facebookmetapixel
दिसंबर में बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 4 महीने की ऊंचाई पर, महंगाई भी बढ़ीBudget 2026: बीमा उद्योग ने कर लाभ और प्रीमियम सीमा बढ़ाने की मांग की, सुरक्षा और स्वास्थ्य पॉलिसियों पर फोकसभारत में बागवानी फसलें अनाज को पछाड़ रही, फल व सब्जियों की खेती में तेजीअमेरिकी सीनेटर ने व्यापार वार्ता में तेजी लाने का आह्वान किया और दाल आयात पर जोर दियाभारत है निवेश के लिए अमेरिका के बाद सबसे पसंदीदा ठिकाना, विदेशी और घरेलू CEO आर्थिक वृद्धि में आशावादीफिक्की का तिमाही विनिर्माण सूचकांक उच्चतम स्तर पर, 91% फर्मों ने उत्पादन वृद्धि या स्थिरता की उम्मीद जताईसेंट्रल रजिस्ट्री पर केंद्र को मिलेगा नियंत्रण! सरफेसी ऐक्ट 2002 में संशोधनों पर विचार कर रही सरकारभारत में निवेश का भरोसा बढ़ा, महाराष्ट्र और आंध्र में बड़ी कंपनियों ने किए करोड़ों के समझौतेभारत-ईयू अगले सप्ताह ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते की घोषणा के करीब: उर्सुलाराजमार्ग भूमि मुआवजे में कमियां, NH अधिनियम ढांचे पर फिर से विचार करे केंद्र सरकार

CBDC: केंद्रीय बैंक डिजिटल करेंसी में लेन-देन घटा, इस वजह से RBI को मिली 10 लाख डेली ट्रांजैक्शन हासिल करने में मदद

डिप्टी गवर्नर टी रबी शंकर ने कहा कि जैसे-जैसे CBDC की स्वीकार्यता बढ़ रही है, व्यक्तियों और कारोबारियों के बीच (P2M) होने वाले लेनदेन में वृद्धि हुई है।

Last Updated- April 05, 2024 | 5:52 PM IST
CBDC QR codes likely to be interoperable with UPI

भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर टी रबी शंकर ने शुक्रवार को कहा कि केंद्रीय बैंक डिजिटल मुद्रा (CBDC) लेन-देन संख्या दिसंबर 2023 में 10 लाख पार कर गई लेकिन उसके बाद इसमें कमी आई है।

शंकर ने कहा कि प्रायोगिक आधार पर एक दिसंबर 2022 को सीबीडीसी पेश किये जाने के बाद से लेन-देन की कुल संख्या 2.2 करोड़ तक पहुंच गई है। इसमें प्रतिभागियों की संख्या 50 लाख हो गई है। उन्होंने कहा, ‘‘संख्या पहले जैसी नहीं रही है, उसमें कमी आई है।” एक दिन में 10 लाख का लक्ष्य लोकप्रिय यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) प्लेटफॉर्म के साथ जोड़े जाने जैसे उपायों के कारण पहले ही पूरा कर लिया गया था।’’

एक खबर के अनुसार बैंकों ने दिसंबर में डिजिटल रुपये का उपयोग कर कर्मचारी लाभ वितरित किए। इससे भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को 10 लाख दैनिक लेनदेन के लक्ष्य को पूरा करने में मदद मिली। शंकर ने कहा कि अभी CBDC में 46 लाख उपयोगकर्ता और चार लाख कारोबारी लेनदेन कर रहे हैं। जैसे-जैसे सीबीडीसी की स्वीकार्यता बढ़ रही है, व्यक्तियों और कारोबारियों के बीच (पी2एम) होने वाले लेनदेन में वृद्धि हुई है।

उन्होंने कहा, ‘‘अधिक कारोबारियों के आने के साथ संख्या पी2पी (कारोबारियों के बीच) से पी2एम की ओर स्थानांतरित हो रही है।’’

शंकर ने यह भी कहा कि CBDC पर एक सुविधा शुक्रवार को शुरू हुई। विशेष रूप से तैयार इस सुविधा के तहत एक किसान को कृषि कच्चा माल खरीदने के लिए धन हस्तांतरित किये गये। उन्होंने कहा कि बैंक के भीतर एक उपयोगकर्ता समूह के बीच हाल में विकसित ‘ऑफलाइन’ सीबीडीसी उपयोग मामलों का परीक्षण जारी है। इसे बाद में लोगों के लिए शुरू किया जाएगा।

इससे पहले, RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मौद्रिक नीति समीक्षा पेश करते हुए भुगतान सेवा प्रदाताओं समेत गैर-बैंक भुगतान प्रणाली संचालकों को इसके व्यापक इस्तेमाल को प्रोत्साहित करने के लिए सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) वॉलेट का प्रस्ताव किया। इस कदम से विभिन्न माध्यमों से लेनदेन व्यवस्थित करने के लिए सीबीडीसी मंच की मजबूती के परीक्षण की सुविधा मिलेगी।

First Published - April 5, 2024 | 5:52 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट