facebookmetapixel
20% रिटर्न दे सकता है ये Power Stock! मोतीलाल ओसवाल ने कहा– वैल्यूएशन है अच्छा, BUY का मौकाराम मंदिर निर्माण का काम हुआ पूरा, 25 नवंबर को पीएम मोदी करेंगे ध्वज स्थापनाOnline seed booking: अच्छी गुणवत्ता वाले बीजों की सुधरेगी उपलब्धता, किसान ऑनलाइन बुक कर सकेंगे बीजबिहार के बाद अब 12 राज्यों में शुरू होगा एसआईआर, 51 करोड़ मतदाता होंगे शामिलडेट सिक्युरिटीज में रिटेल निवेशकों को मिल सकता है इंसेंटिव, सेबी का नया प्रस्तावIndian Oil Q2 Results: इंडियन ऑयल का मुनाफा कई गुना बढ़ा, Q2 में ₹13,288 करोड़ का नेट प्रॉफिटRAC टिकट क्या है? बिना डर करें रेल यात्रा, सीट की गारंटी तयQ2 नतीजों के बाद SBI Cards पर बंटी राय – कहीं ₹700 का खतरा, तो कहीं ₹1,100 तक की उम्मीदऑल टाइम हाई पर दिग्गज Tata Stock, ब्रोकरेज ने अपग्रेड की रेटिंग, कहा-खरीद लें; अभी 30% और चढ़ेगा51% उछला सोना, सिर्फ 6% बढ़े शेयर! ब्रोकरेज ने बताया अब कहां पैसा लगाने पर मिलेगा बेहतर रिटर्न

शहजादे ने राजाओं का किया अपमान, नवाबों पर चुप क्यों: PM मोदी

PM Modi ने कहा कि भाजपा लोगों की संपत्तियां बढ़ाने पर काम कर रही है, लेकिन राहुल गांधी और उनकी बहन दोनों यह घोषणा कर रहे हैं कि अगर वे सत्ता में आए तो देश का ‘एक्स-रे’ करेंगे।

Last Updated- April 29, 2024 | 11:55 AM IST
'Shehzada' insulted maharajas, silent on nawabs: PM Narendra Modi प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक में राहुल पर बोला हमला, तुष्टीकरण को बढ़ावा देने का आरोप
Representative Image

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भारत के राजाओं और महाराजाओं का अपमान करने, लेकिन तुष्टीकरण की राजनीति की खातिर नवाबों, निजामों, सुल्तानों और बादशाहों द्वारा किए गए अत्याचारों पर एक भी शब्द नहीं बोलने का आरोप लगाया। उन्होंने ‘विरासत कर’ मुद्दे पर भी कांग्रेस के खिलाफ हमला जारी रखा और कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर कर्नाटक में पार्टी की सरकार पर निशाना साधा।

कांग्रेस ने आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने के लिए पूर्व कांग्रेस प्रमुख के हर बयान को दुर्भावनापूर्ण तरीके से तोड़-मरोड़कर पेश करते हैं।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि मोदी ने सारी हदें पार कर दी हैं। मोदी की विदाई तय है तथा इसका एहसास उन्हें और अधिक हताश कर रहा है। गांधी परिवार समेत कांग्रेस नेतृत्व ने यह भी आरोप लगाया कि संघ परिवार आरक्षण का विरोधी रहा है और वह संविधान में बदलाव चाहता है।

दूसरी ओर तेलुगू देशम पार्टी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने नेल्लोर में कहा कि राजग नीत सरकार राज्य के गरीब मुस्लिमों को हज के लिए एक लाख रुपये की वित्तीय मदद देगी। राज्य में 13 मई को चुनाव होगा।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) ने दावा किया कि निर्वाचन आयोग ने उसके लोक सभा चुनाव के लिए जारी प्रचार गीत ‘जेल का जवाब वोट से देंगे’ को प्रतिबंधित कर दिया है। निर्वाचन अधिकारियों ने दिल्ली में कहा कि उन्होंने आप से अपने गीत में कुछ संशोधन करने के लिए कहा है, क्योंकि यह नियमों का उल्लंघन करता है। दिल्ली में 25 मई को मतदान होगा।

कर्नाटक में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे मोदी ने कहा कि भाजपा लोगों की संपत्तियां बढ़ाने पर काम कर रही है, लेकिन कांग्रेस का शहजादा (राहुल गांधी) और उनकी बहन (प्रियंका गांधी वाड्रा) दोनों यह घोषणा कर रहे हैं कि अगर वे सत्ता में आए तो देश का ‘एक्स-रे’ करेंगे।

प्रधानमंत्री ने पूछा, ‘वे आपकी संपत्ति, बैंक लॉकर, जमीन, वाहनों, ‘स्त्रीधन’ और महिलाओं के आभूषण, सोने, मंगलसूत्र का ‘एक्स-रे’ करेंगे। ये लोग हर घर पर छापा मारेंगे और आपकी संपत्ति पर कब्जा करेंगे। कब्जा करने के बाद वे इसे पुन: वितरित करने की बात कर रहे हैं, वे उसे अपने प्रिय वोट बैंक को देना चाहते हैं। क्या आप इस लूट को होने देंगे?’

मोदी ने कहा, ‘मैं कांग्रेस को आगाह करना चाहता हूं। इस इरादे को छोड़ दीजिए। जब तक मोदी जिंदा है, मैं इसे होने नहीं दूंगा। कर्नाटक के बेलगावी में जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस ने तुष्टीकरण और वोट बैंक को ध्यान में रखते हुए हमारा इतिहास और स्वतंत्रता संघर्ष लिखा, बल्कि आज भी कांग्रेस के ‘शहजादे’ उस पाप को आगे बढ़ा रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक अन्य रैली में दावा किया कि यदि ‘इंडिया’ गठबंधन सत्ता में आया तो उसके सहयोगी दलों के नेताओं को एक फॉर्मूले के तहत एक-एक साल के लिए प्रधानमंत्री पद मिलेगा।

उन्होंने कहा, ‘ऐसी व्यवस्था से देश के हित की उम्मीद नहीं की जा सकती। अगर देश को किसी के हाथ में देना है तो हम देने से पहले सोचेंगे या नहीं? क्या आप देश को किसी के भी हाथों में दे देंगे? हम यह देखेंगे कि वह व्यक्ति देश को संभालने में सक्षम है या नहीं।’

कर्नाटक के सिरसी में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जिन लोगों ने अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण ठुकरा दिया, उन्हें मौजूदा लोक सभा चुनाव में जनता खारिज कर देगी।

वह स्पष्ट रूप से इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होने के लिए कांग्रेस पार्टी का जिक्र कर रहे थे। मोदी ने कहा कि राम मंदिर निर्माण पर फैसला देश की आजादी के अगले दिन ही ले लिया जाना चाहिए था।

(साथ में एजेंसियां

First Published - April 29, 2024 | 11:55 AM IST

संबंधित पोस्ट