facebookmetapixel
दावोस में ट्रंप ने ग्रीनलैंड अधिग्रहण की मांग दोहराई, बल प्रयोग से इनकार कियाटाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को MD और CEO नियुक्त किया; Q3 में लाभ 54% बढ़ाQ3 Results: जिंदल स्टेनलेस का लाभ 26.6% बढ़ा, जानें डॉ. रेड्डीज, एचपीसीएल समेत अन्य कंंपनियों का कैसा रहा रिजल्टEternal Q3 results: क्विक कॉमर्स की रफ्तार से मुनाफा 73% उछला, ब्लिंकइट ने पहली बार एबिटा लाभ कमायाएआई रेगुलेशन में जोखिम आधारित मॉडल अपनाएगा TRAI, कम जोखिम वाले उपयोग पर होगा स्व-विनियमनCAFE-3 नियमों में बड़ा बदलाव संभव: छोटी पेट्रोल कारों की विशेष छूट हटाने की तैयारी में BEE5 साल में सबसे कमजोर कमाई सत्र: सेंसेक्स कंपनियों की EPS ग्रोथ सुस्तIMF का अलर्ट: AI बना ग्लोबल ग्रोथ का नया इंजन, लेकिन ‘डॉट-कॉम’ जैसे बुलबुले का खतरा भीजिसकी कामना करें, सोच-समझकर करें: ‘नियम-आधारित व्यवस्था’ से परे की दुनियाटैक्स संधियों पर संदेह भारत की ग्रोथ स्टोरी को कमजोर कर सकता है

Vedanta को दूसरी तिमाही में झटका, शुद्ध लाभ 1,798 करोड़ रुपये पर सिमटा

वेदांत लिमिटेड, शुद्ध मुनाफा 58.69% घटा, असाधारण खर्च 2,067 करोड़, कुल आय 5.94% बढ़ी, दूसरी तिमाही कमजोर, एनसीएलटी सुनवाई 12 नवंबर।

Last Updated- November 01, 2025 | 8:29 AM IST
Vedanta
Representative Image

खनन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी वेदांता का शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 58.69 फीसदी घटकर 1,798 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने कहा कि दूसरी तिमाही में 2,067 करोड़ रुपये के असाधारण मद व्यय के कारण उसके शुद्ध लाभ में गिरावट आई है वित्त वर्ष 2026 की जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी की आय 5.94 फीसदी बढ़कर 39,868 करोड़ रुपये रही। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 1,160 करोड़ रुपये का प्रत्याशित लाभ हुआ था।

वेदांता के कार्यकारी निदेशक अरुण मिश्रा ने कहा, ‘वित्त वर्ष 2025-26 की पहली छमाही का प्रदर्शन वेदांता के जुझारूपन को दर्शाता है। हमने अनिश्चितताओं और प्रमुख जिंसों की कीमतों में गिरावट के बावजूद बेहतर प्रदर्शन किया है।’ मिश्रा ने आगे कहा कि मॉनसून के बाद मौसम की स्थिति बेहतर रहने से वित्त वर्ष 2026 की दूसरी छमाही में वेदांत का परिचालन अच्छा रहने की उम्मीद है।

कंपनी के पांच अलग-अलग फर्मों वेदांता एल्युमीनियम, वेदांता ऑयल ऐंड गैस, वेदांत पावर, वेदांता आयरन ऐंड स्टील और वेदांता में संभावित विभाजन पर कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी अजय गोयल ने कहा कि 12 नवंबर को राष्ट्रीय कंपनी विधि पंचाट (एनसीएलटी) के समक्ष होने वाली अगली सुनवाई निर्णायक होने की उम्मीद है। गोयल ने कहा कि कंपनी का ऋण और एबिटा अनुपात 1.37 गुना है जो पिछले साल के 1.49 गुना से बेहतर है। सितंबर तिमाही के अंत तक कंपनी पर शुद्ध कर्ज 62,063 करोड़ रुपये था। वेदांता समूह महत्त्वपूर्ण खनिजों, धातुओं, बिजली और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में सक्रिय है।

First Published - November 1, 2025 | 8:29 AM IST

संबंधित पोस्ट