facebookmetapixel
Stock Market Holiday: गुरु नानक जयंती के मौके पर NSE-BSE में आज नहीं होगी ट्रेडिंग; देखें अगली छुट्टी कब हैPaytm Q2 Results: दूसरी तिमाही में ₹21 करोड़ का मुनाफा, राजस्व में 24% की उछालबिहार विधानसभा चुनाव का असर: श्रमिकों की कमी से ठिठका उद्योग-जगत का पहियाडीएलएफ की बिक्री में उछाल, लेकिन नई लॉंचिंग से ही कायम रह पाएगी रफ्तारसुप्रीम कोर्ट ने कहा– AGR मामले का आदेश सिर्फ वोडाफोन आइडिया पर ही होगा लागूSBI का मुनाफा 10% बढ़कर ₹20,160 करोड़, येस बैंक में हिस्सेदारी बिक्री से हुआ फायदाEditorial: इन्वेंटरी आधारित ईकॉमर्स में एफडीआई को मिले इजाजतकिसकी नैया पार लगाएंगे मल्लाह! राजग और महागठबंधन दोनों धड़े कर रहे हर मुमकिन कोशिशविचारों से उद्योग तक: रिसर्च लैब्स कैसे दे सकती हैं भारत की ‘ग्रीन फ्रंटियर’ को गतिअसंगठित उपक्रमों का जाल: औपचारिक नौकरियों की बढ़ोतरी में क्या है रुकावट?

PM मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- EVM पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला ‘इंडी’ के लिए करारा तमाचा

मोदी ने बिहार के अररिया में चुनावी सभा में कहा, ‘राजद-कांग्रेस और ‘इंडी’ गठबंधन को न देश के संविधान और न ही लोकतंत्र की परवाह है।'

Last Updated- April 26, 2024 | 11:05 PM IST
PM Modi targeted the opposition, said- decision on EVM is a big slap for 'Indi' PM मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- EVM पर फैसला ‘इंडी’ के लिए करारा तमाचा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतपत्रों से चुनाव कराने की मांग को उच्चतम न्यायालय द्वारा खारिज कर दिए जाने का जिक्र करते हुए शुक्रवार को कहा कि यह कांग्रेस नीत गठबंधन ‘इंडी’ के लिए करारा तमाचा है।

मोदी ने बिहार के अररिया में चुनावी सभा में कहा, ‘राजद-कांग्रेस और ‘इंडी’ गठबंधन को न देश के संविधान और न ही लोकतंत्र की परवाह है। ये वे लोग हैं, जिन्होंने 10 साल तक मतपत्रों के बहाने गरीबों का अधिकार छीना। बिहार के लोग साक्षी हैं कैसे राजद-कांग्रेस के शासन के दौरान चुनाव में बूथ और मतपत्र लूट लिए जाते थे। इतना ही नहीं, गरीबों को वोट डालने के लिए घर से बाहर भी निकलने नहीं दिया जाता था। देश के गरीबों और ईमानदार मतदाताओं को जब ईवीएम की ताकत मिली तो यह उन लोगों को बर्दाश्त नहीं हो रहा था, जो चुनाव के दिन वोट लूटने का खेल खेलते थे।’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘उसके हर नेता ने ईवीएम को लेकर जनता के मन में संदेह पैदा करने का पाप किया है। लेकिन, आज उच्चतम न्यायालय ने मत पेटियों को लूटने वालों और इसका इरादा रखने वालों को बड़ा झटका दिया है। उनके सारे सपने चूर-चूर हो गए हैं। आज उच्चतम न्यायालय ने साफ-साफ कह दिया है यह मतपत्र वाला पुराना दौर वापस नहीं आएगा।’

दूसरी ओर, पश्चिम बंगाल के मालदा में चुनावी रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने तृणमूल कांग्रेस की सरकार पर करारा हमला बोला। मोदी ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश के बाद पश्चिम बंगाल में लगभग 26,000 नौकरियां रद्द होने के मामले में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की आलोचना की और कहा कि राज्य के युवाओं को पार्टी की ‘कट और कमीशन’ की संस्कृति के कारण नुकसान उठाना पड़ा है।

First Published - April 26, 2024 | 11:04 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट