facebookmetapixel
Explainer: EPFO पासबुक लाइट से PF अकाउंट डीटेल चेक करना आसान, 7 करोड़ से ज्यादा लोगों को होगा फायदा₹586 करोड़ का नोटिस! Maharatna PSU को टैक्स डिपार्टमेंट ने भेजा शो-कॉज नोटिस, जानें डिटेल्सRBI ने बैंकों को डेबिट कार्ड, लेट पेमेंट और मिनिमम बैलेंस फीस घटाने का दिया निर्देश, ग्राहकों को राहत देने की कोशिशPharma stock: 30 दिन में 11% रिटर्न का मौका, ब्रोकरेज ने दिया ₹1032 का टारगेटVodafone Idea: टूटते बाजार में भी 12% से ज्यादा उछला टेलीकॉम शेयर, AGR मामले पर आया बड़ा अपडेटDefence Stock: 6 महीने में रिटर्न कमाकर देगा ये स्टॉक! ब्रोकरेज ने ₹467 का टारगेट प्राइस किया तयहाई से 43% नीचे मिल रहा है ये Smallcap Stock, शॉर्ट टर्म चुनौतियों के बावजूद ब्रोकरेज पॉजिटिव; कहा- अब खरीदोबढ़ती बुक वैल्यू के दम पर SBI Stock बनेगा रॉकेट! ₹1,025 तक के टारगेट के लिए ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंगEuro Pratik Sales IPO के लिए अप्लाई किया था? कैसे चेक करें Allotment, फुल स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस यहां जानेंApple iPhone 17 भारत में लॉन्च: कहां से कर सकते हैं खरीद; जानें कीमत, फीचर्स और ऑफर्स

BOM Q4 results: बैंक ऑफ महाराष्ट्र का लाभ 136 फीसदी बढ़ा, प्रति शेयर 13 फीसदी के डिविडेंड की सिफारिश

Last Updated- April 24, 2023 | 11:30 PM IST
Bank of Maharashtra Q1 Results 2024: Net profit increased by 47 percent, the bank got interest of Rs 5,875 crore Bank of Maharashtra Q1 Results 2024: 47 फीसदी बढ़ा नेट मुनाफा, बैंक को मिला 5,875 करोड़ रुपये का इंट्रेस्ट

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BOM) का शुद्ध‍ लाभ मार्च 2023 में समाप्त तिमाही में सालाना आधार पर 136.5 फीसदी की उछाल के साथ 840 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। मार्जिन में सुधार से शुद्ध‍ लाभ को सहारा मिला। क्रमिक आधार पर बैंक के मुनाफे में 8.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जो दिसंबर तिमाही में 775 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 23 में बैंक का शुद्ध‍ लाभ 126 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2,602 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 22 में 1,152 करोड़ रुपये रहा था। निदेशक मंडल ने प्रति शेयर 13 फीसदी के लाभांश की सिफारिश की है। इसके अलावा बोर्ड ने FPO, राइट्स इश्यू, QIP आदि के जरिये 7,500 करोड़ रुपये तक जुटाने की भी मंजूरी दी है। बैंक बेसल-3 बॉन्ड या अन्य प्रतिभूतियों के जरिए भी पूंजी जुटा सकता है।

बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात 18.14 फीसदी रहा और कॉमन इक्विटी टियर 12.66 फीसदी। बैंक का शेयर आज 8.16 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 30.08 रुपये पर बंद हुआ।

बैंक की शुद्ध‍ ब्याज आय मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 35.66 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2,187 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 1,612 करोड़ रुपये रही थी। बैंक का शुद्ध‍ ब्याज मार्जिन सुधरकर 3.78 फीसदी पर पहुंच गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 3.17 फीसदी रहा था।

बैंक का सकल NPA मार्च तिमाही में घटकर 2.47 फीसदी रह गया, जो मार्च 2022 में 3.94 फीसदी रहा था। शुद्ध‍ NPA भी घटकर 0.25 फीसदी रह गया, जो पिछले साल 0.47 फीसदी रहा था।

Also Read: Yes Bank का नेट प्रॉफिट चौथी तिमाही में 45 फीसदी घटकर 202 करोड़ रुपये पर

इंडसइंड बैंक का लाभ 46 फीसदी बढ़ा

निजी क्षेत्र के इंडसइंड बैंक का शुद्ध‍ लाभ मार्च तिमाही में 46 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2,043 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। शुद्ध‍ लाभ को मार्जिन में विस्तार का सहारा मिला। बैंक की शुद्ध ब्याज आय 17 फीसदी बढ़कर 4,669 करोड़ रुपये रही जबकि शुद्ध‍ ब्याज मार्जिन 4.28 फीसदी बढ़ा, जो पिछले साल की समान अवधि में 4.20 फीसदी बढ़ा था।

बैंक के फंड की लागत 4.92 फीसदी रही, जो एक साल पहले 4.08 फीसदी रही थी। बैंक की कर्ज वृद्धि 21 फीसदी रही और यह 2.9 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई जबकि जमाएं 15 फीसदी बढ़कर 3.36 लाख करोड़ रुपये रही।

बैंक का सकल एनपीए सकल उधारी का 1.98 फीसदी रहा, जो दिसंबर तिमाही में 2.06 फीसदी रहा था। शुद्ध‍ एनपीए 0.59 फीसदी रहा, जो ​दिसंबर तिमाही में 0.62 फीसदी रहा था। बैंक का प्रावधान कवरेज अनुपात 71 फीसदी रहा। बैंक ने कहा कि उसकी शाखाओं का नेटवर्क मौजूदा 2,606 से बढ़कर 3,250-3,750 हो जाएगा।

Also Read: HDFC Bank: प्राइमरी सेक्टर के कर्ज लक्ष्य को 3 साल में पूरा करने की RBI ने दी अनुमति

तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक को मुनाफा

तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक का शुद्ध‍ लाभ मार्च 2023 में समाप्त तिमाही में 11 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 253 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 227 करोड़ रुपये रहा था। बैंक की कुल आय 4 फीसदी बढ़कर 1,254 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान अवधि में 1,201 करोड़ रुपये रही थी।

बैंक की शुद्ध‍ ब्याज आय सालाना आधार पर 8 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 527 करोड़ रुपये रही, जो इससे पहले 488 करोड़ रुपये रही थी। बैंक का परिचालन लाभ 5 फीसदी घटकर 404.41 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 426.39 करोड़ रुपये रहा था।

बैंक का सकल NPA मार्च 2023 में 1.39 फीसदी रहा, जो पहले 1.69 फीसदी रहा था। शुद्ध‍ NPA भी पहले 0.95 फीसदी के मुकाबले घटकर 0.62 फीसदी रह गया। निदेशक मंडल ने 5 रुपये प्रति शेयर के अंतिम लाभांश की सिफारिश की है।

First Published - April 24, 2023 | 11:30 PM IST

संबंधित पोस्ट