facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

VRR की नीलामियों को देखते हुए बॉन्ड बाजार को उम्मीद, फरवरी में रिजर्व बैंक बदल सकता है रुख

डीलरों ने कहा कि उसके बाद से बाजार लगातार रणनीतिक रूप से सरकार के बॉन्ड बाजार में लॉन्ग पोजीशन लेता रहा है।

Last Updated- January 16, 2024 | 9:17 PM IST
corp bond,

बॉन्ड बाजार के हिस्सेदारों को फरवरी में नीतिगत दर पर भारतीय रिजर्व बैंक के रुख में बदलाव की उम्मीद है। लगातार वैरिएबल रेट रीपो (वीआरआर) की नीलामियों को देखते हुए बाजार उम्मीद कर रहा है कि रिजर्व बैंक समावेशी रुख की वापसी से तटस्थ रुख अपनाएगा। केंद्रीय बैंक नकदी को लेकर समावेशी रुख अपना रहा है, जिसकी वजह से बाजार को यह उम्मीद हुई है।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज प्राइमरी डीलरशिप के वाइस प्रेसीडेंट नवीन सिंह ने कहा, ‘रिजर्व बैंक नकदी को समायोजित करना और यह सब कुछ तटस्थ या शून्य पर लाना चाहता है। रिजर्व बैंक ने जिस तरह से पिछले नीतिगत बयान में कहा था, ऐसा नहीं लगता कि वे जल्द ही कोई वृद्धि करेंगे।’

सिंह ने कहा, ‘अगर अभी वे कटौती नहीं करना चाहते तो अभी वे वृद्धि करना भी नहीं चाहते हैं। ऐसे में समावेशी रुख की वापसी को बरकरार रखने का क्या मतलब है। वे तटस्थ रुख की ओर आ रहे हैं। तटस्थ रुख रिजर्व बैंक को कहीं से भी वृद्धि से नहीं रोकता, अगर वे ऐसा करना चाहें। वे अनपेक्षित रूप से समावेशी रुख नहीं बदल सकते, लेकिन कम से कम तटस्थ रुख अपना सकते हैं।’

मौद्रिक नीति समिति में बाहरी सदस्य जयंत वर्मा एकमात्र सदस्य थे, जिन्होंने दिसंबर की नीतिगत समीक्षा में तटस्थ रुख अपनाने का पक्ष लिया था।

डीलरों ने कहा कि उसके बाद से बाजार लगातार रणनीतिक रूप से सरकार के बॉन्ड बाजार में लॉन्ग पोजीशन लेता रहा है।

एक सरकारी बैंक से जुड़े डीलर ने कहा, ‘हर कोई नहीं तो ज्यादातर लोग लॉन्ग पोजीशन (खरीदारी) ले रहे हैं क्योंकि बाजार अनुमान लगा रहा है कि रिजर्व बैंक फरवरी में अपना रुख बदलेगा।’

सरकार के 10 साल के बेंचमार्क बॉन्ड का प्रतिफल जनवरी में अब तक 3 आधार अंक गिरा है। दिसंबर में प्रतिफल 11 आधार अंक गिरा था। बहरहाल बाजार में मौजूद एक वर्ग का विचार है कि रिजर्व बैंक अपना रुख यथावत रख सकता है और रुख में बदलाव को लेकर कम से कम अप्रैल तक का वक्त ले सकता है।

पीनबी गिल्ट्स में कार्यकारी वाइस प्रेसीडेंट विजय शर्मा ने कहा, ‘बाजार में अल्प संख्या में एक वर्ग का मानना है कि फरवरी में रुख में बदलाव संभव है। लेकिन आम धारणा यह है कि अप्रैल में ही बदलाव होगा।’

उन्होंने कहा, ‘यहां तक कि 1.75 लाख करोड़ रुपये वीआरआर के बाद भी नकदी अभी घाटे की स्थिति में है। ऐसा नजर आ रहा है कि हाल के लगातार वीआरआर नीलामी से रिजर्व बैंक नकदी सुनिश्चित कर रहा है, लेकिन एक बिंदु के बाद वह नकदी को लेकर सख्ती कम नहीं करना चाहता। बहरहाल यह कहना बहुत जल्दबाजी होगी कि रिजर्व बैंक समावेशी रुख अपना रहा है। ऐसे में अभी देखो और इंतजार करो की स्थिति है।’

First Published - January 16, 2024 | 9:17 PM IST

संबंधित पोस्ट