facebookmetapixel
FMCG, कपड़ा से लेकर ऑटो तक… GST कटौती से क्या कंजम्पशन फंड्स बनेंगे निवेश का नया हॉटस्पॉट?Income Tax: क्या आपको विरासत में मिले सोने पर भी टैक्स देना होगा? जानें इसको लेकर क्या हैं नियमTop-5 Mid Cap Fund: 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹4 लाख; हर साल मिला 34% तक रिटर्नभारत-इजरायल ने साइन की बाइलेट्रल इन्वेस्टमेंट ट्रीटी, आर्थिक और निवेश संबंधों को मिलेगी नई मजबूतीभारत में जल्द बनेंगी सुपर एडवांस चिप्स! सरकार तैयार, Tata भी आगे₹100 से नीचे ट्रेड कर रहा ये दिग्गज स्टॉक दौड़ने को तैयार? Motilal Oswal ने दी BUY रेटिंग; चेक करें अगला टारगेटअमेरिका टैरिफ से FY26 में भारत की GDP 0.5% तक घटने की संभावना, CEA नागेश्वरन ने जताई चिंताPaytm, PhonePe से UPI करने वाले दें ध्यान! 15 सितंबर से डिजिटल पेमेंट लिमिट में होने जा रहा बड़ा बदलावVedanta Share पर ब्रोकरेज बुलिश, शेयर में 35% उछाल का अनुमान; BUY रेटिंग को रखा बरकरारGST कटौती के बाद खरीदना चाहते हैं अपनी पहली कार? ₹30,000 से ₹7.8 लाख तक सस्ती हुई गाड़ियां; चेक करें लिस्ट

अब विदेशी नंबर से भी कर सकेंगे UPI पेमेंट, इस बैंक ने लॉन्च की नई सर्विस

IDFC यह सुविधा खासतौर पर उन एनआरआई (NRI) के लिए है जो विदेश में रहकर भारत में अपना बैंक खाता चलाते हैं।

Last Updated- June 26, 2025 | 11:00 AM IST
UPI
IDFC First Bank

विदेश में रहकर भारत में पेमेंट करना अब पहले जितना मुश्किल नहीं रहा। IDFC फर्स्ट बैंक ने एक बड़ी डिजिटल सुविधा शुरू की है, जिसके तहत अब एनआरआई अपने इंटरनेशनल मोबाइल नंबर से भी UPI पेमेंट कर सकते हैं — बिना किसी भारतीय सिम कार्ड की जरूरत और बिना किसी ट्रांजैक्शन शुल्क के। मतलब, अब दुनिया के 12 देशों से भारत में पैसों का लेन-देन होगा और वो भी चंद सेकंड में, पूरी तरह आसान और सुरक्षित तरीके से।

यह सेवा उन लोगों के लिए है जो विदेश में रह रहे हैं और उनके पास NRE (नॉन रेसिडेंट एक्सटर्नल) या NRO (नॉन रेसिडेंट ऑर्डिनरी) अकाउंट है। वे इन खातों को अपने इंटरनेशनल नंबर से लिंक कर UPI के जरिए भारत में पेमेंट कर सकेंगे।

बैंक के रिटेल लायबिलिटीज हेड आशीष सिंह ने बताया कि बैंक का मकसद ग्राहकों को दुनिया में कहीं भी रहकर आसान और सुविधाजनक बैंकिंग सेवा देना है।

12 देशों में रहने वाले एनआरआई को मिलेगा फायदा

IDFC First Bank ने 25 जून 2025 को एक नई सुविधा की शुरुआत की है, जिससे अब विदेश में रहने वाले भारतीय बिना भारतीय मोबाइल नंबर के भी UPI के जरिए लेनदेन कर सकेंगे।

यह सुविधा खासतौर पर उन एनआरआई (NRI) के लिए है जो विदेश में रहकर भारत में अपना बैंक खाता चलाते हैं। इसके तहत अब उन्हें भारत का मोबाइल नंबर रखने की जरूरत नहीं होगी। वे अपने विदेशी मोबाइल नंबर से ही Google Pay, PhonePe और Paytm जैसे ऐप्स के जरिए UPI से पैसे भेज और मंगा सकेंगे।

यह भी पढ़ें…ITR-2 और ITR-3 फॉर्म में देरी क्यों? सरकार ने दी नई डेडलाइन, एक्सपर्ट से समझें क्या करें टैक्सपेयर्स

किन देशों में मिल रही है यह सुविधा?

IDFC First Bank की यह सेवा अभी 12 देशों में शुरू की गई है। इनमें शामिल हैं:

ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, फ्रांस, हांगकांग, मलेशिया, ओमान, कतर, सऊदी अरब, सिंगापुर, संयुक्त अरब अमीरात (UAE), यूनाइटेड किंगडम (UK) और अमेरिका (USA)।

इन देशों में रहने वाले जो लोग IDFC First Bank के NRE या NRO अकाउंट होल्डर हैं, वे अब अपने विदेशी मोबाइल नंबर से भी भारत में UPI का इस्तेमाल कर सकेंगे।

IDFC FIRST बैंक के ऐप से अब NRI भी कर सकेंगे UPI पेमेंट, जानिए कैसे करेगा काम

अब विदेशों में रहने वाले भारतीय (NRI) भी आसानी से यूपीआई (UPI) का इस्तेमाल कर सकेंगे। IDFC FIRST Bank ने अपने मोबाइल ऐप के जरिए NRI यूजर्स को UPI की सुविधा देना शुरू कर दिया है। इस नई सुविधा के तहत NRI यूजर्स बिना किसी ट्रांजैक्शन फीस के भारत में पैसे भेज सकते हैं, बिल चुका सकते हैं और QR कोड स्कैन कर पेमेंट कर सकते हैं।

कैसे करेगा काम?

