facebookmetapixel
Editorial: बाजार में एसएमई आईपीओ की लहरराष्ट्र की बात: कहानियां गढ़ने में डीपफेक से पैदा हुई नई चुनौतीजलवायु परिवर्तन नहीं सत्ता परिवर्तन असल मुद्दा!क्विक कॉमर्स में स्टार्टअप की नई रणनीतिपिछड़ा अरट्टई, व्हाट्सऐप फिर नंबर एक; एआई सर्च इंजन परप्लेक्सिटी ने भारतीयों का ध्यान ज्यादा खींचा‘पाक से रिश्ते भारत की कीमत पर नहीं’…अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा – भारत के साथ हमारी दोस्ती गहरीसिल्क सिटी भागलपुर के रेशम का घुट रहा दम, ट्रंप टैरिफ से बढ़ी गर्दिशसस्ते आयात से स्टील के दाम पर दबाव की आशंका, उद्योग के साथ महत्त्वपूर्ण बैठक करेगा इस्पात मंत्रालयपोर्टल पर हो नौकरियों का सटीक आंकड़ा, श्रम मंत्रालय से मजबूत तंत्र विकसित करने का आग्रहभारत बनेगा खिलौनों का ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब, ₹13000 करोड़ की योजना पर काम कर रही सरकार

Bank Holiday: 27 जून को कहां और क्यों बंद रहेंगे बैंक? यहां जानें जरूरी जानकारी

Bank Holiday: 27 जून को रथ यात्रा का पर्व मनाया जाएगा, जिसकी वजह से दोनों राज्यों में बैंकिंग सेवाएं ठप रहेंगी।

Last Updated- June 26, 2025 | 12:03 PM IST
Bank Holidays In October 2025
Representative Image

Bank Holiday 27 June 2025: अगर आप शुक्रवार को बैंक जाने की सोच रहे हैं, तो पहले यह खबर जरूर पढ़ लें। 27 जून 2025, शुक्रवार को ओडिशा और मणिपुर में सभी बैंक बंद रहेंगे। इस दिन रथ यात्रा का पर्व मनाया जाएगा, जिसकी वजह से दोनों राज्यों में बैंकिंग सेवाएं ठप रहेंगी। यह छुट्टी आरबीआई की ऑफिशियल हॉलिडे लिस्ट में शामिल है।

किस वजह से बंद रहेंगे बैंक?

27 जून को ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा बड़े धूमधाम से निकाली जाती है। लाखों श्रद्धालु इसमें शामिल होते हैं। मणिपुर में भी यह त्योहार ‘कांग’ नाम से जाना जाता है और वहां भी इस दिन खास धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन होते हैं। इन राज्यों में यह दिन सरकारी छुट्टी के तौर पर घोषित होता है, इसलिए सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक इस दिन बंद रहेंगे।

यह भी पढ़ें…अब विदेशी नंबर से भी कर सकेंगे UPI पेमेंट, इस बैंक ने लॉन्च की नई सर्विस

जून में और कब-कब बैंक रहेंगे बंद?

  • 27 जून (शुक्रवार): रथ यात्रा/कांग – ओडिशा और मणिपुर में बैंक बंद
  • 28 जून (शनिवार): चौथा शनिवार – सभी राज्यों में बैंक बंद
  • 29 जून (रविवार): साप्ताहिक अवकाश – देशभर में बैंक बंद
  • 30 जून (सोमवार): रेमना नी – मिजोरम में बैंक बंद

डिजिटल सेवाएं रहेंगी चालू

हालांकि बैंक ब्रांच बंद रहेंगी, लेकिन नेट बैंकिंग, UPI, मोबाइल ऐप और ATM जैसी डिजिटल सुविधाएं पहले की तरह चालू रहेंगी। अगर आपको चेक जमा करना है, ड्राफ्ट बनवाना है या खाता खुलवाना है, तो बेहतर होगा कि आप ये काम छुट्टियों से पहले ही निपटा लें।

क्या करें ग्राहक?

बैंकिंग से जुड़ा कोई भी जरूरी काम है तो अपनी नजदीकी बैंक ब्रांच से पहले एक बार छुट्टियों की पुष्टि जरूर कर लें, ताकि आपको किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।

First Published - June 26, 2025 | 12:03 PM IST

संबंधित पोस्ट