facebookmetapixel
CBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाईUrban Company IPO: ₹1,900 करोड़ जुटाने के लिए खुला आईपीओ, लंबी अवधि के लिए निवेशक करें सब्सक्रिप्शनबर्नस्टीन ने स्टॉक पोर्टफोलियो में किया बड़ा फेरबदल: HDFC Bank समेत 5 नए जोड़े, 6 बड़े स्टॉक बाहरनिर्यातकों से लेकर बॉन्ड ट्रेडर्स तक: RBI पर हस्तक्षेप करने का बढ़ता दबावJP Associates के लिए $2 अरब की बोली Vedanta के लिए ‘क्रेडिट निगेटिव’Airtel से लेकर HDFC Bank तक मोतीलाल ओसवाल ने चुने ये 10 तगड़े स्टॉक्स, 24% तक मिल सकता है रिटर्नबाबा रामदेव की FMCG कंपनी दे रही है 2 फ्री शेयर! रिकॉर्ड डेट और पूरी डिटेल यहां देखेंभारत-अमेरिका फिर से व्यापार वार्ता शुरू करने को तैयार, मोदी और ट्रंप की बातचीत जल्दGold-Silver Price Today: रिकॉर्ड हाई के बाद सोने के दाम में गिरावट, चांदी चमकी; जानें आज के ताजा भाव

Lok Sabha Elections: 300 के लाले पड़े इस बार, क्या फिर से बनेगी मोदी सरकार?

दूसरी तरफ कांग्रेस (Congress) को 97 सीटें मिलती हुई दिख रही है। इसके अलावा सपा के खाते में 37 सीटें जा रही है और तृणमूल कांग्रेस (TMC) 31 सीटों पर जीत रही है।

Last Updated- June 04, 2024 | 1:58 PM IST
Lok Sabha Elections

Lok Sabha Elections: केंद्र की मोदी सरकार का देश की सत्ता में फिर से आने का रास्ता मुश्किल होता हुआ दिख रहा है। शुरूआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 242 जबकि एनडीए (NDA) को 289 सीटें मिलती हुई दिख रही है।

एनडीए में सबसे बड़ा हिस्सा तेलुगु देशम (TDP) पार्टी का बनकर उभर रहा हैं जो आंध्र प्रदेश में 16 सीटों पर बढ़त बनाये हुए हैं। इसके बाद नितीश कुमार के नेतृत्व वाली जनता दल सेक्युलर पार्टी (JDU) है जो अभी 15 सीटों पर आगे चल रही हैं। वहीं, एनडीए गठबंधन में शामिल शिव सेना (SHS) 6 सीटों पर बढ़त बनाये हुए हैं।

इन तीनों पार्टियों की सीटों की संख्या को फिलहाल जोड़ लिया जाए तो यह आंकड़ा 37 का बनता हैं जबकि भाजपा (BJP) अपने दम पर अब तक 242 सीटें जीत रही हैं।

इन सभी नंबरों को जोड़ लिया जाए तो यह आंकड़ा 279 का बनता है, जो बहुमत के आंकड़े 272 से ज्यादा हैं। इसके अलावा बीजेपी के पास छोटी और क्षेत्रीय पार्टियों का भी समर्थन हैं जिनके पास लगभग 10 सीटें आ रही हैं।

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: दिल्ली में बीजेपी कार्यालय पर सन्नाटा, रुझानों से समर्थकों में भारी निराशा

कुल मिलाकर यह आंकड़ा 289 तक जाता हुआ दिख रहा है। हालांकि, टीडीपी या जेडीयू में से कोई पार्टी अपना समर्थन वापस ले लेती है तो बीजेपी के लिए सत्ता में आना या बने रहना बहुत मुश्किल होने वाला है।

INDI गठबंधन भी मजबूत स्थिति में

दूसरी तरफ कांग्रेस (Congress) को 97 सीटें मिलती हुई दिख रही है। इसके अलावा सपा के खाते में 37 सीटें जा रही है और तृणमूल कांग्रेस (TMC) 31 सीटों पर जीत रही है। तमिलनाडु से डीएमके (DMK) भी 21 सीटों पर बढ़त बनाये हुए हैं।

इसके अलावा शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) – एसएचएसयूबीटी महाराष्ट्र में 10 लोक सभा सीटों पर आगे चल रही है जबकि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी – शरदचंद्र पवार – एनसीपीएसपी 8 सीटों पर आगे हैं।

यह आंकड़ा कुल मिलाकर 204 का बन रहा है। इसके अलावा इंडि गठबंधन में और पार्टियां भी शामिल हैं जिन्हें मिलाकर यह आंकड़ा 228 तक जा रहा हैं। अगर ऐसे में टीडीपी और जेडीयू एनडीए का साथ छोड़ कर विपक्षी गठबंधन के साथ चले जाते हैं तो उनका सरकार बनाने का रास्ता बन सकता हैं। अब, यह तो समय ही बताएगा देश में किसकी सरकार बनेगी और किसकी नहीं।

First Published - June 4, 2024 | 1:45 PM IST

संबंधित पोस्ट