Lok Sabha Elections 2024: चुनाव आयोग (Election Commission) ने लोकसभा चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शनिवार को बताया कि 19 अप्रैल से सात चरणों में चुनाव का आयोजन होगा और मतगणना 4 जून को की जाएगी।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि देश में 97 करोड़ वोटर्स हैं, जिनमें करीब 50 करोड़ पुरुष, 47 करोड़ से ज्यादा महिलाएं शामिल हैं।
देश में वोट डालने के लिए वोटर आईजी बहुत जरूरी डॉक्यूमेंट है। भारत सरकार 18 साल होने पर वोटर आईडी को जारी करती है। इसको पहचान और एड्रेस प्रूफ के तौर पर जारी किया जाता है।
यह भी पढ़ें: वोटर्स पर असर डालने के लिए सोशल मीडिया ‘इन्फ्लूएंसर’ का सहारा ले रही हैं राजनीतिक पार्टियां
जिन मतदाताओं के पास वोटर आईडी नहीं है तो इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
यह भी पढ़ें: चुनाव की तारीखों की घोषणा की पूर्व संध्या पर मोदी ने कहा, NDA पुराने रिकॉर्ड तोड़ देगा
जानें किन डॉक्यूमेंट के जरिए मतदाता अपना वोट डाल सकते हैं-
कैसे पता करें वोटर लिस्ट में अपना नाम?
वोटर लिस्ट में नाम पता करने के लिए मतादाता चुनाव आयोग की वेबसाइट https://eci.gov.in/ पर विजिट कर सकते हैं या फिर हेल्पलाइन नंबर 1950 पर भी कॉल कर सकते हैं।