  • सबसे पहले NRI को IDFC FIRST बैंक का मोबाइल ऐप लॉगइन करना होगा।
  • इसके बाद अपने NRE (Non-Resident External) या NRO (Non-Resident Ordinary) अकाउंट को ऐप से लिंक करें।

फिर एक UPI ID बनाएं और इसके जरिए ट्रांजैक्शन शुरू करें।

क्या-क्या कर सकेंगे?

QR कोड, मोबाइल नंबर या UPI ID के जरिए पैसे भेजना और लेना

  • भारत में यूटिलिटी बिल चुकाना या परिवार और दोस्तों को पैसा ट्रांसफर करना
  • सभी ट्रांजैक्शन तुरंत और बिना किसी शुल्क के पूरे होंगे

NRI के लिए UPI की सुविधा अब कई बैंकों और ऐप्स पर उपलब्ध

NRI अब सिर्फ एक या दो नहीं, बल्कि कई भारतीय बैंकों और डिजिटल ऐप्स के ज़रिए यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) का इस्तेमाल कर सकते हैं।

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की ‘यूपीआई फॉर एनआरआई – लाइव मेंबर्स’ सूची के मुताबिक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक जैसे कई प्रमुख बैंक इस सुविधा को पहले से ही उपलब्ध करा रहे हैं।

इसका मतलब यह है कि जिन एनआरआई के पास इन बैंकों में एनआरआई अकाउंट हैं और जिन्होंने NPCI द्वारा मान्यता प्राप्त विदेशी मोबाइल नंबर से अपना खाता लिंक किया हुआ है, वे यूपीआई के ज़रिए आसानी से पेमेंट कर सकते हैं, चाहे वे भारत में हों या विदेश में।
यह सुविधा केवल भारतीय रुपये (INR) में लेन-देन के लिए है। इसमें किसी भी विदेशी मुद्रा के लेन-देन की अनुमति नहीं है और न ही कोई फॉरेन एक्सचेंज चार्ज लिया जाएगा।

कैसे करें सेटअप?

सेटअप करने के लिए कुछ आसान स्टेप्स होते हैं, जैसे—

बैंक या ऐप के जरिए इस फीचर को एक्टिवेट करें।

सुनिश्चित करें कि आपका अकाउंट केवल INR ट्रांजैक्शन के लिए सेट है।

इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन या करेंसी कन्वर्जन का विकल्प बंद रखें।

कन्फर्मेशन मिलने के बाद आप केवल रुपये में भुगतान कर सकेंगे।

ध्यान रखें: इस सुविधा का लाभ तभी मिलेगा जब सभी लेन-देन भारतीय रुपये में ही हों।

अगर गलती से इंटरनेशनल पेमेंट शुरू किया, तो अतिरिक्त चार्ज लग सकता है।

अब NRI यूजर्स के लिए भी आसान हुआ UPI इस्तेमाल, इंटरनेशनल नंबर पर मिल रही सुविधा

अब भारत से बाहर रहने वाले भारतीय नागरिक (NRI) भी आसानी से अपने विदेशी मोबाइल नंबर से UPI ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। कई पॉपुलर UPI ऐप्स जैसे BHIM, PhonePe, FedMobile (फेडरल बैंक), iMobile (ICICI बैंक), BHIM IndusPay (इंडसइंड बैंक), SIB Mirror+ (साउथ इंडियन बैंक) और BHIM AU (AU स्मॉल फाइनेंस बैंक) ने यह सुविधा शुरू की है।

इन ऐप्स के जरिए NRI बिना भारतीय मोबाइल नंबर के भी UPI पेमेंट कर सकते हैं, बशर्ते ट्रांजैक्शन भारत में ही हो रहा हो। इन पेमेंट्स पर किसी तरह का एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगता, न ही फॉरेन एक्सचेंज फीस लगती है। सभी लेनदेन भारतीय रुपये में ही सेटल होते हैं। इससे ना केवल पैसे भेजना और खर्च करना आसान हुआ है, बल्कि यह सुरक्षित और सस्ता विकल्प भी साबित हो रहा है।

जो लोग NRE या NRO अकाउंट नहीं रखते, उनके लिए भी NPCI (नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) ने ‘UPI ONE WORLD’ नाम से एक नई पहल शुरू की है। इसके तहत विदेश से आने वाले यात्री भारत में प्रीपेड UPI वॉलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह भारत के डिजिटल पेमेंट सिस्टम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

First Published - June 26, 2025 | 11:00 AM IST

संबंधित पोस्ट