facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: PNC Infratech, RailTel, Lupin समेत कई कंपनियों के स्टॉक्स पर रहेगी नजरH1-B वीजा के नए नियमों से आईटी सेक्टर में घबराहट, भारतीय पेशेवरों और छात्रों में हड़कंपडीलरों के पास 5 लाख कारों का बिना बिका स्टॉक, जीएसटी नई दरों से कारें हुईं सस्तीतिरुपुर निटवियर उद्योग को अमेरिकी ऑर्डर घटने से ₹2,000 करोड़ का नुकसान, सरकार से सहायता बढ़ाने की मांगबिज़नेस स्टैंडर्ड ‘ब्लूप्रिंट’ कार्यक्रम- दुर्लभ खनिजों का बने राष्ट्रीय भंडार: रक्षा सचिववेयरहाउसिंग कंपनियां बढ़ती लागत और स्थिर किराये के बीच बाहरी पूंजी पर हो रही हैं निर्भररक्षा क्षेत्र में निवेश और ऑर्डर की निश्चितता जरूरी, DPM नई प्रक्रिया से होगी सरलता: राजिंदर सिंह भाटियाचंद्रयान-3 की सफलता ने हमें अधिक चुनौतीपूर्ण अभियान शुरू करने का साहस दिया: इसरो प्रमुख वी नारायणनप्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा- 22 सितंबर से जीएसटी ‘बचत उत्सव’ शुरूDRDO में आमूल-चूल बदलाव करने के लिए सरकार की बड़ी योजना: रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह

RBI ने बैंकों को डेबिट कार्ड, लेट पेमेंट और मिनिमम बैलेंस फीस घटाने का दिया निर्देश, ग्राहकों को राहत देने की कोशिश

हालांकि, RBI ने बैंकों को फीस कम करने की सलाह दी है, लेकिन इसकी कोई निश्चित सीमा तय नहीं की है

Last Updated- September 19, 2025 | 3:16 PM IST
Reserve Bank of India
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकों से कहा है कि वे ग्राहकों से ली जाने वाली कुछ खास फीस को कम करें। इनमें डेबिट कार्ड, लेट पेमेंट और मिनिमम बैलेंस जैसे मामलों की फीस शामिल हैं। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस कदम से बैंकों की अरबों रुपये की कमाई पर असर पड़ सकता है। RBI का यह कदम तब आया है, जब बैंक रिटेल लोन पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। पहले कॉरपोरेट लोन में हुए नुकसान के बाद अब पर्सनल लोन, कार लोन और छोटे बिजनेस लोन से बैंकों को अच्छा मुनाफा हो रहा है। लेकिन इस तेजी ने RBI का ध्यान ग्राहकों की परेशानियों और निष्पक्षता की ओर खींचा है।

गरीब ग्राहकों पर खास ध्यान

RBI को खास तौर पर उन फीस पर चिंता है, जो गरीब और कम आय वाले ग्राहकों को ज्यादा प्रभावित करती हैं। भारत जैसे सबसे ज्यादा आबादी वाले देश में यह बड़ा मुद्दा है। हालांकि, RBI ने बैंकों को फीस कम करने की सलाह दी है, लेकिन इसकी कोई निश्चित सीमा तय नहीं की है।

Also Read: RBI के नए नियम के बाद PhonePe, Paytm ने रेंट पेमेंट सर्विस बंद की, मकान मालिकों के लिए अब KYC जरूरी

ऑनलाइन फाइनेंशियल मार्केटप्लेस बैंकबाजार के मुताबिक, अभी रिटेल और छोटे बिजनेस लोन की प्रोसेसिंग फीस 0.5% से 2.5% तक होती है। कुछ बैंक होम लोन की फीस को 25,000 रुपये तक सीमित करते हैं। बैंकों की फीस से होने वाली कमाई इस साल बढ़ी है। इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च के डेटा के अनुसार, जून में खत्म हुए तिमाही में फीस से कमाई 12% बढ़कर 510.6 अरब रुपये हो गई। यह पिछले साल की तुलना में 6% ज्यादा है।

RBI की नजर फीस में अंतर पर

RBI ने देखा है कि अलग-अलग ग्राहकों से एक ही प्रोडक्ट के लिए अलग-अलग फीस ली जा रही है। यह निष्पक्षता के खिलाफ है। भारतीय बैंक संघ (IBA) भी बैंकों के साथ 100 से ज्यादा रिटेल प्रोडक्ट्स पर बात कर रहा है, जिन पर RBI की नजर है। मार्च 2024 में RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने बैंकों और NBFC को ग्राहकों की शिकायतों पर ध्यान देने को कहा था। उन्होंने सुझाव दिया कि बैंकों के बड़े अधिकारी, जैसे MD और CEO, हफ्ते में एक बार शिकायतों को सुलझाने के लिए समय निकालें।

RBI के इंटीग्रेटेड ओम्बड्समैन स्कीम के तहत शिकायतें दो साल में 50% की रफ्तार से बढ़ी हैं। 2023-24 में यह संख्या 9.34 लाख तक पहुंच गई। RBI ओम्बड्समैन को मिलने वाली शिकायतें भी 25% बढ़कर 2.94 लाख हो गईं। गवर्नर ने बताया कि 95 कमर्शियल बैंकों को 2023-24 में 1 करोड़ से ज्यादा शिकायतें मिलीं। अगर NBFC की शिकायतें जोड़ें, तो यह संख्या और ज्यादा होगी।

First Published - September 19, 2025 | 3:03 PM IST

संबंधित पोस्ट