर ने कहा कि प्रायोगिक आधार पर एक दिसंबर 2022 को सीबीडीसी पेश किये जाने के बाद से लेन-देन की कुल संख्या 2.2 करोड़ तक पहुंच गई है। इसमें प्रतिभागियों की संख्या 50 लाख हो गई है। उन्होंने कहा, ‘‘संख्या पहले जैसी नहीं रही है, उसमें कमी आई है।” एक दिन में 10 लाख का लक्ष्य लोकप्रिय यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) प्लेटफॉर्म के साथ जोड़े जाने जैसे उपायों के कारण पहले ही पूरा कर लिया गया था।’’

एक खबर के अनुसार बैंकों ने दिसंबर में डिजिटल रुपये का उपयोग कर कर्मचारी लाभ वितरित किए। इससे भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को 10 लाख दैनिक लेनदेन के लक्ष्य को पूरा करने में मदद मिली। शंकर ने कहा कि अभी CBDC में 46 लाख उपयोगकर्ता और चार लाख कारोबारी लेनदेन कर रहे हैं। जैसे-जैसे सीबीडीसी की स्वीकार्यता बढ़ रही है, व्यक्तियों और कारोबारियों के बीच (पी2एम) होने वाले लेनदेन में वृद्धि हुई है।

उन्होंने कहा, ‘‘अधिक कारोबारियों के आने के साथ संख्या पी2पी (कारोबारियों के बीच) से पी2एम की ओर स्थानांतरित हो रही है।’’

शंकर ने यह भी कहा कि CBDC पर एक सुविधा शुक्रवार को शुरू हुई। विशेष रूप से तैयार इस सुविधा के तहत एक किसान को कृषि कच्चा माल खरीदने के लिए धन हस्तांतरित किये गये। उन्होंने कहा कि बैंक के भीतर एक उपयोगकर्ता समूह के बीच हाल में विकसित ‘ऑफलाइन’ सीबीडीसी उपयोग मामलों का परीक्षण जारी है। इसे बाद में लोगों के लिए शुरू किया जाएगा।

इससे पहले, RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मौद्रिक नीति समीक्षा पेश करते हुए भुगतान सेवा प्रदाताओं समेत गैर-बैंक भुगतान प्रणाली संचालकों को इसके व्यापक इस्तेमाल को प्रोत्साहित करने के लिए सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) वॉलेट का प्रस्ताव किया। इस कदम से विभिन्न माध्यमों से लेनदेन व्यवस्थित करने के लिए सीबीडीसी मंच की मजबूती के परीक्षण की सुविधा मिलेगी।

First Published - April 5, 2024 | 5:52 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट