facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

Rubicon Research IPO: ग्रे मार्केट में गदर मचा रहा आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुला, 1 लॉट पर ₹3000 हो सकती है कमाई?

Rubicon Research IPO: एनालिस्ट्स ने इस आईपीओ को सकारात्मक रेटिंग दी है। अरिहंत कैपिटल ने रूबिकॉन रिसर्च आईपीओ पर सब्सक्राइब की रेटिंग दी है।

Last Updated- October 09, 2025 | 2:24 PM IST
Park Medi World IPO

Rubicon Research IPO: फार्मास्यूटिकल कंपनी रूबिकॉन रिसर्च आईपीओ अप्लाई करने के लिए खुल गया है। आईपीओ को ग्रे मार्केट में अच्छा रिस्पांस मिल रहा है और लिस्टिंग पर गेन का संकेत दे रहा है। कंपनी ने अपने आईपीओ के प्राइस बैंड 461 से 485 रुपये रखा है। प्राइस बैंड के अपर एंड पर कंपनी ने 1,377.50 करोड़ रुपये जुटाने का टारगेट रखा है। आईपीओ के तहत कंपनी करीब 500 करोड़ रुपये के 13 लाख नए शेयर जारी करेगी। जबकि ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत प्रोमोटर 1.81 करोड़ शेयर बेचेंगे।

एनालिस्ट्स ने इस आईपीओ को सकारात्मक रेटिंग दी है। अरिहंत कैपिटल ने रूबिकॉन रिसर्च आईपीओ पर सब्सक्राइब की रेटिंग दी है। जबकि SMIFS ने ‘सब्सक्राइब फॉर लॉन्ग टर्म’ की रेटिंग दी है।

आईपीओ खुलने से पहले कंपनी ने बुधवार को एंकर निवेशकों से 619 करोड़ रुपये जुटा लिए। एंकर राउंड में विदेशी और घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भाग लिया। इसमें गोल्डमैन सैक्स, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, फिडेलिटी, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एमएफ, कोटक महिंद्रा एमएफ, अमांसा होल्डिंग्स, अरंडा इन्वेस्टमेंट्स शामिल रहे।

यह भी पढ़ें: Canara Robeco AMC IPO: ₹1326 करोड़ का आईपीओ खुला, GMP दे रहा मुनाफे का इशारा; अप्लाई करना चाहिए?

Rubicon Research IPO Details

आईपीओ के तहत 13 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे। इनकी कीमत लगभग 500 करोड़ रुपये होगी। ऑफर फॉर सेल के तहत प्रमोटर जनरल अटलांटिक सिंगापुर अपनी हिस्सेदारी से 1.81 करोड़ शेयर बेचेंगे। इनकी कीमत लगभग 877.50 करोड़ रुपये है।

आईपीओ का प्राइस बैंड 461 से 485 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। लॉट साइज 30 शेयर है। इसका मतलब है कि निवेशक न्यूनतम 30 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं। यदि कोई रिटेल निवेशक न्यूनतम एक लॉट लेना चाहता है, तो उसे 14,550 रुपये लगाने होंगे।

आईपीओ अप्लाई करने के लिए 9 अक्टूबर से 13 अक्टूबर 2025 तक खुला रहेगा। इसके बाद 14 अक्टूबर को शेयरों का अलॉटमेंट तय किया जाएगा। 15 अक्टूबर तक अपने डिमैट खातों में शेयर जमा किए जा सकते हैं। जबकि आईपीओ की लिस्टिंग 16 अक्टूबर 2025 को एनएसई और बीएसई पर की जा सकती है।

यह भी पढ़ें: Tata Capital IPO Allotment: एक क्लिक में चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस, ग्रे मार्केट से क्या मिल रहे संकेत ?

Rubicon Research IPO GMP

रूबिकॉन रिसर्च आईपीओ के नॉन-लिस्टेड शेयरों की ग्रे मार्केट में अच्छी डिमांड देखने को मिल रही है। अनौपचारिक बाजारों में रूबिकॉन रिसर्च के अनलिस्टेड शेयर लगभग 565 रुपये पर ट्रेड हो रहे हैं। यह आईपीओ के अपर प्राइस बैंड 485 रुपये से 16.49 फीसदी ज्यादा है।

First Published - October 9, 2025 | 2:14 PM IST

संबंधित पोस्ट