facebookmetapixel
UP: नए बिजली कनेक्शन के नियमों में बड़ा बदलाव, नए घरेलू कनेक्शनों के लिए लगाए जाएंगे सिर्फ स्मार्ट प्रीपेड मीटरभारत पर लगने जा रहा था 100% टैरिफ? क्या हुई ट्रंप और EU के बीच बातचीतयूपी सरकार की नई पहल, कृषि‑पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘फार्म‑स्टे’ योजना₹10 से कम कीमत वाले ये 5 पैनी स्टॉक्स 48% तक दे सकते हैं रिटर्न, चार्ट पर दिखा ब्रेकआउट‘मां भारती की सेवा में समर्पित जीवन’… मोहन भागवत के 75वें जन्मदिन पर पीएम मोदी का बधाई संदेश3 साल में ₹8 लाख EMI चुकाई, लेकिन लोन घटा सिर्फ ₹82000! कैसे करें प्लानिंग, बता रहे हैं एक्सपर्ट27% करेक्ट होने के बाद फिर दौड़ने को तैयार ये Defence PSU Stock, 40% की बड़ी छलांग का अनुमानमोतीलाल ओसवाल ने इन 5 स्टॉक्स पर दी BUY रेटिंग, 1 साल में 24% तक अपसाइड के टारगेटअदाणी पावर को एमपी सरकार से फिर मिला ऑर्डर, ₹21000 करोड़ करेगी निवेश; शेयर ने लगाई छलांगपूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे किनारे उद्योगों को मिलेगी रफ्तार, यूपी सरकार की बड़ी पहल

शेयरहोल्डर्स के लिए बड़ी खबर! ICICI बैंक IMSPL की अपनी हिस्सेदारी बेचेगी, क्या बदल जाएगा कारोबार का समीकरण?

यह फैसला बैंक के दिसंबर 2024 में किए गए उस ऐलान के बाद आया है, जब इसके बोर्ड ने अपनी 19 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।

Last Updated- April 01, 2025 | 7:17 PM IST
ICICI Bank
फोटो क्रेडिट: Commons

ICICI बैंक ने अपनी पूरी 19 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ ICICI मर्चेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (IMSPL) से हटने का फैसला किया है। बैंक ने एक शेयर खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें फर्स्ट डेटा होल्डिंग I (नीदरलैंड्स) बीवी, इसकी नामित कंपनी फर्स्ट डेटा (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, और फिजर्व मर्चेंट सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड (जो पहले IMSPL थी) के साथ अपनी हिस्सेदारी बेचने की बात कही गई है। यह जानकारी बैंक ने एक नियामक फाइलिंग में दी।

ICICI बैंक ने आगे कहा कि जरूरी प्रक्रियाओं को पूरा करने और शेयरों के ट्रांसफर की जानकारी समय पर दी जाएगी। यह फैसला बैंक के दिसंबर 2024 में किए गए उस ऐलान के बाद आया है, जब इसके बोर्ड ने IMSPL में अपनी 19 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।

एक बार यह सौदा पूरा हो जाने के बाद, IMSPL ICICI बैंक की सहयोगी कंपनी नहीं रहेगी। यह बिक्री जरूरी नियामक और कानूनी मंजूरियों के अधीन है और इसके 30 जून, 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है, जैसा कि न्यूज एजेंसी पीटीआई ने बताया। मंगलवार को, ICICI बैंक के शेयर (BSE पर 1,318.15 रुपये पर बंद हुए।

कर्मचारियों ने लगाया था बर्खास्तगी का आरोप

पिछले हफ्ते, कुछ कर्मचारियों के एक समूह ने दावा किया था कि ICICI बैंक ने उन्हें अनुचित तरीके से बर्खास्त किया है। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से भी मुलाकात की थी। इस बैठक के दौरान, उन्होंने अपनी निजी कहानियां शेयर कीं कि कैसे उन्हें मेडिकल लीव पर रहते हुए या ‘मैनेजमेंट प्रैक्टिस’ पर सवाल उठाने के बाद ‘अचानक बर्खास्त’ कर दिया गया।

उनके अनुसार, कुछ कर्मचारियों को स्वीकृत मेडिकल लीव के दौरान, मंजूर छुट्टियों के समय, या वर्कप्लेस पॉलिसी पर चिंता जताने के बाद नौकरी से निकाल दिया गया। इन आरोपों के जवाब में, ICICI बैंक ने एक बयान जारी कर दावों को खारिज किया कि उसने हाल के महीनों में सैकड़ों कर्मचारियों को बिना सही प्रक्रिया के बर्खास्त किया।

बैंक ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, “हम स्पष्ट रूप से कहना चाहते हैं कि हम किसी भी कर्मचारी को तब तक नौकरी से नहीं निकालते, जब तक कि ईमानदारी या गलत आचरण से जुड़े मुद्दे न हों। एक कानून का पालन करने वाली संस्था होने के नाते, हम रोजगार कानून और प्रथाओं का पूरी तरह पालन करते हैं।”

बैंक ने कहा, “यह आरोप कि हमने 782 कर्मचारियों को हटाया है, इसके बारे में हम बताना चाहते हैं कि ये मामले स्वेच्छा से सेवा छोड़ने वाले लोगों के हैं।”

First Published - April 1, 2025 | 7:17 PM IST

संबंधित पोस्ट