facebookmetapixel
MP Travel Mart: भोपाल में 11-13 अक्टूबर तक चलेगा आयोजन, मध्य प्रदेश में टूरिज्म को बढ़ावा देने की कोशिशअगर आपकी उम्र 25 साल है, तो आपको शुरू में कितने रुपये का हेल्थ कवर लेना चाहिए? एक्सपर्ट से समझेंकफ सिरप मामला: तमिलनाडु सरकार नहीं कर रही सहयोग – मोहन यादवTCS का बड़ा कदम: ListEngage का ₹646 करोड़ में करेगी अधिग्रहण, सेल्सफोर्स ऑपरेशन को मिलेगा बूस्टकमजोर फसल के बाद भी सोयाबीन के दाम MSP से 20% नीचे, मंडियों में भाव गिरावट के साथ बिक रहेL&T को मिला ₹15,000 करोड़ से ज्यादा का अल्ट्रा मेगा ऑर्डर, शेयरों में उछालNobel Prize 2025: हंगरी के लेखक लास्ज़लो क्रास्ज़नाहोरकाई को मिला 2025 का साहित्य नोबेल पुरस्कारTCS Q2FY26 Result: मुनाफा 1.4% बढ़कर ₹12,075 करोड़ हुआ, ₹11 के इंटिरिम डिविडेंड का भी किया ऐलान1100% का तगड़ा डिविडेंड! TCS का शेयरधारकों को बड़ा तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्स‘भारत-पाकिस्तान को व्यापार और टैरिफ की धमकी देकर बंद कराया युद्ध’, ट्रंप ने एकबार किया दावा

Stocks to Watch today: TCS से लेकर Prestige Estates और Coal India तक, आज इन स्टॉक्स पर रहेगा फोकस

Stocks to Watch today, October 9, 2025:टीसीएस, कोल इंडिया से लेकर सेनको गोल्ड तक, यहां उन शेयरों की सूची दी गई है जिन पर सबकी नजर रहेगी।

Last Updated- October 09, 2025 | 8:34 AM IST
Stocks to Watch today

Stocks to Watch today, Thursday, October 9, 2025: एशियाई बाजारों में तेजी के बीच भारतीय शेयर बाजार गुरुवार (9 अक्तूबर) को बढ़त के साथ खुल सकते हैं। गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स सुबह 7:50 बजे 55 अंक चढ़कर 25,148 पर था। यह प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 के हरे निशान में खुलने का संकेत देता है।

इस बीच, निवेशकों का फोकस आज कंपनियों के दूसरी तिमाही के नतीजों पर रहेगा। कंपनियों की तरफ से तिमाही आय आंकड़ों की रिपोर्ट पेश करने के दौरान चुनिंदा स्टॉक्स में हलचल देखने को मिल सकती है। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज़ (TCS), टाटा एलेक्सी, जीएम ब्रेवरीज, ईम्को एलेकॉन (इंडिया), एरिस इंटरनेशनल, आशीआना इस्पात, अवसरा फाइनेंस, एवोक रेमेडीज़ और ट्राइटन कॉर्प गुरुवार को अपने दूसरी तिमाही (Q2) के नतीजे जारी करेंगी।

इस बीच, आज इन स्टॉक्स पर रखें नजर;

TCS: आईटी सेक्टर की प्रमुख कंपनी 9 अक्टूबर को वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (Q2FY26) के लिए अपने नतीजे जारी करेगी। बिजनेस स्टैंडर्ड की तरफ से संकलित सर्वसम्मति अनुमानों के अनुसार, कंपनी का राजस्व में तिमाही आधार पर 2.7 प्रतिशत की वृद्धि होकर ₹65,150.30 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है।

Prestige Estate Projects: कंपनी ने Q2 अपडेट में बताया कि उसकी कलेक्शन में 54 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो ₹4,212 करोड़ रही। बिक्री 50 प्रतिशत बढ़कर ₹6,017.3 करोड़ पहुंच गई, जबकि बिक्री वॉल्यूम 40 प्रतिशत बढ़कर 4.42 मिलियन वर्ग फुट हो गया।

IRB InvIT: इस इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट ने अपना क्यूआईपी (Qualified Institutions Placement) लॉन्च किया है। इसका फ्लोर प्राइस ₹62.69 प्रति यूनिट है, जो पिछले बंद भाव से 2.8 प्रतिशत की छूट पर है। क्यूआईपी का आकार ₹3,000 करोड़ है, जिसमें ₹250 करोड़ की अतिरिक्त अपसाइज़ विकल्प भी शामिल है।

Coal India: सरकारी स्वामित्व वाली यह कोयला कंपनी IRCON International के साथ एक गैर-बाध्यकारी समझौता ज्ञापन (MoU) पर साइन किया है। इसका उद्देश्य कोल इंडिया की सहायक कंपनियों के लिए रेल ढांचे का विकास करना है।

Senco Gold: इस ज्वेलरी रिटेलर ने Q2FY26 में कुल राजस्व में सालाना आधार पर (Y-o-Y) 6.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। वित्त वर्ष 2025-26 की पहली छमाही (H1FY26) में कंपनी का कुल राजस्व 17.8 प्रतिशत बढ़ा, जिसमें रिटेल कारोबार में 16 प्रतिशत की वृद्धि और समान स्टोर बिक्री वृद्धि (SSSG) 7.5 प्रतिशत रही।

Container Corporation of India: कंपनी ने Q2FY26 में कुल थ्रूपुट में सालाना आधार पर 10.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जो 14.40 लाख TEUs रही। जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 13.03 लाख TEUs थी। EXIM थ्रूपुट 8.7 प्रतिशत बढ़कर 10.93 लाख TEUs हो गया, जबकि घरेलू थ्रूपुट 16.67 प्रतिशत बढ़कर 3.47 लाख TEUs रहा।

GR Infraprojects: कंपनी को झारखंड हाईवे अथॉरिटी से ₹290.23 करोड़ की सड़क निर्माण परियोजना के लिए लेटर (Letter of Acceptance – LoA) मिला है। यह EPC प्रोजेक्ट गिरिडीह बाईपास (टुंडी की ओर) सड़क के निर्माण से संबंधित है।

Lupin: फार्मा सेक्टर की इस प्रमुख कंपनी ने फ्लोरिडा के कोरल स्प्रिंग्स में एक अत्याधुनिक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने की योजना की घोषणा की है। अगले पांच वर्षों में 25 करोड़ डॉलर के निवेश से बनने वाली यह इकाई 25 से अधिक प्रमुख रेस्पिरेटरी दवाएं बनाएगी। इनमें बच्चों और सैन्यकर्मियों के लिए अल्ब्युटेरोल इनहेलर शामिल हैं।

UGRO Capital: इस गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) ने ₹300 करोड़ तक के सुरक्षित नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) जारी करने की मंजूरी दी है, जिसमें ओवरसब्सक्रिप्शन की स्थिति में ₹150 करोड़ की अतिरिक्त ग्रीन शू ऑप्शन शामिल है। यह निर्णय कंपनी की इन्वेस्टमेंट एंड बॉरोइंग कमेटी की 8 अक्टूबर 2025 को हुई बैठक में लिया गया।

First Published - October 9, 2025 | 8:21 AM IST

संबंधित पोस्ट