facebookmetapixel
Mutual Fund: पोर्टफोलियो बनाने में उलझन? Sharekhan ने पेश किया मॉडल; देखें आपके लिए कौन-सा सही?Gold, Silver price today: सोना हुआ सस्ता, चांदी भी तेज शुरुआत के बाद लुढ़की; चेक करें आज का भावकानपुर को स्मार्ट सिटी बनाए सरकार, बंद फैक्ट्रियों का भी आवासीय प्रोजेक्ट में हो इस्तेमाल – उद्योग जगत की योगी सरकार से डिमांडCement company ने बदल दी रिकॉर्ड डेट, अब इस तारीख को खरीदें शेयर और पाएं कैश रिवॉर्डदिवाली से पहले दिल्ली–पटना रूट पर दौड़ेगी भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस; जानें टिकट की कीमतखुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा ये IPO, इस हफ्ते हो रहा ओपन; ऑनलाइन सर्विसेज में माहिर है कंपनीDII के मजबूत सहारे के बावजूद, FII के बिना भारतीय शेयर बाजार की मजबूती अधूरी क्यों है – जानिए पूरी कहानीBank Holidays: इस हफ्ते चार दिन बंद रहेंगे बैंक, पहले देख लें छुट्टियों की लिस्ट₹145 से ₹19,900 तक के टारगेट! ब्रोकरेज ने बताए 3 स्टॉक्स, टेक्निकल पैटर्न कर रहे हैं तेजी का इशाराStock Market Update: मजबूती के साथ खुले बाजार, 200 से ज्यादा अंक चढ़ा सेंसेक्स; निफ्टी 24800 के पार

जेपी मॉर्गन बॉन्ड इंडेक्स में शामिल होने से निवेश बढ़ने के आसार

रिपोर्ट के अनुसार, अगले 10 महीनों में जेपी मॉर्गन इमर्जिंग मार्केट बॉन्ड इंडेक्स में थाईलैंड, पोलैंड और चेक गणराज्य के भार में कमी आने की उम्मीद है।

Last Updated- June 24, 2024 | 10:16 PM IST
JPMorgan index may include India's sovereign bonds in 2024, says Pictet

एचएसबीसी ने सोमवार को एक रिपोर्ट में कहा कि जेपी मॉर्गन बॉन्ड इंडेक्स समावेशन के माध्यम से निवेश प्रवाह का एक बड़ा हिस्सा बाकी है और इसे प्रमुख निर्गमों से मदद मिलने की संभावना है। रिपोर्ट में कहा गया है कि बेंचमार्क बॉन्ड लगातार कम विदेशी निवेश से जुड़े हुए हैं।

सितंबर 2023 में, जेपी मॉर्गन ने घोषणा की थी कि वह अपने जीबीआई-ईएम में फुली एक्सेसिबल रूट (एफएआर) के तहत आरबीआई द्वारा जारी सरकारी पत्रों को शामिल करेगी। यह समावेशन प्रक्रिया 28 जून से शुरू होगी और 10 महीने तक चलेगी और 31 मार्च 2025 तक हरेक महीने 1-1 प्रतिशत भार शामिल होगा। भारतीय बॉन्डों का भार चीन के समान 10 प्रतिशत होगा।

सितंबर 2023 में सूचकांक में शामिल किए जाने की घोषणा के बाद से भारत सरकार की प्रतिभूतियों में 10.4 अरब डॉलर का निवेश हुआ है।

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘भारत सरकार के बॉन्ड 21 सितंबर 2023 की समावेशन संबंधित घोषणा के बाद से 10.4 अरब डॉलर का निवेश पहले ही दर्ज कर चुके हैं। इससे यह सवाल पैदा हुआ है कि क्या इंडेक्सेशन से जुड़े निवेश का एक बड़ा हिस्सा पूरा हुआ है। हम देखते हैं कि इंडेक्स योग्य बॉन्ड में केवल 8.3 अरब डॉलर का निवेश दर्ज किया गया है और अकेले चार इश्यू में 66 प्रतिशत विदेशी निवेश प्राप्त हुआ है।’

रिपोर्ट के अनुसार, अगले 10 महीनों में जेपी मॉर्गन इमर्जिंग मार्केट बॉन्ड इंडेक्स में थाईलैंड, पोलैंड और चेक गणराज्य के भार में कमी आने की उम्मीद है। इस समायोजन से सूचकांक में भारत के लिए 10 प्रतिशत भार की जगह बन जाएगी।

First Published - June 24, 2024 | 9:59 PM IST

संबंधित पोस्ट