Tata Housing premium Project: बेंगलुरु के उत्तर में 135 एकड़ के टाउनशिप कार्नाटिका का हिस्सा, टाटा हाउसिंग का वर्नम फेज I, 15 अगस्त 2025 को लॉन्च हुआ और जल्दी ही ₹1,000 करोड़ से ज्यादा की सेल कर चुका है। यह प्रोजेक्ट 20 एकड़ में फैला है और इसमें 582 अपार्टमेंट्स और 48 टाउनहाउस या रो हाउस हैं। इसकी थीम “ग्रैंड सिम्फनी ऑफ लाइफ” है, जो कर्नाटिक संगीत से प्रेरित है। यह प्रोजेक्ट केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास है और भविष्य में मेट्रो और सबअर्बन रेल से भी आसानी से जुड़ जाएगा।
लॉन्च के बाद कुल 1,090 लोग प्रोजेक्ट देखने आए और 377 यूनिट्स बिक गईं, जिससे ₹1,000 करोड़ से ज्यादा की बुकिंग हुई। इस बिक्री में 100 से ज्यादा चैनल पार्टनर्स ने मदद की। डिजिटल, आउटडोर और ट्रेडिशनल मीडिया के जरिए चलाया गया मार्केटिंग कैंपेन भी बिक्री को तेज करने में अहम रहा।
यह भी पढ़ें: रियल्टी का नया ठिकाना: टावर्स, टनल और ट्रांजिट दे रहे हैं मुंबई के फ्यूचर को आकार
टाटा रियल्टी और इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के एमडी और सीईओ संजय दत्त कहते हैं कि बेंगलुरु का प्रीमियम हाउसिंग मार्केट लगातार बदल रहा है। उनकी योजना ऐसी टाउनशिप बनाने की है जो लाइफस्टाइल, पर्यावरण और लंबी अवधि की कीमत का संतुलन बनाए रखे। वहीं, सीवीपी और चीफ सेल्स ऑफिसर सार्थक सेठ कहते हैं कि ओमनी-चैनल रणनीति, ग्राहक समझ और डिजिटल इनोवेशन ने इस सफलता में बड़ी मदद की।
कार्नाटिका टाउनशिप एमएसआर के साथ बनाई गई है। इसके पहले फेज स्वरम और रागम ने लॉन्च के 72 घंटे में ₹850 करोड़ की बिक्री की थी। इस टाउनशिप में डिजाइन, पर्यावरण और कम्युनिटी जीवन पर ध्यान दिया गया है। टाटा हाउसिंग का इंटीग्रेटेड टाउनशिप मॉडल शहर के बाहर सुरक्षित और आरामदायक जीवन चाहने वाले खरीदारों को बहुत पसंद आ रहा है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर में एसपीआर, द्वारका, सोहना और जेवर हवाई अड्डा बदल रहे रियल एस्टेट का नक्शा
बेंगलुरु देश में रियल एस्टेट की रिकवरी में सबसे आगे है, खासकर मिड और अपर-इनकम हाउसिंग में। नए हवाई अड्डे, मेट्रो और तकनीकी सेक्टर में रोजगार की वजह से नॉर्थ बेंगलुरु निवेशकों और खरीदारों के लिए बहुत आकर्षक बन गया है। वर्नम फेज I की सफलता इस बाजार को और मजबूत बनाती है।
टाटा हाउसिंग, टाटा रियल्टी और इंफ्रास्ट्रक्चर की सहायक कंपनी है। यह भारत और मालदीव में 34 से ज्यादा प्रोजेक्ट्स कर चुकी है। कंपनी अच्छी क्वालिटी, समय पर डिलीवरी और पारदर्शिता के लिए जानी जाती है। इसके साथ ही इसके ग्रीन और सस्टेनेबल प्रोजेक्ट्स इसे रियल एस्टेट में भरोसेमंद बनाते हैं।