facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

मजबूत बुनियाद से घटेगी वैश्विक अनिश्चितता, RBI भारतीय अर्थव्यवस्था को कई जोखिमों से बचाने में रहा सफल: गवर्नर दास

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि इस दृष्टिकोण के साथ मजबूत राजकोषीय प्रबंधन शामिल करने पर उभरती बाजार अर्थव्यवस्थाएं (ईएमई) अपनी मजबूती को कायम रख पाएंगी।

Last Updated- September 24, 2024 | 11:06 PM IST
बैंकिंग साख: मुद्रास्फीति नियंत्रण का वादा पूरा करेंगे दास!, Das will fulfill the promise of controlling inflation!

वैश्विक अनिश्चितताओं से निपटने का सबसे अच्छा तरीका अपने मुख्य बुनियादी तत्वों को मजबूत करना है। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मंगलवार को कहा कि इन बुनियादी तत्वों में महंगाई को लक्ष्य के भीतर रखने की प्रतिबद्धता, मुद्रा भंडार को कायम रखना और विवेकपूर्ण निर्णय, दूरदर्शी आर्थिक नीतियों को अपनाना शामिल है।

उन्होंने कहा कि इस दृष्टिकोण के साथ मजबूत राजकोषीय प्रबंधन शामिल करने पर उभरती बाजार अर्थव्यवस्थाएं (ईएमई) अपनी मजबूती को कायम रख पाएंगी।

दास ने नेपाल राष्ट्र बैंक द्वारा आयोजित कार्यक्रम हिमालय शमशेर मेमोरियल में कहा, ‘सर्वश्रेष्ठ सबक यह है कि आज की अनिश्चित दुनिया में वैश्विक अनिश्चितताओं से निपटने का सबसे अच्छा रास्ता यही है कि अपने बुनियादी तत्वों को मजबूत किया जाए। इन बुनियादी तत्वों में महंगाई को लक्ष्य के भीतर रखने की प्रतिबद्धता, मुद्रा भंडार को कायम रखना और एक विवेकपूर्ण और दूरदर्शी रवैया अपनाना है। इस दृष्टिकोण के साथ विवेकपूर्ण राजकोषीय प्रबंधन से ईएमई की मजबूती लंबे समय तक कायम रहेगी।’

उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक हाल के वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था को कई जोखिमों से बचाने में न केवल सफल रहा है बल्कि अर्थव्यवस्था इन जोखिमों से और मजबूत बनकर उभरी है।

भारत की हालिया अर्थव्यवस्था में वृहद आर्थिक तत्वों में काफी सुधार हुआ है और भंडार भी बढ़ा है। अन्य देशों के केंद्रीय बैंक जहां मौद्रिक नीति से मूल्य को स्थिर रखने पर ध्यान केंद्रित करते हैं, वहीं भारतीय रिजर्व बैंक एक व्यापक लक्ष्य पर काम करता है।

मूल्य स्थिरता के अलावा, आरबीआई बैंकों, वित्तीय बाजारों और भुगतान प्रणालियों के नियामक और पर्यवेक्षक के रूप में वित्तीय स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार है। यह रिजर्व बैंक को समग्र नजरिया अपनाने का मौका देता है। इस नजरिये के कारण ही विभिन्न उद्देश्यों का समायोजन और विभिन्न साधनों का व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाता है।

First Published - September 24, 2024 | 11:06 PM IST

संबंधित पोस्ट