Bank Holiday 27 June 2025: अगर आप शुक्रवार को बैंक जाने की सोच रहे हैं, तो पहले यह खबर जरूर पढ़ लें। 27 जून 2025, शुक्रवार को ओडिशा और मणिपुर में सभी बैंक बंद रहेंगे। इस दिन रथ यात्रा का पर्व मनाया जाएगा, जिसकी वजह से दोनों राज्यों में बैंकिंग सेवाएं ठप रहेंगी। यह छुट्टी आरबीआई की ऑफिशियल हॉलिडे लिस्ट में शामिल है।
27 जून को ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा बड़े धूमधाम से निकाली जाती है। लाखों श्रद्धालु इसमें शामिल होते हैं। मणिपुर में भी यह त्योहार ‘कांग’ नाम से जाना जाता है और वहां भी इस दिन खास धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन होते हैं। इन राज्यों में यह दिन सरकारी छुट्टी के तौर पर घोषित होता है, इसलिए सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक इस दिन बंद रहेंगे।
यह भी पढ़ें…अब विदेशी नंबर से भी कर सकेंगे UPI पेमेंट, इस बैंक ने लॉन्च की नई सर्विस
हालांकि बैंक ब्रांच बंद रहेंगी, लेकिन नेट बैंकिंग, UPI, मोबाइल ऐप और ATM जैसी डिजिटल सुविधाएं पहले की तरह चालू रहेंगी। अगर आपको चेक जमा करना है, ड्राफ्ट बनवाना है या खाता खुलवाना है, तो बेहतर होगा कि आप ये काम छुट्टियों से पहले ही निपटा लें।
बैंकिंग से जुड़ा कोई भी जरूरी काम है तो अपनी नजदीकी बैंक ब्रांच से पहले एक बार छुट्टियों की पुष्टि जरूर कर लें, ताकि आपको किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।