facebookmetapixel
Car Loan: सस्ते कार लोन का मौका! EMI सिर्फ 10,000 के आसपास, जानें पूरी डीटेलBlackRock को बड़ा झटका, भारतीय उद्यमी पर $500 मिलियन धोखाधड़ी का आरोपकोल इंडिया विदेशों में निवेश की दिशा में, पीएमओ भी करेगा सहयोगLPG-ATF Prices From Nov 1: कमर्शियल LPG सिलेंडर में कटौती, ATF की कीमतों में 1% की बढ़ोतरी; जानें महानगरों के नए रेटMCX पर ट्रेडिंग ठप होने से सेबी लगा सकती है जुर्मानासीआईआई ने सरकार से आग्रह किया, बड़े कर विवादों का तेज निपटारा होअक्टूबर में शेयर बाजार की मजबूत वापसी, निफ्टी-सेन्सेक्स में 4.5% से 4.6% की बढ़तडॉ. लाल पैथलैब्स ने शेयरधारकों को खुशखबरी दी, बोनस शेयर और 7 रुपये का अंतरिम लाभांश घोषितधानुका एग्रीटेक का मुनाफा 20% घटा, आय में भी 9% की कमीकल्पतरु का मुनाफा दोगुना: दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 89% बढ़ा

I-T Notice: आयकर विभाग ने फिर खोला पुराना मामला, यस बैंक को भेजा 2,209 करोड़ का टैक्स नोटिस

Yes Bank ने जानकारी दी कि इनकम टैक्स विभाग ने अप्रैल 2023 में 2019-20 का असेसमेंट ईयर दोबारा खोला था।

Last Updated- March 30, 2025 | 8:39 AM IST
Yes Bank
Representative Image

यस बैंक (Yes Bank) ने शनिवार को बताया कि उसे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से ₹2,209 करोड़ का डिमांड नोटिस मिला है। यह नोटिस असेसमेंट ईयर 2019-20 के लिए जारी किया गया है।

बैंक ने जानकारी दी कि इनकम टैक्स विभाग ने अप्रैल 2023 में 2019-20 का असेसमेंट ईयर दोबारा खोला था। यह जानकारी बैंक ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई रेगुलेटरी फाइलिंग में दी।

इनकम टैक्स विभाग की नेशनल फेसलेस असेसमेंट यूनिट ने 28 मार्च को फिर से असेसमेंट ऑर्डर पास किया। इसमें न तो कोई अतिरिक्त राशि जोड़ी गई और न ही कोई नई आपत्ति लगाई गई। यानी जिस आधार पर दोबारा जांच शुरू की गई थी, उसे खुद विभाग ने हटा दिया है।

इसका मतलब यह है कि पहले जो ऑर्डर सेक्शन 144 के तहत पास किया गया था, उसमें जितनी इनकम मानी गई थी, वही इनकम अब भी मानी गई है। ऐसे में बैंक पर कोई अतिरिक्त टैक्स डिमांड बनती ही नहीं है।

एक बैंक ने कहा है कि आयकर विभाग ने धारा 156 के तहत टैक्स डिमांड नोटिस और कैलकुलेशन शीट जारी की है, जिसमें कुल ₹2,209.17 करोड़ की मांग की गई है। इसमें ₹243.02 करोड़ का ब्याज भी शामिल है। बैंक के मुताबिक, यह मांग “प्रथम दृष्टया बिना किसी ठोस आधार” के लगती है।
बैंक ने भरोसा जताया है कि उसके पास इस मामले में अपना पक्ष रखने के लिए मजबूत आधार हैं और उसे इस आदेश से अपने वित्तीय, परिचालन या अन्य गतिविधियों पर किसी बड़े नकारात्मक असर की उम्मीद नहीं है।

बैंक ने यह भी कहा कि वह इस दोबारा मूल्यांकन आदेश के खिलाफ कानून के तहत अपील और सुधार की प्रक्रिया शुरू करेगा।

Yes Bank के शेयरों में गिरावट

इस जानकारी के सामने आने के बाद यस बैंक के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार को बैंक का स्टॉक 2.38% की गिरावट के साथ ₹16.88 पर बंद हुआ। यह गिरावट निफ्टी 50 के 0.31% की गिरावट से कहीं ज़्यादा रही।

पिछले 12 महीनों में यस बैंक के शेयरों में 27.24% की गिरावट आई है, जबकि इस साल की शुरुआत से अब तक यानी YTD आधार पर स्टॉक करीब 13.83% तक टूटा है।

First Published - March 30, 2025 | 8:39 AM IST

संबंधित पोस्ट