facebookmetapixel
बिहार: PM मोदी ने पेश की सुशासन की तस्वीर, लालटेन के माध्यम से विपक्षी राजद पर कसा तंज80 ही क्यों, 180 साल क्यों न जीएं, अधिकांश समस्याएं हमारे कम मानव जीवनकाल के कारण: दीपिंदर गोयलभारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में तत्काल सुधार की आवश्यकता पर दिया जोरपीयूष पांडे: वह महान प्रतिभा जिसके लिए विज्ञापन का मतलब था जादूभारत पश्चिम एशिया से कच्चा तेल खरीद बढ़ाएगा, इराक, सऊदी अरब और UAE से तेल मंगाकर होगी भरपाईBlackstone 6,196.51 करोड़ रुपये के निवेश से फेडरल बैंक में 9.99 फीसदी खरीदेगी हिस्सेदारीवित्त मंत्रालय 4 नवंबर को बुलाएगा उच्चस्तरीय बैठक, IIBX के माध्यम से सोने-चांदी में व्यापार बढ़ाने पर विचारOrkla India का IPO 29 अक्टूबर से खुलेगा, कीमत दायरा ₹695-730 प्रति शेयर और ₹1,667 करोड़ का OFSसोने में नौ सप्ताह की लगातार बढ़त टूटी, व्यापार तनाव में कमी के संकेतों के बीच कीमतों में गिरावटम्यूचुअल फंडों ने सिल्वर ETF फंड ऑफ फंड्स में निवेश पर लगी पाबंदी हटाई

HDFC Bank: प्राइमरी सेक्टर के कर्ज लक्ष्य को 3 साल में पूरा करने की RBI ने दी अनुमति

Last Updated- April 21, 2023 | 8:40 PM IST
HDFC Bank

भारतीय रिजर्व बैंक​ ने HDFC Bank को HDFC Limited में विलय के बाद प्राथमिक क्षेत्र के लिए उधारी जरूरतों को चरणबद्ध तरीके से तीन साल में पूरा करने की अनुमति दी है। बैंक ने स्टॉक एक्सचेंजों को इसकी जानकारी दी है।

इसके साथ ही बैंकिंग नियामक ने HDFC या HDFC Bank को विलय की प्रभावी ति​थि से पहले बीमा क्षेत्र के संयुक्त उपक्रम में हिस्सेदारी 50 फीसदी से अ​धिक बढ़ाने की अनुमति दी है। HDFC Bank ने कहा कि RBI से इस बारे में 20 अप्रैल को पत्र मिला है।

प्राथमिक क्षेत्र की ऋण आवश्यकताओं पर नियामक ने कहा है कि विलय की तारीख से पहले साल के लिए HDFC Ltd. के बकाया ऋण के एक-तिहाई को ही समायोजित शुद्ध बैंक उधारी की गणना में शामिल किया जाएगा। HDFC Ltd. के शेष दो-तिहाई ऋण पोर्टफोलियो पर अगले दो साल में बराबर अनुपात में विचार किया जाएगा।

HDFC Ltd. की सहायक कंपनियों में निवेशक को HDFC Bank के रूप में जारी रखने की भी अनुमति दी गई है। RBI ने HDFC Bank या HDFC Ltd. को विलय की प्रभावी ति​थि से पहले HDFC Life Insurance Company Limited और HDFC ERGO General Insurance Company Limited में अपनी हिस्सेदारी 50 फीसदी से अ​धिक बढ़ाने की अनुमति दी है।

आरबीआई ने HDFC Bank को HDFC Education and Development Services Private Limited में HDFC की हिस्सेदारी लेने की भी मंजूरी दे दी है। इस कंपनी के जरिये तीन स्कूलों का संचालन किया जा रहा है।

HDFC क्रेडिला फाइनैं​शियल सर्विसेज (HDFC Credila Financial Services Limited) में HDFC Bank को विलय की तारीख से दो साल के अंदर अपनी हिस्सेदारी घटाकर 10 फीसदी करनी होगी और इसे नए ग्राहकों को शामिल करने की अनुमति होगी। फिलहाल दोनों स्कूलों और क्रेडिला में HDFC की 100 फीसदी हिस्सेदारी है।

HDFC Bank ने कहा, ‘विलय के बाद HDFC Bank बिना कोई अपवाद के नकद आर​क्षित अनुपात (CRR), सांवि​धिक तरलता अनुपात (SLR) और LCR की जरूरतों का अनुपालन करेगा।’

ब्याज दर बेंचमार्क पर RBI ने बेंचमार्क और स्प्रेड के लिए HDFC Bank को HDFC Ltd. के सभी कर्जदारों के लिए एकबारगी मैपिंग करने के लिए कहा है। सभी खुदरा, एमएसएमई और फ्लोटिंग दर पर HDFC Ltd. द्वारा मंजूरी ऋणों को विलय की तारीख से 6 महीने के अंदर उचित बेंचमार्क के साथ जोड़ना होगा।

बैंकिंग नियामक ने प्रवर्तकों को 20 लाख रुपये तक के शेयर के एवज में जारी किए गए ऋण को मौजूदा अव​धि तक बनाए रखने की अनुमति दी है। HDFC Bankने कहा कि वह नियामक के निर्देशों पर कुछ स्पष्टीकरण के लिए RBI से संपर्क कर सकता है।

First Published - April 21, 2023 | 8:40 PM IST

संबंधित पोस्ट