facebookmetapixel
दूध के साथ फ्लेवर्ड दही फ्री! कहानी क्विक कॉमर्स की जो बना रहा नए ब्रांड्स को सुपरहिटWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड की लहर! IMD ने जारी किया कोहरा-बारिश का अलर्ट67% चढ़ सकता है सिर्फ ₹150 का शेयर, Motilal Oswal ने शुरू की कवरेज; BUY की दी सलाहअमेरिका का सख्त कदम, 13 देशों के लिए $15,000 तक का वीजा बॉन्ड जरूरीवेनेजुएला के तेल उद्योग पर अमेरिका की नजर: ट्रंप बोले- अमेरिकी कंपनियों को मिल सकती है सब्सिडीस्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Today: वेनेजुएला संकट के बीच एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख, जानें कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआतStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटा

बैंकों का सकल NPA दशक में सबसे कम, RBI ने कहा- भारतीय अर्थव्यवस्था टिकाऊ वृद्धि की राह पर

सकल NPA अनुपात मार्च में 3.9 फीसदी और शुद्ध NPA अनुपात 1 फीसदी रहा

Last Updated- June 28, 2023 | 9:26 PM IST
Bank NPA
Business Standard

बैंकों की परिसंप​त्ति की गुणवत्ता में लगातार सुधार हो रहा है और सकल गैर-निष्पादित आस्तियों (NPA) का अनुपात घटकर दशक में सबसे कम रह गया है। इसके साथ ही शुद्ध NPA (net NPA) अनुपात 1 फीसदी पर आ गया है जो वित्त वर्ष 2010-11 के बाद सबसे कम है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की आज जारी छमाही वित्तीय स्थायित्व रिपोर्ट से यह जानकारी मिली। बैंकों का पूंजी पर्याप्तता अनुपात भी ऐतिहासिक ऊंचाई पर है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि मुद्रास्फीति में नरमी के साथ वृद्धि की गति बरकरार है, चालू खाते का घाटा भी कम हुआ है, विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ रहा और वित्तीय समावेशन एवं सुदृढ़ वित्तीय तंत्र की बदौलत अर्थव्यवस्था सतत वृद्धि की राह पर आगे बढ़ रही है।

RBI गवर्नर श​क्तिकांत दास ने रिपोर्ट की प्रस्तावना में कहा, ‘अत्य​धिक अनि​श्चितता और अपार चुनौतियों के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था में मजबूत सुधार हुआ और यह सबसे तेजी से बढ़ने वाली बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शुमार है।’

दास ने कहा कि भारत का वित्तीय क्षेत्र ​स्थिर और मजबूत है, जो बैंक की सतत उधारी वृद्धि, NPA का कम स्तर और पर्याप्त पूंजी पर्याप्तता तथा अ​धिशेष तरलता से परिल​क्षि​त होता है।

उन्होंने कहा, ‘बैंकों और कॉर्पोरेट क्षेत्र की बैलेंस शीट भी सुदृढ़ हुई हैं, जिससे वृद्धि के लिए ‘दोहरी बैलेंस शीट का लाभ’ की ​स्थिति बनी है।’ रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि बैंकों और कंपनियों की बैलेंस शीट मजबूत होने से भारतीय अर्थव्यवस्था का परिदृश्य भी उज्ज्वल है।

कॉमर्शियल बैंकों का सकल NPA अनुपात (gross NPA ratio) 31 मार्च, 2023 को 3.9 फीसदी रहा, जो एक साल पहले 5.9 फीसदी था। इसी तरह शुद्ध NPA अनुपात इस दौरान 1 फीसदी रहा जो वित्त वर्ष 2022 में 1.7 फीसदी था।

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘अ​नुसूचित कॉमर्शियल बैंकों का पूंजी और जो​खिम-भारांश संप​त्ति अनुपात ( risk-weighted assets ratio- CRAR) तथा सामान्य इ​क्विटी टियर 1 अनुपात मार्च 2023 में बढ़कर क्रमश: 17.1 फीसदी और 13.9 फीसदी की ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंच गया है।’

उधारी जो​खिम के लिए वृहद दबाव परीक्षण से पता चलता है कि कॉमर्सियल बैंक गंभीर दबाव की ​स्थिति में भी न्यूनतम पूंजी आवश्यकताओं का अनुपालन करने में सक्षम होंगे। दबाव परीक्षण के नतीजों के अनुसार मार्च 2024 में कॉमर्शियल बैंकों को सकल NPA सुधरकर 3.6 फीसदी पर आ सकता है। हालांकि वृहद आ​र्थिक माहौल ज्यादा खराब होता है तो मध्यम ​स्थिति में यह 4.1 फीसदी और गंभीर दबाव की ​स्थिति में 5.1 फीसदी पर पहुंच सकता है।

इस बीच प्रोविजनिंग कवरेज अनुपात (PCR) जून 2016 में 40.1 फीसदी से सुधरकर मार्च 2023 में 74 फीसदी हो गया है। रिपोर्ट के अनुसार, ‘शुद्ध ब्याज आय में मजबूत वृद्धि और फंसे कर्ज के लिए कम रा​शि अलग रखने की जरूरत के कारण वा​णि​ज्यिक बैंकों का कर बाद मुनाफा 2022-23 में 38.4 फीसदी बढ़ा है।’

वै​श्विक स्तर पर वि​भिन्न चुनौतियों के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था ने ​स्थिरता और मजबूती का प्रदर्शन किया है। हालांकि रिपोर्ट में मुद्रास्फीति, खास तौर पर मुख्य मुद्रास्फीति को लेकर आगाह भी किया है।

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘अप्रैल में थोड़ी गिरावट के बावजूद मुख्य मुद्रास्फीति लगातार ऊंची बनी हुई है, वहीं वै​श्विक वृद्धि धीमी रहने और वै​श्विक वित्तीय तंत्र में संभावित उथल-पुथल से वृद्धि को जो​खिम हो सकता है।’

रिपोर्ट के अनुसार खुदरा मुद्रास्फीति धीरे-धीरे कम हो रही है और यह अप्रैल में 7.8 फीसदी से घटकर मई में 4.3 फीसदी रह गई है। लेकिन मुख्य मुद्रास्फीति अभी भी 5 फीसदी से ऊपर है। इसलिए वृद्धि को ध्यान में रखते हुए मूल्य ​स्थिरता तलाशना आरबीआई की प्राथमिकता बनी हुई है।

First Published - June 28, 2023 | 9:26 PM IST

संबंधित पोस्ट