facebookmetapixel
Editorial: रक्षा खरीद में सुधार, प्राइवेट सेक्टर और इनोवेशन को मिलेगा बढ़ावा2026 में आने वाले तीन आईपीओ भारतीय कंपनियों के लिए लिखेंगे नई कहानीभारत का रणनीतिक पुनर्संतुलन: एक देश पर भरोसा छोड़, कई देशों से गठजोड़ को तरजीहसुप्रीम कोर्ट ने वनतारा में जानवर लाने के मामले में दी क्लीनचिट, किसी नियम का उल्लंघन नहीं पाया26 अक्टूबर से खुलेगा इंदिरा गांधी एयरपोर्ट का टर्मिनल 2, नए फीचर्स से यात्रियों को मिलेगी सहुलियतसुप्रीम कोर्ट ने निर्वाचन आयोग को चेताया, सूची में गड़बड़ी मिली तो एसआईआर रद्दNepal: सुशीला के समक्ष कई चुनौतियां; भ्रष्टाचार खत्म करना होगा, अर्थव्यवस्था मजबूत करनी होगीPM मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर सशस्त्र बलों की सराहना की, चुनौतियों से निपटने को इनोवेशन पर जोरथाली महंगी होने से अगस्त में थोक महंगाई 0.52% पर, 4 महीने का उच्च स्तर; प्याज-आलू सस्ते पर गेहूं-दूध महंगेरेलवे को निजी क्षेत्र से वैगन खरीदने में आ रहीं कई दिक्कतें, पहियों की कमी व आयात निर्भरता बड़ी चुनौती

स्मॉल फाइनैंस बैंकों का अनुरोध RBI ने किया खारिज, नहीं हटेगा ‘लघु वित्त’ शब्द

SFB ने नाम की वजह से आने वाली चुनौतियों का उल्लेख किया, जो ‘लघु’शब्द की वजह से आती हैं। उन्होंने कहा कि कर्ज देना मसला नहीं है, लेकिन जमाकर्ता इस टैग की वजह से दूर भागते है।

Last Updated- April 05, 2024 | 10:48 PM IST
RBI

भारतीय रिजर्व बैंक ने ‘लघु वित्त’ का टैग खत्म करने का लघु वित्त बैंकों (एसएफबी) का अनुरोध खारिज कर दिया है। लघु वित्त बैंकों के नाम से ‘लघु वित्त’शब्द हटाने का अनुरोध खारिज करते हुए रिजर्व बैंक ने कहा है कि एसएफबी का वित्तीय समावेशन जैसे विशेष मकसद को लेकर बैंक से अलग कार्य है।

रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर ने कहा, ‘विशेष मकसद को लेकर बैंकों से इतर एसएफबी की अवधारणा लाई गई है। नाम के साथ एसएफबी का टैग इसे अलग करने का प्रमुख साधन है। ऐसे में मुझे नहीं लगता कि इस समय इसमें किसी संशोधन की जरूरत है।’ साथ ही इन इकाइयों का मकसद उच्च तकनीक और कम लागत वाले परिचालन की मदद से वंचित और सेवाएं न पाने वाले लोगों का वित्तीय समावेशन करना है।

उन्होंने कहा, ‘प्राथमिकता वाले क्षेत्र के मानक पूरा करा इसका प्रमुख मकसद था। इसलिए पीएसएल के लिए के लिए मानक उसी तरह बने रहेंगे।’

एसएफबी ने नाम की वजह से आने वाली चुनौतियों का उल्लेख किया, जो ‘लघु’शब्द की वजह से आती हैं। उन्होंने कहा कि कर्ज देना मसला नहीं है, लेकिन जमाकर्ता इस टैग की वजह से दूर भागते हैं।

नियामक के साथ बातचीत में एसएफबी के अधिकारियों ने कहा था कि बैंक उन कार्यों को जारी रख सकते हैं, जो उनके लिए अनिवार्य किया गया है, जिसमें छोटे ग्राहकों को जोड़ना शामिल है। इसी वजह से वह अस्पष्टता दूर होगी, जो जमाकर्ताओं के मन में आती है।

First Published - April 5, 2024 | 10:48 PM IST

संबंधित पोस्ट