facebookmetapixel
₹145 से ₹19,900 तक के टारगेट! ब्रोकरेज ने बताए 3 स्टॉक्स, टेक्निकल पैटर्न कर रहे हैं तेजी का इशाराStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी में तेजी, एशियाई बाजार हरे निशान पर; जापान पीएम इशिबा ने दिया इस्तीफाStocks To Watch Today: अदाणी पावर-भूटान डील, टाटा-महिंद्रा कारें हुईं सस्ती; जानें आज किन स्टॉक्स पर ध्यान देंसीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपील

Narendra Modi: रविवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी, ग्लोबल लीडर्स को भेजा गया निमंत्रण

बुधवार को नरेंद्र मोदी को एनडीए का नेता चुना गया, जिससे उनका तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया।

Last Updated- June 06, 2024 | 8:20 PM IST
PM Modi

नरेंद्र मोदी रविवार शाम को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की शपथ लेंगे। सूत्रों के हवाले से पहले कहा जा रहा था कि यह समारोह शनिवार को होगा। बुधवार को नरेंद्र मोदी को एनडीए का नेता चुना गया, जिससे उनका तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया। जवाहरलाल नेहरू के बाद वे भारत के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने वाले दूसरे भारतीय हैं।

NDTV में छपी खबर के मुताबिक, शपथ ग्रहण समारोह में कई दक्षिण एशियाई नेताओं को आमंत्रित किया गया है। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि वे इसमें शामिल होंगे। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ को भी निमंत्रण भेजा गया है।

2024 के लोकसभा चुनावों में, भाजपा की सीटों की संख्या 2019 में अपने पिछले भारी बहुमत 303 से घटकर 240 हो गई है। इसी तरह, एनडीए, जिसने पिछली बार 352 सीटें जीती थीं, भी घटकर 293 हो गई हैं, लेकिन बहुमत के 272 के आंकड़े से ऊपर है।

इसका मतलब यह है कि प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा सरकार बनाने के लिए अपने सहयोगियों पर निर्भर हैं, एक ऐसी स्थिति जिसका सामना उन्होंने 2014 के बाद से नहीं किया है। दो प्रमुख साझेदार चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी हैं, जिसने 16 सीटें हासिल की हैं, और नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड, जिसने 12 सीटें हासिल की हैं।

चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार, जो पहले कांग्रेस के साथ गठबंधन कर चुके हैं, ने कथित तौर पर अपने समर्थन के बदले में खास मांगें रखी हैं। कैबिनेट और कुछ मंत्रालयों में प्रतिनिधित्व मांगने के अलावा, दोनों दलों ने अतिरिक्त शर्तें रखी हैं।

टीडीपी लोकसभा अध्यक्ष का पद चाहती है, लेकिन ऐसा लगता है कि भाजपा इस पर सहमत नहीं होगी। वे इसके बजाय उपसभापति पद की पेशकश कर सकते हैं।

भाजपा के पास गृह, रक्षा, वित्त और विदेश जैसे प्रमुख मंत्रालय बरकरार रहने की संभावना है।

First Published - June 6, 2024 | 8:20 PM IST

संबंधित पोस्ट