facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

अगले पांच वर्षों में बाजार पूंजीकरण के आधार पर दुनिया के शीर्ष 10 बैंकों में शामिल होना SBI का लक्ष्य

एसबीआई ने क्यूआईपी से 25,000 करोड़ जुटाकर पांच साल में दुनिया के टॉप 10 बैंकों में शामिल होने का लक्ष्य तय किया है।

Last Updated- July 23, 2025 | 11:06 PM IST
SBI Market cap
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का इरादा बाजार पूंजीकरण के मामले में अगले पांच वर्षों के दौरान दुनिया के शीर्ष 10 बैंकों में शुमार होना है। एसबीआई के चेयरमैन सीएस शेट्टी ने नैशनल स्टॉक एक्सचेंज में पात्र संस्थागत नियोजन में जारी शेयरों को सूचीबद्ध कराने के मौके पर कहा, ‘शेयरधारकों के लिए मूल्य सृजन की गुंजाइश बहुत अधिक है। अगर बाजार अनुकूल रहा तो अगले 5 साल में बाजार पूंजीकरण के मामले में शीर्ष 10 वैश्विक बैंकों में शुमार होने की महत्त्वाकांक्षा है।’ 

एसबीआई ने क्यूआईपी के जरिये 25,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं, जो किसी भी भारतीय फर्म की सबसे अ​धिक धनरा​शि है। वर्तमान में बाजार पूंजीकरण के मामले में कोई भी भारतीय बैंक शीर्ष 10 वै​श्विक बैंकों में शामिल नहीं है। अभी देश का सबसे मूल्यवान बैंक एचडीएफसी बैंक है। ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के अनुसार वै​श्विक बैंक दिग्गजों में एचडीएफसी 11वें आईसीआईसीआई 17वें और एसबीआई 27वें स्थान पर है।

भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण मार्च 2021 के अंत में 3.25 लाख करोड़ रुपये था जो वित्त वर्ष 2022 में बढ़कर 4.40 लाख करोड़ रुपये, वित्त वर्ष 2023 में 4.67 लाख करोड़ रुपये, वित्त वर्ष 2024 में 6.71 लाख करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2025 के अंत में 7.13 लाख करोड़ रुपये हो गया। आज बंद भाव के आधार पर एसबीआई का बाजार पूंजीकरण 7.58 लाख करोड़ रुपये रहा।

क्यूआईपी को 4.5 गुना बोलियां मिलीं। कुल मांग में विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 64.3 फीसदी थी। दीर्घकालिक निवेशकों को अंतिम आवंटन का 88 फीसदी प्राप्त हुआ, जिसमें विदेशी दीर्घकालिक निवेशकों के साथ रखे गए निर्गम आकार का 24 फीसदी शामिल है। शेट्टी ने कहा, ‘हम जानते थे कि इस निर्गम की अच्छी मांग होगी, लेकिन इस तरह की जबरदस्त प्रतिक्रिया (4.5 गुना) हमारे लिए सुखद आश्चर्य है।’

बैंक ने पात्र संस्थागत खरीदार को 30.6 करोड़ शेयर 817 रुपये की कीमत पर (816.00 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के प्रीमियम सहित) जारी किए जो कुल मिलाकर 25,000 करोड़ रुपये है। यह निर्गम 16 जुलाई को खुला और 21 जुलाई को बंद हुआ था। यह पूंजी एसबीआई के कॉमन इक्विटी टियर (सीईटी-1) बफर को बढ़ाएगी। सीईटी-1 बढ़कर 11.50 फीसदी हो जाएगा, जो 31 मार्च, 2025 को 10.81 फीसदी था। इससे खुदरा, एमएसएमई और कॉरपोरेट खंड में ऋण की बढ़ी मांग को पूरा करने में मदद मिलेगी। 

ऋण पूंजी जुटाने के बारे में पूछे जाने पर शेट्टी ने कहा कि अतिरिक्त टियर 1 (एटी1) बॉन्ड अनिवार्य रूप से मौजूदा टियर 1 प्रतिभूतियों को बदलने के लिए होंगे जो तय अवधि में परिपक्व हो रहे हैं। टियर 2 से बैंक को नई पूंजी मिलेगी। बैंक के बोर्ड ने एटी1 और टियर 2 बॉन्ड के माध्यम से 20,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी दे दी है।

सावधि जमा दर में और कमी के बारे में पूछे जाने पर एसबीआई के चेयरमैन ने कहा कि मुझे लगता है कि उद्योग में जमा पर ब्याज दरें कम हो रही हैं। 

First Published - July 23, 2025 | 10:41 PM IST

संबंधित पोस्ट