facebookmetapixel
Copra MSP-Season 2026: कोपरा किसानों को राहत, सरकार ने बढ़ाया एमएसपीKotak MF की पैसा डबल करने वाली स्कीम, 4 साल में दिया 19% से ज्यादा रिटर्न; AUM ₹20,000 करोड़ के पार2026 में चांदी के भाव में 20% तक उछाल आने की संभावना, ₹2,40,000 तक पहुंच सकती है कीमत: रिपोर्टCensus 2027: कैबिनेट ने ₹11,718 करोड़ के बजट को दी मंजूरी, पहली डिजिटल जनगणना होगीMarket This Week: रुपये की कमजोरी और FII बिकवाली से दबाव, सेंसेक्स-निफ्टी 0.5% टूट; निवेशकों के ₹1.14 लाख करोड़ डूबेRetail Inflation: नवंबर में खुदरा महंगाई मामूली रूप से बढ़कर 0.71%, खाने-पीने की कीमतों में तेजी से बढ़ा दबावIndigo रिपेयर के बाद री-इम्पोर्ट में लगे ₹900 करोड़ की कस्टम्स ड्यूटी वापस पाने के लिए दिल्ली HC पहुंचीITR Intimation का मेल आया? जानें यह आपको कब मिलता है और इसका जवाब कैसे दे सकते हैंH-1B जांच से हड़कंप: भारत में फंसे सैकड़ों लोग बोले- अमेरिका नहीं लौट पाए तो जाएगी नौकरीपीएलआई ने बदली टेक्सटाइल क्षेत्र की तस्वीर, पैदा किए 30 हजार से ज्यादा रोजगार

RBI ने बैंकों को डेबिट कार्ड, लेट पेमेंट और मिनिमम बैलेंस फीस घटाने का दिया निर्देश, ग्राहकों को राहत देने की कोशिश

हालांकि, RBI ने बैंकों को फीस कम करने की सलाह दी है, लेकिन इसकी कोई निश्चित सीमा तय नहीं की है

Last Updated- September 19, 2025 | 3:16 PM IST
Reserve Bank of India
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकों से कहा है कि वे ग्राहकों से ली जाने वाली कुछ खास फीस को कम करें। इनमें डेबिट कार्ड, लेट पेमेंट और मिनिमम बैलेंस जैसे मामलों की फीस शामिल हैं। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस कदम से बैंकों की अरबों रुपये की कमाई पर असर पड़ सकता है। RBI का यह कदम तब आया है, जब बैंक रिटेल लोन पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। पहले कॉरपोरेट लोन में हुए नुकसान के बाद अब पर्सनल लोन, कार लोन और छोटे बिजनेस लोन से बैंकों को अच्छा मुनाफा हो रहा है। लेकिन इस तेजी ने RBI का ध्यान ग्राहकों की परेशानियों और निष्पक्षता की ओर खींचा है।

गरीब ग्राहकों पर खास ध्यान

RBI को खास तौर पर उन फीस पर चिंता है, जो गरीब और कम आय वाले ग्राहकों को ज्यादा प्रभावित करती हैं। भारत जैसे सबसे ज्यादा आबादी वाले देश में यह बड़ा मुद्दा है। हालांकि, RBI ने बैंकों को फीस कम करने की सलाह दी है, लेकिन इसकी कोई निश्चित सीमा तय नहीं की है।

Also Read: RBI के नए नियम के बाद PhonePe, Paytm ने रेंट पेमेंट सर्विस बंद की, मकान मालिकों के लिए अब KYC जरूरी

ऑनलाइन फाइनेंशियल मार्केटप्लेस बैंकबाजार के मुताबिक, अभी रिटेल और छोटे बिजनेस लोन की प्रोसेसिंग फीस 0.5% से 2.5% तक होती है। कुछ बैंक होम लोन की फीस को 25,000 रुपये तक सीमित करते हैं। बैंकों की फीस से होने वाली कमाई इस साल बढ़ी है। इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च के डेटा के अनुसार, जून में खत्म हुए तिमाही में फीस से कमाई 12% बढ़कर 510.6 अरब रुपये हो गई। यह पिछले साल की तुलना में 6% ज्यादा है।

RBI की नजर फीस में अंतर पर

RBI ने देखा है कि अलग-अलग ग्राहकों से एक ही प्रोडक्ट के लिए अलग-अलग फीस ली जा रही है। यह निष्पक्षता के खिलाफ है। भारतीय बैंक संघ (IBA) भी बैंकों के साथ 100 से ज्यादा रिटेल प्रोडक्ट्स पर बात कर रहा है, जिन पर RBI की नजर है। मार्च 2024 में RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने बैंकों और NBFC को ग्राहकों की शिकायतों पर ध्यान देने को कहा था। उन्होंने सुझाव दिया कि बैंकों के बड़े अधिकारी, जैसे MD और CEO, हफ्ते में एक बार शिकायतों को सुलझाने के लिए समय निकालें।

RBI के इंटीग्रेटेड ओम्बड्समैन स्कीम के तहत शिकायतें दो साल में 50% की रफ्तार से बढ़ी हैं। 2023-24 में यह संख्या 9.34 लाख तक पहुंच गई। RBI ओम्बड्समैन को मिलने वाली शिकायतें भी 25% बढ़कर 2.94 लाख हो गईं। गवर्नर ने बताया कि 95 कमर्शियल बैंकों को 2023-24 में 1 करोड़ से ज्यादा शिकायतें मिलीं। अगर NBFC की शिकायतें जोड़ें, तो यह संख्या और ज्यादा होगी।

First Published - September 19, 2025 | 3:03 PM IST

संबंधित पोस्ट