facebookmetapixel
किसानों को बड़ी राहत! केंद्र सरकार ने पीली मटर पर लगाया 30% आयात शुल्क₹3.5 लाख करोड़ के बीमा सेक्टर में विदेशी निवेश सिर्फ ₹90 हजार करोड़! IRDAI प्रमुख ने घरेलू निवेश पर दिया जोरभारत के पास ₹97 लाख करोड़ का गोल्डन चांस! BFSI Summit में क्रिप्टो इंडस्ट्री बोली – देर न करे सरकारइंश्योरेंस सेक्टर की ग्रोथ के लिए जागरूकता और रिस्क मैनेजमेंट जरूरी: BFSI समिट में एक्सपर्ट्सट्रंप ने चीन पर टैरिफ 57% से घटाकर 47% किया, साउथ कोरिया में जिनपिंग से मुलाकात के बाद फैसला12% गिरा Vodafone Idea का शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- बेच दें, ₹6 तय किया टारगेटसोना ₹1541 फिसला, चांदी के वायदा में भी कमजोर शुरुआत; MCX पर चेक करें भावBusiness Standard BFSI समिट 2025- दूसरा दिन (हॉल-1)भारत का सबसे बड़ा BFSI Event – 2025 | दूसरा दिन: किसने क्या कहा, यहां देखिए (हॉल-2)6 साल बाद ट्रंप और शी जिनपिंग की मुलाकात, अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा- ‘वे एक महान नेता हैं’

Indian Bank का महिला सशक्तिकरण की ओर बड़ा कदम, खोला खजाना; कहा- FY26 में ₹20,000 करोड़ का देंगे लोन

बैंक ने कहा कि यह कदम न केवल ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा, बल्कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

Last Updated- April 20, 2025 | 9:15 PM IST
Indian Bank
फाइल फोटो

इंडियन बैंक ने देशभर के स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को इस वित्तीय वर्ष में 20,000 करोड़ रुपये का लोन देने का बड़ा लक्ष्य रखा है। इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए बैंक ने भुवनेश्वर में ‘मेगा एसएचजी क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम’ का आयोजन किया। यह पहल भारत सरकार के वित्तीय सेवा विभाग के सहयोग से की गई, जिसका मकसद महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है।

महिलाओं को मिला बड़ा आर्थिक सहारा

इस कार्यक्रम में भारत सरकार के वित्तीय सेवा विभाग के सचिव एम. नागराजू, इंडियन बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ बिनोद कुमार, और कार्यकारी निदेशक महेश कुमार बजाज मौजूद थे। इस मौके पर 9,961 स्वयं सहायता समूहों को 509.91 करोड़ रुपये के लोन के लिए स्वीकृति पत्र दिए गए। यह राशि छोटे स्तर की महिला उद्यमियों को अपने व्यवसाय को बढ़ाने में मदद करेगी।

बैंक ने बताया कि यह आयोजन ‘विकसित भारत 2047’ के लक्ष्य के साथ जुड़ा है, जिसके तहत समावेशी विकास और महिलाओं के नेतृत्व में प्रगति पर जोर दिया जा रहा है। यह कार्यक्रम देशभर में चल रही उस पहल का हिस्सा है, जिसके तहत एक करोड़ एसएचजी महिलाओं को लोन की सुविधा दी जाएगी।

बैंक ने कहा कि यह कदम न केवल ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा, बल्कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

First Published - April 20, 2025 | 9:15 PM IST

संबंधित पोस्ट