facebookmetapixel
वंदे भारत एक्सप्रेस में अब स्लीपर कोच, यात्रियों के आराम और सुविधा का पूरा रखा जाएगा ख्यालदूसरी तिमाही में इन्फोसिस ने 8,203 लोगों को नियुक्त किया, बढ़े कर्मचारीअक्टूबर में 7 IPO ने निवेश बैंकरों को दिए ₹600 करोड़, LG और टाटा कैपिटल से सबसे अ​धिक कमाईजेप्टो ने जुटाए 45 करोड़ डॉलर, 7 अरब डॉलर के मूल्यांकन पर जुटाई गई रकमShare Market: शेयर बाजार में जोरदार उछाल, सेंसेक्स 862 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,585 के पारइंडियन ओवरसीज बैंक का मुनाफा 58 प्रतिशत बढ़कर 1,226 करोड़ रुपये हुआHDFC Life ने सरकार को दिया आश्वासन, GST कटौती के बावजूद ग्राहकों को सभी लाभ मिलेंगे!खनन मंत्रालय ने जारी किया राज्य खनन तत्परता सूचकांक, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात टॉप 3 मेंInfosys Q2FY26 Result: लाभ 13.2% बढ़कर ₹7,364 करोड़ पर पहुंचा, बढ़ाया आय का अनुमानRBI के पहलों से सीमा पार भुगतान में लागत घटेगी और व्यापार में तेजी आएगी: संजय मल्होत्रा

एआईएफ निवेश प्रतिबद्धता 14 ट्रिलियन रु. के पार

एआईएफ उच्च निवेश वाले विशिष्ट वर्ग की जरूरतों को पूरा करने वाले सामूहिक निवेश का एक माध्यम हैं

Last Updated- August 25, 2025 | 10:15 PM IST
AIF wants tax benefits like mutual funds to compete as new asset class नए परिसंपत्ति वर्ग को टक्कर देने के लिए AIF चाहे म्युचुअल फंडों की तरह कर लाभ

अति धनाढ्य लोगों और परिवार कार्यालयों के बढ़ते रुझान के कारण वैकल्पिक निवेश कोष (एआईएफ) के लिए कुल निवेश प्रतिबद्धता जून 2025 तक बढ़कर 14.2 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई। इसमें सालाना आधार पर 20 फीसदी और तिमाही आधार पर 5 फीसदी की वृद्धि हुई है। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के आंकड़ों के अनुसार जुटाई गई कुल धनराशि भी 6 लाख करोड़ रुपये के करीब पहुंच गई जबकि कुल निवेश 5.72 लाख करोड़ रुपये रहा।

एआईएफ उच्च निवेश वाले विशिष्ट वर्ग की जरूरतों को पूरा करने वाले सामूहिक निवेश का एक माध्यम हैं। हाल में बाजार नियामक ने कुछ योजनाओं के निवेशकों के एक्रिडिशन पर जोर दिया है। विशेषज्ञों के अनुसार प्रारंभिक चरण के स्टार्टअप, गैर-सूचीबद्ध परिसंपत्तियों और जटिल कारोबारी रणनीतियों में निवेश को विविधता देने की क्षमता के कारण एआईएफ लोकप्रिय हुए हैं।

निजी इक्विटी, ऋण, अन्य गैर-सूचीबद्ध परिसंपत्तियों पर ध्यान केंद्रित करने वाली कैटिगरी-2 एआईएफ ने 10.78 लाख करोड़ रुपये की उच्चतम प्रतिबद्धताओं के साथ इस क्षेत्र में अपना दबदबा कायम रखा। हालांकि कैटिगरी-3 एआईएफ की ओर भी झुकाव बढ़ रहा है जिसमें हेज फंड शामिल हैं।

उद्योग संघ आईवीसीए की रिपोर्ट के अनुसार चालू वित्त वर्ष में कुल पेशकश में कैटिगरी-3 एआईएफ का हिस्सा 47 फीसदी रहा। निवेश के संदर्भ में रियल एस्टेट का कुल निवेश में करीब 12.5 फीसदी हिस्सा है जो अन्य सभी क्षेत्रों की तुलना में सबसे अधिक है। इसके बाद वित्तीय सेवाएं, आईटी, एनबीएफसी और बैंक आते हैं।

पिछले महीने, आरबीआई ने बैंकों और एनबीएफसी जैसी अपनी नियमन वाली संस्थाओं के एआईएफ में निवेश मानदंडों को आसान बनाने की घोषणा की थी। इसके तहत योजनाओं में संचयी निवेश की सीमा 20 फीसदी तथा योजना के कोष में एकल संस्था के निवेश की सीमा 10 फीसदी तय की गई थी।

उद्योग जगत के लोगों का मानना है कि इस कदम से अधिक निवेश को बढ़ावा मिलेगा क्योंकि इससे पहले के निर्देशों के कारण ऋणों की निरंतरता की चिंताओं के बीच निवेश में कटौती की गई थी। इसके अतिरिक्त आरबीआई ने एआईएफ में आरई के डाउनस्ट्रीम निवेश के हिस्से के रूप में इक्विटी इंस्ट्रूमेंट को प्रावधानों के दायरे से बाहर रखा है।

First Published - August 25, 2025 | 9:46 PM IST

संबंधित पोस्ट