facebookmetapixel
जिंस कंपनियों की कमाई बढ़ने से Q2 में कॉरपोरेट मुनाफा मजबूत, पर बैंकिंग और IT में सुस्ती जारीबिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत: अब वादों पर अमल की चुनौती विकसित भारत को स्वच्छ प्रणाली की आवश्यकता: विकास भ्रष्टाचार से लड़ने पर निर्भर करता हैअगर कांग्रेस भाजपा से आगे निकलना चाहती है तो उसे पहले थोड़ी विनम्रता दिखानी होगीएनसीआर-मुंबई सहित बड़े शहरों में पुराने मॉलों का होगा बड़े पैमाने पर कायाकल्प, बदलेंगे इंटीग्रेटेड डिस्ट्रिक्ट मेंटाटा मोटर्स बोली: EV व CNG के दम पर कैफे मानदंडों से नहीं है कोई खतरा, हाइब्रिड की जरूरत नहींनेट न्यूट्रैलिटी नियमों की नए सिरे से समीक्षा करेगा TRAI, 5G स्लाइसिंग पर बढ़ी बहसEmkay Global का पूर्वानुमान: कैश मार्केट में बढ़ेगा पैसा, 2026 में भारतीय बाजार चमकेंगे दुनिया से ज्यादाप्रतिद्वंद्वी पर भारी अशोक लीलैंड! बेहतर मार्जिन और मजबूत सेगमेंट से निवेशकों का बढ़ा भरोसाअमेरिकी भारी शुल्क का असर! रत्न-आभूषण निर्यात अक्टूबर में 30% से अधिक लुढ़का

क्रेडिट कार्ड से कैश निकालना पड़ सकता है मंहगा, ब्याज के अलावा भी देना होगा एक्स्ट्रा चार्ज!

Last Updated- December 11, 2022 | 1:55 PM IST

देश में त्योहारों के चलते कई सरकारी और प्राइवेट बैंक अपने कस्टमर्स को क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर ऑफर दे रही हैं। अगर आप भी ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीदारी के लिए अपने डेबिट कार्ड के अलावा  क्रेडिट कार्ड का इस्तमाल रुपये निकालने के लिए करते हैं तो आपको ये जानकारी जरूर पढ़ लेनी चाहिए।

जानें क्रेडिट कार्ड से रुपये निकालने की लिमिट

कर्जदाता कंपनियां या बैंक अपने ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड से रुपये निकालने की सुविधा देती है। हालांकि, पैसे निकालने की अलग-अलग लिमिट सबके लिए अलग-अलग होती है। बता दें कि इस लिमिट को कार्ड की अधिकतम लिमिट के आधार पर तय किया जाता है। 

आमतौर पर बैंक या कर्जदाता क्रेडिट कार्ड से कुल 20 से 40 प्रतिशत तक राशि निकालने की छूट देते हैं। अगर आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट दो लाख से ज्यादा है तो आप अपने क्रेडिट कार्ड से 40 हजार से लेकर 80 हजार के बीच तक रुपये निकाल सकते है।  

कैश निकालने पर ब्याज के अलावा लग सकता है एक्स्ट्रा चार्ज

बता दें कि क्रेडिट कार्ड से नकद निकासी पर केवल ब्याज ही नहीं बल्कि अतिरिक्त शुल्क का भी भुगतान करना पड़ता है। यह शुल्क क्रेडिट कार्ड से निकाली गई राशि पर 2.5 फीसदी तक हो सकता है।
 

अगर आप क्रेडिट कार्ड से दो लाख रुपये तक निकालते हैं तो आपको 5,000 से 6,000 रुपये तक अतिरिक्त शुल्क देना पड़ सकता है।  

साथ ही निकाली गई राशि पर बैंक या कर्जदाता, हर महीने 3.5 फीसदी तक की ब्याज भी लेते हैं। 

इन बातों का भी रखें ध्यान

आपको खरीदारी करते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि कार्ड की पूरी लिमिट का इस्तमाल न हो। ऐसा करने से आपका क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो प्रभावित हो सकता है।

अपने क्रेडिट कार्ड की ड्यू डेट याद रखें और समय पर बिल चुका दें। ऐसा करने पर आपके क्रेडिट स्कोर पर भी असर पड़ता है।

First Published - October 10, 2022 | 2:36 PM IST

संबंधित पोस्ट