facebookmetapixel
छोटे कारोबारों को मिलेगी बड़ी राहत! जल्द आने वाला है सरकार का नया MSME सुधार प्लानशराबबंदी: समाज सुधार अभियान या राजस्व का नुकसानOpenAI ने Atlas Browser लॉन्च किया, Google Chrome को दी सीधी चुनौतीDelhi pollution: लगातार दूसरे दिन जहरीली हवा में घुटी दिल्ली, AQI 353 ‘बहुत खराब’ श्रेणी मेंDiwali accidents: पटाखों से देशभर में जानलेवा हादसे बढ़ेAI में इस साल निवेश होगा 20 अरब डॉलर के पार!Opening Bell: सेंसेक्स 700 अंक उछला, निफ्टी 26,000 के पार; IT शेयरों में जोरदार तेजीBihar Elections 2025: महागठबंधन में उथल-पुथल, कुछ सीटों पर एक-दूसरे के खिलाफ उम्मीदवाररीपो रेट और WACR का बढ़ता तालमेल, मौद्रिक नीति में स्थिरता का संकेतरिन्यूएबल एनर्जी का नया युग, ग्रिड और बाजार सुधारों पर फोकस

‘क्यों नहीं किया गया बॉन्ड नंबरों का खुलासा…’, SC ने चुनावी बॉन्ड मामले में SBI को फटकार लगा भेजा नोटिस

चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पांच-न्यायाधीशों की कॉन्स्टिट्यूशनल बेंच ने साथ ही 'सीलबंद कवर' को स्कैन और डिजिटाइज़ करने का निर्देश दिया है।

Last Updated- March 15, 2024 | 11:46 AM IST
Supreme Court

Electoral bond data : चुनावी बॉन्ड मामले (Electoral bond Case) में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court Notice to SBI) ने शुक्रवार को स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) को कड़ी फटकार लगाते हुए नोटिस इश्यू किया है।

सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान एसबीआई से पूछा कि बॉन्ड नंबरों का खुलासा क्यों नहीं किया। शीर्ष अदालत ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को राजनीतिक दलों द्वारा प्राप्त चुनावी बांड के यूनिक अल्फा-न्यूमेरिक नंबरों का खुलासा करना चाहिए था।

चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पांच-न्यायाधीशों की कॉन्स्टिट्यूशनल बेंच ने साथ ही ‘सीलबंद कवर’ को स्कैन और डिजिटाइज़ करने का निर्देश दिया है।

अदालत ने आदेश दिया है कि सील कवर में रखा गया डेटा चुनाव आयोग (Election Commission) को दिया जाए क्योंकि उनको इसे अपलोड करना है। कोर्ट ने साथ ही कहा कि बॉन्ड खरीदने और भुनाने की तारीख बतानी चाहिए थी।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट चुनावी बॉन्ड मामले (Electoral bonds Case) में अपने 11 मार्च के आदेश के ऑपरेटिव हिस्से में संशोधन की मांग करने वाली चुनाव आयोग (EC) की याचिका पर सुनवाई कर रहा है।

कोर्ट ने एसबीआई को यह काम शनिवार शाम 5 बजे तक पूरा करने का निर्देश दिया और काम पूरा होने के बाद ओरिजनल दस्तावेजों को वापस चुनाव आयोग को देने के लिए कहा है। इस मामले में अगली सुनवाई अब 18 मार्च को होगी।

इससे पहले 13 मार्च को एसबीआई ने शीर्ष अदालत को बताया था कि एक अप्रैल 2019 से इस साल 15 फरवरी के बीच राजनीतिक दलों ने कुल 22,217 चुनावी बॉण्ड खरीदे और 22,030 बॉण्ड भुनाए है।

कोर्ट में दायर एक अनुपालन हलफनामे में एसबीआई ने कहा था कि अदालत के निर्देश के अनुसार, उसने 12 मार्च को कामकाजी समय खत्म होने से पहले इलेक्शन कमीशन को चुनावी बॉण्ड की जानकारी उपलब्ध करा दी है।

First Published - March 15, 2024 | 11:45 AM IST

संबंधित पोस्ट