एशियाई शेयर बाजारों में आई तेजी के बाद भारतीय शेयर बाजारों में भी तेजी के संकेतों के चलते बैंकों द्वारा डॉलर की बिक्री किये जाने से शुरुआती कारोबार के दौरान भारतीय रूपया अमरीकी डॉलर के मुकाबले 26 पैसे मजबूत हुआ।
अंतरबैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान घरेलू मुद्रा अमरीकी डॉलर के मुकाबले 48.79 प्रति डॉलर के स्तर पर पहुंच गया, जिसमें कल बंद हुए 49.03/05 प्रति डॉलर के स्तर से 26 पैसे की तेजी दर्ज की गयी। कल रूपया, अमरीकी डॉलर के मुकाबले 21 पैसे टूटकर 49.03/05 के स्तर पर बंद हुआ था।
विदेशी मुद्रा बाजार के कारोबारियों का कहना है कि बैंकों द्वारा डॉलर की बिक्री, एशियाई बाजारों में तेजी और भारतीय शेयर बाजारों की बढ़त के शुरुआत की उम्मीद ने रूपये में तेजी लाई है। कारोबारियों का यह भी कहना है कि आयातकों द्वारा डॉलर की मांग में कमी के चलते भी रूपया मजबूत हुआ।