facebookmetapixel
MSME को बड़ी राहत: RBI ने सस्ते कर्ज के लिए बदले नियम, ब्याज अब हर 3 महीने पर रीसेट होगानील मोहन से बिल गेट्स तक, टेक दुनिया के बॉस भी नहीं चाहते अपने बच्चे डिजिटल जाल में फंसेगोवा नाइटक्लब हादसे के बाद EPFO की लापरवाही उजागर, कर्मचारियों का PF क्लेम मुश्किल मेंSwiggy ने QIP के जरिए जुटाए ₹10,000 करोड़, ग्लोबल और घरेलू निवेशकों का मिला जबरदस्त रिस्पांससिडनी के बॉन्डी बीच पर यहूदी समारोह के पास गोलीबारी, कम से कम 10 लोगों की मौतऑटो इंडस्ट्री का नया फॉर्मूला: नई कारें कम, फेसलिफ्ट ज्यादा; 2026 में बदलेगा भारत का व्हीकल मार्केटDelhi Pollution: दिल्ली-NCR में खतरनाक प्रदूषण, CAQM ने आउटडोर खेलों पर लगाया रोकशेयर बाजार में इस हफ्ते क्यों मचेगी उथल-पुथल? WPI, विदेशी निवेशक और ग्लोबल संकेत तय करेंगे चालFPI की निकासी जारी, दिसंबर के 12 दिनों में ही ₹18 हजार करोड़ उड़ गएसस्ता टिकट या बड़ा धोखा? हर्ष गोयनका की कहानी ने खोल दी एयरलाइंस की पोल

एक्सिस बैंक को एक्सिस फाइनैंस के भविष्य पर RBI से स्पष्टीकरण का इंतजार

चौधरी ने कहा, ‘फिर हमें सोचना होगा कि हम इसका विलय करते हैं, आरंभिक सार्वजनिक निर्गम के लिए जाते हैं या अपनी शेयरधारिता निर्धारित स्तर से नीचे करने का रास्ता अपनाते हैं।’

Last Updated- December 03, 2024 | 10:42 PM IST
Axis Bank sets its sights on acquisition financing, awaits RBI guidelines

भारत के निजी क्षेत्र का तीसरा सबसे बड़ा ऋणदाता एक्सिस बैंक अपने पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी एक्सिस फाइनैंस के भविष्य को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक के स्पष्टीकरण का इंतजार कर रहा है। नियामक का प्रस्ताव है कि किसी बैंक समूह से एक ही इकाई को ​कोई विशेष स्वीकार्य कारोबार करने की अनुमति मिल सकती है।

इसके तहत बैंक में गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) का विलय करना, सार्वजनिक सूचीबद्धता करना या एनबीएफसी में शेयरधारिता घटाकर निर्दिष्ट सीमा से कम करने के विकल्प शामिल हैं।

ऐक्सिस बैंक के प्रबंध निदेशक या मुख्य कार्याधिकारी अमिताभ चौधरी ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘नियामक से यह संकेत मिला था कि वह ऐक्सिस बैंक के एनबीएफसी में इक्विटी बढ़ाने को पसंद नहीं करता। इस पर हमने कहा कि ऐसी स्थिति आ गई थी कि हमें अन्य शेयरधारक को शामिल करना पड़ सकता है। ऐसे में हम देखते हैं कि हमारे पास कितना समय है।’

चौधरी ने कहा, ‘फिर हमें सोचना होगा कि हम इसका विलय करते हैं, आरंभिक सार्वजनिक निर्गम के लिए जाते हैं या अपनी शेयरधारिता निर्धारित स्तर से नीचे करने का रास्ता अपनाते हैं।’

रिजर्व बैंक के अक्टूबर में जारी प्रारूप परिपत्र के अनुसार एक बैंक समूह में विभिन्न इकाइयां एक जैसा व्यवसाय या वित्तीय क्षेत्र के किसी नियामक से उसे जारी रखने/अधिग्रहण के लिए उसी श्रेणी में लाइसेंस/ प्राधिकरण नहीं रख सकती हैं।

इसमें यह भी कहा गया कि किसी बैंक और उसकी सहायक कंपनियों के बीच ओवरलैपिंग वाली ऋण गतिविधियों की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस मसौदे पर प्रतिक्रिया 20 नवंबर तक दी जानी था। इस पर बैंकों ने अपनी प्रतिक्रिया दे दी है। इस क्रम में बैंकों ने व्यक्तिगत स्तर और इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (आईबीए) के जरिये प्रतिक्रिया दे दी है।

First Published - December 3, 2024 | 10:42 PM IST

संबंधित पोस्ट