facebookmetapixel
Editorial: वोडाफोन आइडिया के एजीआर संकट पर समाधान की उम्मीद, समान नीति की मांग तेजबजट 2026 में राजकोषीय अनुशासन और विकास के बीच संतुलन जरूरीतकनीकी दिग्गजों ने भारतीय यूजर्स से कमाए अरबों डॉलर, इसे देश में ही रोकने की जरूरतबांग्लादेश में विशेष न्यायाधिकरण ने शेख हसीना को दी मौत की सजा, हिंसक दमन का ‘प्रमुख सूत्रधार’ बतायाबिहार: नीतीश के हाथ में ही रहेगी कमान, जदयू-भाजपा गठबंधन में मंत्री पदों का बंटवारा तयआईटी शेयरों पर फंड मैनेजरों की दो राय, गिरावट के बाद अब रिकवरी की बढ़ीं उम्मीदेंBihar Election Analysis: बिहार में दोबारा जीत का ट्रेंड मजबूत, BJP-JDU की सीटों पर वोट प्रतिशत भी बढ़ाअगले 3 से 5 साल में निवेशकों की संख्या हो सकती है दोगुनी, SEBI चेयरमैन ने जताई उम्मीदIPO लंबी अवधि की पूंजी नहीं जुटा रहे, सिर्फ शुरुआती निवेशकों का एग्जिट बन रहे: CEA नागेश्वरनव्यापार घाटे की खाई हुई और चौड़ी: अक्टूबर में निर्यात 11.8% घटा, ट्रेड डेफिसिट बढ़कर 41.68 अरब डॉलर पर

Bank of Baroda, Indian Overseas Bank ने ऋण दरें बढ़ाई, SBI ने जमा दर में वृद्धि की

RBI के 8 फरवरी को मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दर रीपो में 0.25 फीसदी की वृद्धि के बाद बैंकों ने ब्याज दर बढ़ाई है

Last Updated- February 16, 2023 | 8:53 PM IST
SBI Q4 Results

पब्लिक सेक्टर के Bank of Baroda और Indian Overseas Bank ने फंड की सीमांत लागत आधारित ऋण दर (MCLR) बढ़ा दी है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने भी कर्ज के साथ जमा पर ब्याज दरें बढ़ाई हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के आठ फरवरी को मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दर रेपो में 0.25 फीसदी की वृद्धि के बाद बैंकों ने ब्याज दर बढ़ाई है।

बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने सभी अवधि की MCLR 0.05 प्रतिशत बढ़ा दी है। नई दरें 12 फरवरी से प्रभावी हैं। बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के अनुसार, एक साल के लिये MCLR 8.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 8.55 फीसदी कर दी गयी है।

एक दिन, एक महीने और तीन महीने की अवधि के लिये MCLR क्रमश: 7.9 फीसदी, 8.2 फीसदी और 8.3 फीसदी होगी।

वहीं, इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने सभी अवधि के कर्ज के लिये MCLR में 0.15 प्रतिशत की वृद्धि की है।इस वृद्धि के साथ एक साल की अवधि के लिये MCLR 8.30 फीसदी से बढ़ाकर 8.45 फीसदी की गयी है। इसी प्रकार, एक महीने, तीन महीने और छह महीने की MCLR 0.15 फीसदी बढ़ाकर क्रमश: 7.9 फीसदी, 8.2 फीसदी और 8.35 फीसदी की गयी है। वहीं एक दिन, दो साल और तीन साल के लिये MCLR में 0.10 फीसदी की वृद्धि की गयी है। दोनों बैंकों ने जमा दरों में वृद्धि नहीं की है।
इस बीच, भारतीय स्टेट बैंक ने MCLR से संबद्ध कर्ज के लिये ब्याज दर 0.10 फीसदी बढ़ाई। इसके तहत एक दिन और तीन साल की अवधि के कर्ज पर MCLR आधारित ब्याज 7.95 फीसदी से 8.70 फीसदी तक होगी।

नई दरें 15 फरवरी से प्रभावी हैं। देश के सबसे बड़े बैंक ने जमा दरों में भी 0.05 फीसदी से 0.25 फीसदी की वृद्धि की है। संशोधित दर के तहत वरिष्ठ नागरिकों को अब पांच साल से अधिक की जमा पर 8.5 फीसदी ब्याज मिलेगा। वहीं अन्य को तीन साल की जमा पर 0.05 फीसदी अधिक ब्याज मिलेगा। जबकि लंबी अवधि की जमा पर ब्याज अब 0.25 फीसदी अधिक होगा।

First Published - February 16, 2023 | 8:53 PM IST

संबंधित पोस्ट