facebookmetapixel
Q3 में तेजी से सुधरा वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक सेक्टर, मांग 64% बढ़ी; मुंबई और कोलकाता का प्रदर्शन शानदारIncome Tax: रिवाइज्ड IT रिटर्न क्या है, जिसे आप कैलेंडर ईयर के अंत तक फाइल कर सकते हैंIndia International Trade Fair 2025: साझीदार राज्य बना यूपी, 343 ओडीओपी स्टॉल्स और 2750 प्रदर्शकों के साथ बड़ा प्रदर्शनबुलेट बनाने वाली कंपनी का मुनाफा 25% बढ़कर ₹1,369 करोड़, रेवेन्यू में 45% की उछालPhonePe ने OpenAI के साथ मिलाया हाथ, अब ऐप में मिलेगी ChatGPT जैसी खास सुविधाएंNFO Alert: ₹99 की SIP से Mirae Asset MF के इंफ्रास्ट्रक्चर फंड में निवेश का मौका, जानें इसकी खासियतDigital Life Certificate: ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र जमा करते समय साइबर धोखाधड़ी से कैसे बचें?सरकार का बड़ा प्लान! क्या मुंबई 2029 तक जाम और भीड़ से मुक्त हो पाएगीसस्ते स्टील पर बड़ा प्रहार! भारत ने वियतनाम पर 5 साल का अतिरिक्त टैक्स लगाया45% तक मिल सकता है रिटर्न! शानदार नतीजों के बाद Vodafone Idea, Bharti Airtel में तगड़ी तेजी का सिग्नल

Bank of India Q4 results: मुनाफा 7% बढ़कर 1,439 करोड़ रुपये हुआ, एसेट क्वालिटी भी सुधरी

NPA कम हुआ, लेकिन प्रावधान बढ़े

Last Updated- May 20, 2024 | 12:21 PM IST
Bank of India’s Q1 net profit rises 10% to Rs 1,703 crore, NII up 6% Bank of India Q1 Results 2025: बैंक ऑफ इंडिया का 10 फीसदी बढ़ा नेट प्रॉफिट, एडवांस बढ़कर 6 लाख करोड़ रुपये हुआ

मार्च तिमाही में बैंक ऑफ इंडिया का मुनाफा 7% बढ़कर 1,439 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल इसी अवधि में मुनाफा 1,350 करोड़ रुपये था। कुल आय और शुद्ध ब्याज आय (NII) में भी बढ़ोतरी देखी गई है। बैंक की कुल आय बीते एक साल में 16,549 करोड़ रुपये से बढ़कर 17,913 करोड़ रुपये हो गई है। शुद्ध ब्याज आय (NII) 5,937 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,523 करोड़ रुपये हो गई।

उनकी संपत्ति की क्लालिटी में लगातार सुधार हो रहा है। 31 मार्च 2024 तक बैंक का कुल बैड लोन (NPA) घटकर 4.98% हो गई है, जबकि पिछले साल के अंत में यह 7.31% था। साथ ही, शुद्ध बैड लोन (नेट NPA) भी कम होकर 1.22% पर आ गया है, जो एक साल पहले 1.66% था। हालांकि, बैंक को इस तिमाही में बैड लोन के लिए ज्यादा प्रावधान करना पड़ा है।

यह राशि बढ़कर 2,043 करोड़ रुपये हो गई है, जबकि पिछले साल यह सिर्फ 546 करोड़ रुपये थी। 31 मार्च 2024 तक बैंक का प्रावधान कवरेज अनुपात (पीसीआर) 90.59% रहा। कुल मिलाकर, बैंक की संपत्ति की गुणवत्ता बेहतर हो रही है, लेकिन बैड लोन के लिए प्रावधान बढ़ने से बैंक के मुनाफे पर थोड़ा असर पड़ सकता है।

बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) के लिए साल 2023-24 काफी अच्छा रहा है। इस पूरे वित्तीय वर्ष में बैंक का मुनाफा 57% बढ़कर 6,318 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले साल के 4,023 करोड़ रुपये से काफी ज्यादा है। कुल आय में भी अच्छी बढ़ोतरी देखी गई है। वित्त वर्ष 24 में यह 54,748 करोड़ रुपये से बढ़कर 66,804 करोड़ रुपये हो गई है।

बैंक की वित्तीय स्थिति मजबूत बनी हुई है, जैसा कि पूंजी पर्याप्तता अनुपात (सीआरएआर) में वृद्धि से पता चलता है। सीआरएआर 31 मार्च 2023 को 16.28% से बढ़कर 16.96% हो गया है। साथ ही, मार्च 2024 के अंत में बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन (एनआईएम) भी 3.30% रहा। बोर्ड ने 2023-24 के लिए प्रति शेयर 2.80 रुपये या 28% का लाभांश देने की सिफारिश की है, जिस पर आगामी वार्षिक आम बैठक में फैसला लिया जाएगा।

First Published - May 10, 2024 | 7:25 PM IST

संबंधित पोस्ट