जयपुर की निजी ऋणदाता एयू स्मॉल फाइनैंस बैंक का शेयर मंगलवार को बाजार में तेजी के बीच गिरावट का शिकार हुआ। बैंक से एक अन्य शीर्ष स्तर के अधिकारी के इस्तीफे की खबरों के बीच इस शेयर पर दबाव पैदा हुआ है। बैंक का शेयर 1,130.75 रुपये पर बंद हुआ, जो बीएसई पर पूर्ववर्ती बंद भाव से 12.62 प्रतिशत की गिरावट है।
मंगलवार को, सीएनबीसी टीवी18 ने खबर दी कि बैंक के अन्य वरिष्ठï स्तर के अधिकारी ने इस्तीफा दे दिया है। एक्सचेंज को भेजी जानकारी में बैंक ने सूचित किया है कि मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) और की मैनेजमेंट पर्सनल (केएमपी) के तौर पर कार्य कर रहे दीपक जैन को तीन साल के लिए (1 सितंबर से प्रभावी) बैंक का मुख्य जोखिम अधिकारी (सीआरओ) नियुक्त किया गया है।
बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हाल में इस्तीफा देने वाले कर्मचारियों ने व्यक्तिगत कारणों से ऐसा किया है। अधिकारी ने नाम नहीं छापने के अनुरोध के साथ कहा, ‘इस्तीफा देने वाले कर्मचारी मुंबई से आए थे और इसलिए उन्हें जयपुर में समायोजित होने में दिक्कत हो ही थी। बैंक विकास के दौर से गुजर रहा है और उसने वरिष्ठï पदों पर 100 से ज्यादा लोगों का रखा है।’
वर्ष 2020-21 के लिए अपनी सालाना रिपोर्ट में, एयू स्मॉल फाइनैंस बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्याधिकारी संजय अग्रवाल ने कहा है, ‘इस साल इंटरनल ऑडिट प्रमुख के पद में अदला-बदली के संबंध में, इस ताजा इस्तीफे ने प्रभावी संचार की महत्ता को दोहराया है। हमें इस घटनाक्रम से काफी सबक मिला है और अनिश्चितताएं दूर करने की दिशा में काम कर रहे हैं।’
उन्होंने कहा, ‘मैं सभी शेयरधारकों को यह बताना चाहता हूं कि भले ही हमने सभी नियमों का पालन किया है और उन्हें बनाए रखा है, लेकिन सही संवाद एवं संचार के अभाव से हम दुखी हैं और इस दिशा में हल निकालने के लिए काम कर रहे हैं।’बैंक ने अपनी सालाना रिपोर्ट में कहा, ‘हमने वरिष्ठï और मझोले प्रबंधन स्तरों पर 65 से ज्यादा नई नियुक्तियां कर अपनी प्रबंधन क्षमता को मजबूत बनाया है।’ यह लघु वित्त बैंक क्षेत्र में ऊंची एट्रीशन का दूसरा उदाहरण है। इस महीने के शुरू में, उज्जीवन स्मॉल फाइनैंस बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्याधिकारी नितिन चुघ ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था और उसके बाद बैंक का शेयर गिरावट का शिकार हुआ था। उज्जीवन स्मॉल फाइनैंस बैंक में परिसंपत्ति गुणवत्ता चिंताओं के बीच चुघ ने इस्तीफा दिया था, क्योंकि पिछली दो तिमाहियों में सकल एनपीए में भारी तेजी आई थी।
वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही में, एयू स्मॉल फाइनैंस बैंक का शुद्घ लाभ सालाना आधार पर 203 करोड़ रुपये पर सपाट बना रहा। बैंक ने अपनी बैलेंस शीट मजबूत बनाने के लिए तिमाही के दौरान 120 करोड़ रुपये के आकस्मिक प्रावधान किए।