घरेलू रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी एसएईएल ग्रुप ने अंतरराष्ट्रीय बाजारों में 30.5 करोड़ डालर मूल्य के हरित बॉन्ड जारी किए हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा कि ये बॉन्ड अमेरिका, यूरोप और कई एशियाई देशों के निवेशकों के लिए जारी किए गए हैं।
बयान के अनुसार, “कंपनी का 30.5 करोड़ डॉलर (लगभग 2,500 करोड़ रुपये मूल्य) का हरित बॉन्ड एसएईएल और पांच पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनियों द्वारा संयुक्त रूप से जारी किया गया…।’’
कंपनी ने कहा कि इस राशि का उपयोग कंपनी के नवीकरणीय ऊर्जा कारोबार के विस्तार के लिए किया जाएगा। फिलहाल कंपनी के पास नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में क्षमता लगभग चार गीगावाट है।
कंपनी के मुख्य निवेश अधिकारी वरुण गुप्ता ने कहा कि एसएईएल समूह का लक्ष्य अगले दो साल तक सौर और अपशिष्ट-से-ऊर्जा परियोजनाओं को पांच गीगावाट तक पहुंचाना है। एसएईएल ग्रुप एक स्वतंत्र हरित ऊर्जा उत्पादक इकाई है। कंपनी सौर मॉड्यूल विनिर्माण में भी लगी हुई है।