कमजोर शुरुआत के बाद भारतीय रुपये में अमरीकी डॉलर के मुकाबले तेजी आयी है। घरेलू शेयर बाजारों में आई तेजी के बाद निर्यातकों और बैंकों द्वारा डॉलर की बिक्री किये जाने से रुपया मजबूत हुआ।
अंतरबैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में घरेलू मुद्रा कल बंद हुए 48.83/84 प्रति डॉलर के स्तर से आज कमजोरी के साथ 48.95/97 के स्तर पर खुला, लेकिन शुरुआती कारोबार के बाद रुपया 3 पैसे की सुधार करते हुए 48.80/81 के स्तर पर पहुंच गया।
विदेशी मुद्रा के कारोबारियों का कहना है कि निर्यातकों द्वारा शुरुआती कारोबार में डॉलर की बिक्री किये जाने से रुपये ने अपने प्रारंभिक कमजोरी में सुधार करते हुए तेजी का रुख पकड़ लिया।
कारोबारियों का कहना है कि घरेलू शेयर बाजारों में आई तेजी के कारण भी रुपये को अच्छा समर्थन मिला और साथ ही एशियाई बाजारों में वैश्विक तेल की कीमतों में गिरावट आने के कारण तेल रिफाइनरियों द्वारा डॉलर की मांग में कमी आई है, जिसके चलते रुपया मजबूत हुआ।