facebookmetapixel
ओवैसी की एआईएमआईएम ने 25 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कीमाइक्रो ड्रामा को गंभीरता से लेना क्यों है अहम; छोटे, तेज और ज्यादा आकर्षकविदेशी मुद्रा भंडार में इजाफा: मूल्यांकन लाभ से बढ़ेंगे भारत के रिजर्व26 लाख दीयों से जगमग हो उठी अयोध्या नगरी, दीपोत्सव का बना नया विश्व रिकॉर्डEditorial: शेयर बाजार में सपाट प्रदर्शन, घरेलू निवेशकों का उत्साह बरकरारधनतेरस पर लक्जरी कारों की बिक्री में बढ़ोतरी, GST कटौती और फेस्टिवल ऑफर से बाजार गुलजारइंडसइंड बैंक की प्रबंधन टीम पुनर्गठित करना प्राथमिकता, राजीव आनंद ने तीन साल की रूपरेखा रखी लिशियस के राजस्व में 16 प्रतिशत का इजाफा, 45 प्रतिशत कम हुआ घाटाफिर से यह विश्वास जगा है कि भारत की स्थिति अच्छी है: जयंत आचार्यUP में ‘होम स्टे’ का बढ़ता चलन: कारोबारी ही नहीं आम लोगों की भी कमाई का बन रहा साधन

ओवैसी की एआईएमआईएम ने 25 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की

पार्टी ने यह सूची अपने आधिकारिक ‘एक्स’ खाते पर साझा की। पार्टी ने पोस्ट में कहा कि उम्मीदवारों का चयन बिहार इकाई ने पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व से परामर्श के बाद किया है

Last Updated- October 19, 2025 | 10:19 PM IST

असदुद्दीन ओवैसी की ‘ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन’ (एआईएमआईएम) ने रविवार को बिहार विधान सभा चुनाव के लिए अपने 25 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की जिनमें दो गैर-मुस्लिम प्रत्याशी भी शामिल हैं। एआईएमआईएम को ‘इंडियन नैशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) गठबंधन में शामिल नहीं किया गया था। इस सूची में पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष एवं चुनावी राज्य में एकमात्र विधायक अख्तरुल इमान का नाम भी शामिल है। पार्टी ने यह सूची अपने आधिकारिक ‘एक्स’ खाते पर साझा की।

पार्टी की ओर से किए गए पोस्ट में कहा गया, ‘हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि एआईएमआईएम बिहार चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर रही है। उम्मीदवारों का चयन बिहार इकाई ने पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व से परामर्श के बाद किया है। इंशाअल्लाह, हम बिहार के सबसे कमजोर और उपेक्षित तबकों की आवाज बनेंगे।’

अख्तरुल इमान को अमौर सीट से दोबारा मैदान में उतारा गया है। इस सीट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) ने 2020 के चुनाव में दूसरे स्थान पर रहे सबा जफर की जगह राज्यसभा के पूर्व सदस्य सबीर अली को टिकट दिया है, जिन्हें 11 साल पहले पार्टी से निष्कासित किया गया था। पार्टी द्वारा घोषित अधिकांश सीट राज्य के सीमांचल क्षेत्र की हैं, जो बाढ़ प्रभावित इलाका है और जहां मुस्लिम आबादी अधिक है।

First Published - October 19, 2025 | 10:19 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट