facebookmetapixel
हाई स्ट्रीट में मॉल से भी तेज बढ़ा किराया, दुकानदार प्रीमियम लोकेशन के लिए दे रहे ज्यादा रकमत्योहारों में ऑनलाइन रिटर्न्स में तेजी, रिवर्स लॉजिस्टिक्स कंपनियों ने 25% से ज्यादा वृद्धि दर्ज कीबिहार विधानसभा चुनाव में धनकुबेर उम्मीदवारों की बाढ़, दूसरे चरण में 43% प्रत्याशी करोड़पतिबिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग मंगलवार को, नीतीश सरकार के कई मंत्रियों की किस्मत दांव परफूड कंपनियों की कमाई में क्विक कॉमर्स का बढ़ा योगदान, हर तिमाही 50-100% की ग्रोथRed Fort Blast: लाल किले के पास कार में विस्फोट, 8 लोगों की मौत; PM मोदी ने जताया दुखपेरिस की आईटी कंपनी कैपजेमिनाई भारत में करेगी 58,000 भर्तियां, 3.3 अरब डॉलर में WNS का अधिग्रहण कियासड़क हादसे में मौतें 30 वर्ष में सबसे ज्यादा, प्रति 1 लाख की आबादी पर 12.5 मौतें हुईंछोटी कारों को छूट पर नहीं बनी सहमति, SIAM ने BEE को कैफे-3 और कैफे-4 मसौदे पर अंतिम टिप्पणियां सौंपीJK Tyre का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में निर्यात हिस्सेदारी को 20% तक पहुंचाने का, यूरोपीय बाजारों पर फोकस

HDFC बैंक में सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम के तहत करें निवेश, पाएं 8.2% ब्याज

HDFC बैंक की ओर से जारी बयान के मुताबिक, HDFC Bank अब सरकार के लिए एजेंसी बैंक की भूमिका निभाएगा और इस स्कीम के तहत डिपॉजिट्स को सोर्स करेगा।

Last Updated- March 20, 2025 | 6:50 AM IST
HDFC Bank
SCSS के तहत डिपॉजिट कराने के लिए योग्य ग्राहक HDFC Bank की किसी भी ब्रांच में जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

HDFC Bank अब भारत सरकार की Senior Citizens’ Savings Scheme (SCSS) के तहत डिपॉजिट स्वीकार करेगा। यह स्कीम खासतौर पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए बनाई गई है।

बैंक की ओर से जारी बयान के मुताबिक, HDFC Bank अब सरकार के लिए एजेंसी बैंक की भूमिका निभाएगा और इस स्कीम के तहत डिपॉजिट्स को सोर्स करेगा। इसके साथ ही, बैंक अपने ग्राहकों को बेहतरीन सर्विस देने का वादा कर रहा है। SCSS के तहत डिपॉजिट कराने के लिए योग्य ग्राहक HDFC Bank की किसी भी ब्रांच में जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS) पर मौजूदा ब्याज दर 8.2% प्रति वर्ष है। सरकार द्वारा तय की गई यह दर 1 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 तक लागू है। इस स्कीम में 60 साल या उससे अधिक उम्र के लोग निवेश कर सकते हैं। इसके अलावा, 55 साल या उससे अधिक उम्र में सेवानिवृत्त (superannuated) हुए लोग भी पात्र हैं। डिफेंस सर्विस के रिटायर्ड कर्मियों के लिए यह उम्र सीमा 50 साल है।

SCSS में निवेश करने पर इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80C के तहत टैक्स बेनिफिट मिलता है। यह स्कीम पांच साल की लॉक-इन अवधि के साथ आती है, जिसे तीन साल के लिए बढ़ाया जा सकता है। इस पर मिलने वाला ब्याज तिमाही आधार पर दिया जाता है। सरकार समय-समय पर SCSS की ब्याज दर में बदलाव करती है।

HDFC Bank ने Senior Citizens Savings Scheme (SCSS) को अपने सरकारी बचत स्कीम पोर्टफोलियो में जोड़ा है। यह स्कीम राष्ट्रीय लघु बचत योजनाओं (National Small Savings Schemes) के तहत आती है और सीनियर सिटीजन्स को नियमित आय का एक भरोसेमंद जरिया देती है।

HDFC Bank के कंट्री हेड – पेमेंट्स, लायबिलिटी प्रोडक्ट्स, कंज्यूमर फाइनेंस और मार्केटिंग, पराग राव ने कहा, “एक अग्रणी एजेंसी बैंक के तौर पर हमें सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना को पेश करते हुए खुशी हो रही है। यह स्कीम वरिष्ठ नागरिकों को आकर्षक ब्याज दर के साथ एक स्थिर आय प्रदान करती है। साथ ही, यह इनकम टैक्स अधिनियम की धारा 80C के तहत टैक्स छूट के लिए भी योग्य है।”

यह भी पढ़ें: New TDS rules: 1 अप्रैल से लागू होंगे नए TDS नियम, निवेशकों को होगा फायदा; जानें क्या होगा बदलाव

SCSS के अलावा, बैंक पहले से ही Public Provident Fund (PPF) और Sukanya Samriddhi Account Scheme जैसी सरकारी समर्थित योजनाएं प्रदान कर रहा है।

FY24 में HDFC Bank ने 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक का टैक्स कलेक्शन किया, जिससे यह सरकार के लिए टॉप 3 एजेंसी बैंकों में शामिल हो गया। यह डेटा प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) और कंट्रोलर जनरल ऑफ अकाउंट्स द्वारा रिपोर्ट किया गया है।

सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम (SCSS) ऑफर करने वाले बैंक: यहां देखें पूरी लिस्ट

अगर आप सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम (SCSS) में निवेश करना चाहते हैं, तो कई बैंक यह स्कीम ऑफर कर रहे हैं। RBI के अनुसार, SCSS ऑपरेट करने वाले बैंकों की लिस्ट इस प्रकार है:

  • आंध्रा बैंक
  • इलाहाबाद बैंक
  • बैंक ऑफ बड़ौदा
  • बैंक ऑफ इंडिया
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र
  • केनरा बैंक
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
  • कॉरपोरेशन बैंक
  • देना बैंक
  • इंडियन बैंक
  • इंडियन ओवरसीज बैंक
  • ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
  • पंजाब नेशनल बैंक (PNB)
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)
  • स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर
  • स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद
  • स्टेट बैंक ऑफ मैसूर
  • स्टेट बैंक ऑफ पटियाला
  • स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर
  • सिंडिकेट बैंक
  • यूको बैंक
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
  • यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
  • विजया बैंक
  • आईडीबीआई बैंक
  • आईसीआईसीआई बैंक

First Published - March 17, 2025 | 2:58 PM IST

संबंधित पोस्ट