facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Bank of India Q4 results: मुनाफा 7% बढ़कर 1,439 करोड़ रुपये हुआ, एसेट क्वालिटी भी सुधरी

NPA कम हुआ, लेकिन प्रावधान बढ़े

Last Updated- May 20, 2024 | 12:21 PM IST
Bank of India’s Q1 net profit rises 10% to Rs 1,703 crore, NII up 6% Bank of India Q1 Results 2025: बैंक ऑफ इंडिया का 10 फीसदी बढ़ा नेट प्रॉफिट, एडवांस बढ़कर 6 लाख करोड़ रुपये हुआ

मार्च तिमाही में बैंक ऑफ इंडिया का मुनाफा 7% बढ़कर 1,439 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल इसी अवधि में मुनाफा 1,350 करोड़ रुपये था। कुल आय और शुद्ध ब्याज आय (NII) में भी बढ़ोतरी देखी गई है। बैंक की कुल आय बीते एक साल में 16,549 करोड़ रुपये से बढ़कर 17,913 करोड़ रुपये हो गई है। शुद्ध ब्याज आय (NII) 5,937 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,523 करोड़ रुपये हो गई।

उनकी संपत्ति की क्लालिटी में लगातार सुधार हो रहा है। 31 मार्च 2024 तक बैंक का कुल बैड लोन (NPA) घटकर 4.98% हो गई है, जबकि पिछले साल के अंत में यह 7.31% था। साथ ही, शुद्ध बैड लोन (नेट NPA) भी कम होकर 1.22% पर आ गया है, जो एक साल पहले 1.66% था। हालांकि, बैंक को इस तिमाही में बैड लोन के लिए ज्यादा प्रावधान करना पड़ा है।

यह राशि बढ़कर 2,043 करोड़ रुपये हो गई है, जबकि पिछले साल यह सिर्फ 546 करोड़ रुपये थी। 31 मार्च 2024 तक बैंक का प्रावधान कवरेज अनुपात (पीसीआर) 90.59% रहा। कुल मिलाकर, बैंक की संपत्ति की गुणवत्ता बेहतर हो रही है, लेकिन बैड लोन के लिए प्रावधान बढ़ने से बैंक के मुनाफे पर थोड़ा असर पड़ सकता है।

बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) के लिए साल 2023-24 काफी अच्छा रहा है। इस पूरे वित्तीय वर्ष में बैंक का मुनाफा 57% बढ़कर 6,318 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले साल के 4,023 करोड़ रुपये से काफी ज्यादा है। कुल आय में भी अच्छी बढ़ोतरी देखी गई है। वित्त वर्ष 24 में यह 54,748 करोड़ रुपये से बढ़कर 66,804 करोड़ रुपये हो गई है।

बैंक की वित्तीय स्थिति मजबूत बनी हुई है, जैसा कि पूंजी पर्याप्तता अनुपात (सीआरएआर) में वृद्धि से पता चलता है। सीआरएआर 31 मार्च 2023 को 16.28% से बढ़कर 16.96% हो गया है। साथ ही, मार्च 2024 के अंत में बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन (एनआईएम) भी 3.30% रहा। बोर्ड ने 2023-24 के लिए प्रति शेयर 2.80 रुपये या 28% का लाभांश देने की सिफारिश की है, जिस पर आगामी वार्षिक आम बैठक में फैसला लिया जाएगा।

First Published - May 10, 2024 | 7:25 PM IST

संबंधित पोस्ट