facebookmetapixel
पहली छमाही में केंद्र का राजकोषीय घाटा सालाना लक्ष्य का 36.5% पहुंचा: सीजीएStock Market This Week: अक्टूबर में 7 माह की सबसे बड़ी बढ़त, मजबूत Q2 नतीजों और FIIs की वापसी से मिला सहारासर्विसेज नहीं, टेक्नोलॉजी है असली दांव- शंकर शर्मा ने बताया भविष्य का मार्केट ट्रेंडएक साल SIP करने के बाद भी रिटर्न शून्य? जानिए कहां हो रही है गलती8वां वेतन आयोग मंजूर! जल्द बढ़ेगी सैलरी, 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को बड़ा फायदाQ2 Results: मारुति सुजुकी का मुनाफा 8% बढ़कर ₹3349 करोड़ हुआ, रेवेन्यू में भी इजाफादुबई और सिंगापुर को टक्कर देने को तैयार भारत की GIFT City! एक्सपर्ट्स ने बताईं अब तक की बड़ी उपलब्धियांहर साल रिटर्न जरूरी नहीं, इक्विटी सबसे लंबी अवधि का एसेट क्लास है: मॉर्गन स्टेनली एमडी रिधम देसाई‘उबाऊ’ बाजार से मत घबराओ, यहीं से शुरू होगी भारत की नई उड़ान – मार्क मैथ्यूजबाजार डगमगाए, मगर निवेश मत रोकिए! फंड गुरुओं ने बताया पैसा बढ़ाने का असली राज

शेयरहोल्डर्स के लिए बड़ी खबर! ICICI बैंक IMSPL की अपनी हिस्सेदारी बेचेगी, क्या बदल जाएगा कारोबार का समीकरण?

यह फैसला बैंक के दिसंबर 2024 में किए गए उस ऐलान के बाद आया है, जब इसके बोर्ड ने अपनी 19 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।

Last Updated- April 01, 2025 | 7:17 PM IST
ICICI Bank
फोटो क्रेडिट: Commons

ICICI बैंक ने अपनी पूरी 19 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ ICICI मर्चेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (IMSPL) से हटने का फैसला किया है। बैंक ने एक शेयर खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें फर्स्ट डेटा होल्डिंग I (नीदरलैंड्स) बीवी, इसकी नामित कंपनी फर्स्ट डेटा (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, और फिजर्व मर्चेंट सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड (जो पहले IMSPL थी) के साथ अपनी हिस्सेदारी बेचने की बात कही गई है। यह जानकारी बैंक ने एक नियामक फाइलिंग में दी।

ICICI बैंक ने आगे कहा कि जरूरी प्रक्रियाओं को पूरा करने और शेयरों के ट्रांसफर की जानकारी समय पर दी जाएगी। यह फैसला बैंक के दिसंबर 2024 में किए गए उस ऐलान के बाद आया है, जब इसके बोर्ड ने IMSPL में अपनी 19 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।

एक बार यह सौदा पूरा हो जाने के बाद, IMSPL ICICI बैंक की सहयोगी कंपनी नहीं रहेगी। यह बिक्री जरूरी नियामक और कानूनी मंजूरियों के अधीन है और इसके 30 जून, 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है, जैसा कि न्यूज एजेंसी पीटीआई ने बताया। मंगलवार को, ICICI बैंक के शेयर (BSE पर 1,318.15 रुपये पर बंद हुए।

कर्मचारियों ने लगाया था बर्खास्तगी का आरोप

पिछले हफ्ते, कुछ कर्मचारियों के एक समूह ने दावा किया था कि ICICI बैंक ने उन्हें अनुचित तरीके से बर्खास्त किया है। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से भी मुलाकात की थी। इस बैठक के दौरान, उन्होंने अपनी निजी कहानियां शेयर कीं कि कैसे उन्हें मेडिकल लीव पर रहते हुए या ‘मैनेजमेंट प्रैक्टिस’ पर सवाल उठाने के बाद ‘अचानक बर्खास्त’ कर दिया गया।

उनके अनुसार, कुछ कर्मचारियों को स्वीकृत मेडिकल लीव के दौरान, मंजूर छुट्टियों के समय, या वर्कप्लेस पॉलिसी पर चिंता जताने के बाद नौकरी से निकाल दिया गया। इन आरोपों के जवाब में, ICICI बैंक ने एक बयान जारी कर दावों को खारिज किया कि उसने हाल के महीनों में सैकड़ों कर्मचारियों को बिना सही प्रक्रिया के बर्खास्त किया।

बैंक ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, “हम स्पष्ट रूप से कहना चाहते हैं कि हम किसी भी कर्मचारी को तब तक नौकरी से नहीं निकालते, जब तक कि ईमानदारी या गलत आचरण से जुड़े मुद्दे न हों। एक कानून का पालन करने वाली संस्था होने के नाते, हम रोजगार कानून और प्रथाओं का पूरी तरह पालन करते हैं।”

बैंक ने कहा, “यह आरोप कि हमने 782 कर्मचारियों को हटाया है, इसके बारे में हम बताना चाहते हैं कि ये मामले स्वेच्छा से सेवा छोड़ने वाले लोगों के हैं।”

First Published - April 1, 2025 | 7:17 PM IST

संबंधित पोस्ट