वित्त-बीमा > बैंक > यूनाइटेड बैंक पीएलआर में करेगा 50 आधार अंक की कटौती
यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) प्रधान ब्याज दर (पीएलआर) में आधा फीसदी की कटौती करेगा। बैंक ने अपने एक बयान में कहा है कि 12 जनवरी से वह पीएलआर में 50 आधार अंक की कटौती कर 13 फीसदी करेगा। कटौती का लाभ मौजूदा और नए कर्जदारों दोनों को प्राप्त होगा।